General Studies Part - 21
प्रश्न–1) ब्रह्मगुप्त ने ‘कुट्टक’ और ‘कुट्टाकग्निता’ शब्द का प्रयोग किसके लिये किया था?
(a) अंकगणित
(b) ज्यामिति
(c) बीजगणित
(d) त्रिकोणमिति
प्रश्न–2) प्रसिद्ध चित्रकार मीर सैयद अली चित्रकारी हेतु किस मुगल शासक के सहयोगी थे?
(a) बाबर
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) हुमायूं
प्रश्न–3) विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में हिन्दी भाषा को बोलने वालों का कौन सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पहला
प्रश्न–4) निम्न में से किस एक की संसतुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) स्वर्ण सिंह समिति
(c) आयंगर समिति
(d) ठक्कर आयोग
प्रश्न–5) निम्न में से किस पर्वतीय स्थान की ऊंचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) दार्जिलिंग
(b) ऊटी
(c) शिमला
(d) डलहौजी
प्रश्न–6) निम्न में से कौन सा स्थान स्टील निर्माण से संबंधित नहीं है?
(a) जमशेदपुर, झारखंड
(b) बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
(c) झरिया, झारखंड
(d) दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल
प्रश्न–7) “Daughter of the East” नामक प्रसिद्ध पुस्तक की लेखिका कौन है?
(a) बेनजीर भुट्टो
(b) अनिता देसाई
(c) अरुंधती राय
(d) मेधा पाटकर
प्रश्न–8) भारत में सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज कहां खुला था?
(a) लखनऊ
(b) मद्रास
(c) वाराणसी
(d) कलकत्ता
प्रश्न–9) “Glacier Express” किस देश की प्रसिद्ध रेलगाड़ी है?
(a) अमेरिका
(b) नॉर्वे
(c) भारत
(d) स्विट्जरलैंड
प्रश्न–10) नेपाल के राष्ट्रगान के रचयिता कौन है?
(a) सुरेन्द्र मोहन
(b) शांता सिन्हा
(c) पी० के० रॉय
(d) जोहरा सहगल
प्रश्न–11) मानसिक ‘विक्षिप्ति’ भारतीय दंड संहिता के किस धारा में सन्निहित है?
(a) धारा 88
(b) धारा 83
(c) धारा 84
(d) धारा 86
प्रश्न–12) ‘आदमी का लालच अपराध का प्रभावी कारण है’ यह किसका कथन है?
(a) महात्मा गांधी
(b) अरस्तू
(c) प्लेटो
(d) इमाइल दुर्खीम
प्रश्न–13) इनमें से कौन सा मुगल सम्राट अनपढ़ था?
(a) शाहजहां
(b) औरंगजेब
(c) बहादुरशाह जफर
(d) अकबर
प्रश्न–14) थॉमस रो मुगल सम्राट जहांगीर से किस किले में मिला था?
(a) इलाहाबाद
(b) झांसी
(c) अजमेर
(d) आगरा
प्रश्न–15) इनमें से किसने भूमि मापांकन की व्यवस्था प्रारंभ की?
(a) शेरशाह
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बहादुरशाह
Answers of the above questions
1 | C | 6 | C | 11 | C |
2 | D | 7 | A | 12 | C |
3 | B | 8 | D | 13 | D |
4 | B | 9 | D | 14 | C |
5 | B | 10 | C | 15 | A |