General Studies Part - 27

प्रश्‍न1) समान वर्षा वाले स्‍थानों को मिलाने वाली काल्‍पनिक रेखाओं को क्‍या कहते है?
  • (a) आइसोक्रोन
  • (b) आइसोहाइट
  • (c) साइसोसीसमल
  • (d) आइसोनेफ
प्रश्‍न2) तवांग बौद्ध मठ भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) सिक्किम
  • (b) अरूणांचल प्रदेश
  • (c) हिमांचल प्रदेश
  • (d) बिहार
प्रश्‍न3) निम्‍नलिखित में से कौन सा बंदरगाह नदी मुख पर स्थित है?
  • (a) कांडला
  • (b) मुंबई
  • (c) पारादीप
  • (d) कोचीन
प्रश्‍न4) पीने के पानी में आर्सेनिक विष के कारण क्‍या होता है-
  • (a) कैराटोसिस
  • (b) अतिसार
  • (c) टायफाइड
  • (d) निमोनिया
प्रश्‍न5) यंग बंगला आंदोलन किसके द्वारा आरंभ किया गया था?
  • (a) सी आर दास
  • (b) हेनरी डिरोजियो
  • (c) एम एन राय
  • (d) अरविंद घोष
प्रश्‍न6) आर्य समाज की स्‍थापना कहां पर हुयी थी?
  • (a) हरिद्वार
  • (b) बम्‍बई
  • (c) लाहौर
  • (d) पठानकोट
प्रश्‍न7) स्‍वतंत्रता के पश्‍चात भारत सरकार के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?
  • (a) डा० एस राधाकृष्‍णन
  • (b) सरदार पटेल
  • (c) लाल बहादुर शास्‍त्री
  • (d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्‍न8) निम्‍नलिखित आयोगों में से किसने ग्रामीण विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना का सुझाव दिया था?
  • (a) राधाकृष्‍णन आयोग ने
  • (b) मुदालियर आयोग ने
  • (c) कोठारी आयोग ने
  • (d) हण्‍टर आयोग ने
प्रश्‍न9) राष्‍ट्रीय साक्षरता मिशन प्रारंभ किया गया-
  • (a) 1950 से
  • (b) 1956 से
  • (c) 1975 से
  • (d) 1988 से
प्रश्‍न10) मालवा पठार की सबसे ऊंची चोटी का नाम क्‍या है?
  • (a) सिद्धबाबा
  • (b) रालामण्‍डल
  • (c) सिगार
  • (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्‍न11) किस सिख गुरू ने खालशा पंथ प्रारंभ किया?
  • (a) गुरु अर्जुन देव
  • (b) गुरु अंगद
  • (c) गुरु गोविन्‍द सिंह
  • (d) गुरु तेगबहादुर
प्रश्‍न12) हिन्‍दू विधवा पुनर्विवाह कानून किस वर्ष पारित किया गया था?
  • (a) 1853
  • (b) 1855
  • (c) 1856
  • (d) 1863
प्रश्‍न13) 1947 का भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम निम्‍नलिखित में से किस पर आधारित था?
  • (a) सी आर फार्मूला
  • (b) वेवल योजना
  • (c) माउन्‍टबेटन योजना
  • (d) अगस्‍त प्रस्‍ताव
प्रश्‍न13) 1947 का भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम निम्‍नलिखित में से किस पर आधारित था?
  • (a) सी आर फार्मूला
  • (b) वेवल योजना
  • (c) माउन्‍टबेटन योजना
  • (d) अगस्‍त प्रस्‍ताव
प्रश्‍न14) कलिंग कप निम्‍नलिखित में से किस खेल से सम्‍बन्धित है?
  • (a) हॉकी
  • (b) स्‍नूकर
  • (c) फुटबाल
  • (d) तैराकी
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित किसके शासनकाल में मुगलों और मराठों के बीच द्वनद्व प्रारंभ हुवा?
  • (a) अकबर
  • (b) जहांगीर
  • (c) शाहजहां
  • (d) औरंगजेब
Answers of the above questions
1
B
6
B
11
C
2
B
7
D
12
C
3
D
8
A
13
C
4
A
9
D
14
C
5
B
10
C
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top