General Studies Part - 25

प्रश्‍न1) अश्‍वमेघ यज्ञ के समय श्रीराम ने किसकी स्‍वर्ण प्रतिमा का निर्माण करवाया?
  • (a) दशरथ
  • (b) सीता
  • (c) हनुमान
  • (d) लक्ष्‍मण
प्रश्‍न2) जहांगीर अपने समय में सबसे अच्‍छा चित्रकार मानता था-
  • (a) उस्‍ताद मंसूर को
  • (b) अबुल फजल को
  • (c) अबुल हसन को
  • (d) वसावन को
प्रश्‍न3) अकबर की चित्रशाला में कुल कितने गुजराती चित्रकार थे?
  • (a) सात
  • (b) आठ
  • (c) छ:
  • (d) चार
प्रश्‍न4) भीमबेटका नामक पहाड़ी में कितनी गुफाएं प्राप्‍त हुई?
  • (a) 30
  • (b) 600
  • (c) 285
  • (d) 135
प्रश्‍न5) निम्‍नलिखित में से किसने इंडियन इकोनोमी : गांधीयन ब्‍लू प्रिंट नामक पुस्‍तक लिखी है?
  • (a) विनोबा भावे
  • (b) मोरारजी देसाई
  • (c) जय प्रकाश नारायण
  • (d) चरण सिंह
प्रश्‍न6) भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 45 का संबंध है-
  • (a) माध्‍यमिक शिक्षा से
  • (b) उच्‍च शिक्षा से
  • (c) पूर्व माध्‍यमिक शिक्षा से
  • (d) प्राथमिक शिक्षा से
प्रश्‍न7) महात्‍मा गांधी द्वारा स्‍थापित शिक्षा संस्‍थान का नाम क्‍या है?
  • (a) शांति निकेतन
  • (b) काशी विद्यापीठ
  • (c) गुजरात विद्यापीठ
  • (d) गुरुकुल विद्यापीठ
प्रश्‍न8) दर्शन शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
  • (a) प्‍लेटो
  • (b) पाइथागोरस
  • (c) टॉलमी
  • (d) अरस्‍तु
प्रश्‍न9) जूलियस सीजर की हत्‍या कब हुई थी?
  • (a) 40 ई० पू०
  • (b) 40 ई०
  • (c) 44 ई० पू०
  • (d) 45 पू०
प्रश्‍न10) किस राजवंश के शासक माता के नाम पर अपना नामकरण करते थे?
  • (a) मौर्य
  • (b) शुंग
  • (c) एरण
  • (d) सातवाहन
प्रश्‍न11) मुगलकाल में सर्वाधिक उर्वरक भूमि कौन सी थी?
  • (a) पोलज
  • (b) चचर
  • (c) परौती
  • (d) बंजर
प्रश्‍न12) मनसबदारी प्रणाली में सबसे छोटी इकाई क्‍या थी?
  • (a) 10
  • (b) 100
  • (c) 1000
  • (d) 33
प्रश्‍न13) फ्रांसिस बर्नियर किस मुगल शासक के काल में यात्रा पर भारत आया था?
  • (a) अकबर
  • (b) जहांगीर
  • (c) शाहजहां
  • (d) औरंगजेब
प्रश्‍न14) मौर्यों के शासनकाल में सिक्‍के ढ़ालने के लिये निम्‍नलिखित में से किन पदार्थों का उपयोग होता था?
  • (a) स्‍वर्ण व चांदी
  • (b) चांदी व ताम्र
  • (c) ताम्र व कांसा
  • (d) स्‍वर्ण व ताम्र
प्रश्‍न15) ’16 यार्ड हिट शब्‍द किस खेल से सम्‍बंधित है?
  • (a) बैडमिन्‍टन
  • (b) बेसबाल
  • (c) पोलो
  • (d) हॉकी
Answers of the above questions
1
B
6
D
11
A
2
C
7
C
12
A
3
C
8
B
13
D
4
B
9
C
14
B
5
D
10
D
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top