General Studies Part - 21

प्रश्‍न1) ब्रह्मगुप्‍त ने कुट्टक और कुट्टाकग्निता शब्‍द का प्रयोग किसके लिये किया था?
  • (a) अंकगणित
  • (b) ज्‍यामिति
  • (c) बीजगणित
  • (d) त्रिकोणमिति
प्रश्‍न2) प्रसिद्ध चित्रकार मीर सैयद अली चित्रकारी हेतु किस मुगल शासक के सहयोगी थे?
  • (a) बाबर
  • (b) जहांगीर
  • (c) अकबर
  • (d) हुमायूं
प्रश्‍न3) विश्‍व में बोली जाने वाली भाषाओं में हिन्‍दी भाषा को बोलने वालों का कौन सा स्‍थान है?
  • (a) दूसरा
  • (b) तीसरा
  • (c) चौथा
  • (d) पहला
प्रश्‍न4) निम्‍न में से किस एक की संसतुति के आधार पर मूल कर्तव्‍यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
  • (a) बलवंत राय मेहता समिति
  • (b) स्‍वर्ण सिंह समिति
  • (c) आयंगर समिति
  • (d) ठक्‍कर आयोग
प्रश्‍न5) निम्‍न में से किस पर्वतीय स्‍थान की ऊंचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
  • (a) दार्जिलिंग
  • (b) ऊटी
  • (c) शिमला
  • (d) डलहौजी
प्रश्‍न6) निम्‍न‍ में से कौन सा स्‍थान स्‍टील निर्माण से संबंधित नहीं है?
  • (a) जमशेदपुर, झारखंड
  • (b) बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
  • (c) झरिया, झारखंड
  • (d) दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल
प्रश्‍न7) “Daughter of the East” नामक प्रसिद्ध पुस्‍तक की लेखिका कौन है?
  • (a) बेनजीर भुट्टो
  • (b) अनिता देसाई
  • (c) अरुंधती राय
  • (d) मेधा पाटकर
प्रश्‍न8) भारत में सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज कहां खुला था?
  • (a) लखनऊ
  • (b) मद्रास
  • (c) वाराणसी
  • (d) कलकत्‍ता
प्रश्‍न9) “Glacier Express” किस देश की प्रसिद्ध रेलगाड़ी है?
  • (a) अमेरिका
  • (b) नॉर्वे
  • (c) भारत
  • (d) स्विट्जरलैंड
प्रश्‍न10) नेपाल के राष्‍ट्रगान के रचयिता कौन है?
  • (a) सुरेन्‍द्र मोहन
  • (b) शांता सिन्‍हा
  • (c) पी० के० रॉय
  • (d) जोहरा सहगल
प्रश्‍न11) मानसिक विक्षिप्ति भारतीय दंड संहिता के किस धारा में सन्निहित है?
  • (a) धारा 88
  • (b) धारा 83
  • (c) धारा 84
  • (d) धारा 86
प्रश्‍न12) आदमी का लालच अपराध का प्रभावी कारण है यह किसका कथन है?
  • (a) महात्‍मा गांधी
  • (b) अरस्‍तू
  • (c) प्‍लेटो
  • (d) इमाइल दुर्खीम
प्रश्‍न13) इनमें से कौन सा मुगल सम्राट अनपढ़ था?
  • (a) शाहजहां
  • (b) औरंगजेब
  • (c) बहादुरशाह जफर
  • (d) अकबर
प्रश्‍न14) थॉमस रो मुगल सम्राट जहांगीर से किस किले में मिला था?
  • (a) इलाहाबाद
  • (b) झांसी
  • (c) अजमेर
  • (d) आगरा
प्रश्‍न15) इनमें से किसने भूमि मापांकन की व्‍यवस्‍था प्रारंभ की?
  • (a) शेरशाह
  • (b) जहांगीर
  • (c) अकबर
  • (d) बहादुरशाह
Answers of the above questions
1
C
6
C
11
C
2
D
7
A
12
C
3
B
8
D
13
D
4
B
9
D
14
C
5
B
10
C
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top