प्रश्‍न-1) कौटिल्‍य का विलोम शब्‍द है?
(a) आर्तव
(b) मार्दव
(c) आर्जव
(d) मृदुलता

(c) आर्जव

प्रश्‍न-2) रामवृक्ष बेनीपुरी की रचना माटी की मूरतें किस साहित्यिक विधा से संबंधित है?
(a) उपन्‍यास
(b) रेखाचित्र
(c) नाटक
(d) यात्रावृत्‍तांत

(b) रेखाचित्र

प्रश्‍न-3) निम्‍नलिखित में से कौन सी बोली पूर्वी हिंदी के अन्‍तर्गत नहीं आती है?
(a) बघेली
(b) छत्‍तीसगढ़ी
(c) मगही
(d) अवधी

(c) मगही

प्रश्‍न-4) मुगल बादशाह शाहजहां ने किस कवि को महाकविराय की पदवी दी ?
(a) कादिर
(b) बनारसीदास
(c) सुंदर
(d) सेनापति

(c) सुंदर

प्रश्‍न-5) जयचंद्रप्रकाश नामक महाकाव्‍य के लेखक हैं?
(a) भगवान सिंह
(b) चंदबरदाई
(c) भट्ट केदार
(d) बलदेवचंद्र

(c) भट्ट केदार

प्रश्‍न-6) मैथिलीशरण गुप्‍त का संबंध आधुनिक काल के किस युग से है?
(a) द्विवेदी युग
(b) छायावादी युग
(c) शुक्‍ल युग
(d) छायावादोत्‍तर युग

(a) द्विवेदी युग

प्रश्‍न-7) ठिठुरता हुआ गणतंत्र इस व्‍यंग संग्रह के व्‍यंगकार है?
(a) भवानीप्रसाद मिश्र
(b) धर्मवीर भारती
(c) हरिशंकर परसाई
(d) मैथिलीशरण गुप्‍त

(c) हरिशंकर परसाई

प्रश्‍न-8) पल्‍लव किसकी रचना है?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) महादेवी वर्मा
(c) हरिवंशराय बच्‍चन
(d) रामधारी सिंह दिनकर

(a) सुमित्रानंदन पंत

प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से भवानी प्रसाद मिश्र की रचना कौन सी है?
(a) पथिक
(b) मेरा घर
(c) युगवाणी
(d) सतपुड़ा के जंगल

(d) सतपुड़ा के जंगल

प्रश्‍न-10) सर्वनाम वाले वाक्‍यों में लिंग का पता किससे चलता है?
(a) क्रिया
(b) कर्म
(c) कर्ता
(d) वचन

(a) क्रिया

प्रश्‍न-11) किसी के द्वारा कहे गये वचन को ज्‍यों का त्‍यों लिखने के लिये किस चिन्‍ह का प्रयोग किया जाता है?
(a) योजक
(b) उद्धरण
(c) अल्‍प विराम
(d) अर्ध विराम

(b) जंगल का दर्द

प्रश्‍न-12) निम्‍न में से कौन सा शब्‍द स्‍त्रीलिंग है?
(a) सौभाग्‍य
(b) सुन्‍दरता
(c) काव्‍य
(d) चन्‍द्र

(b) उद्धरण

प्रश्‍न-13) किस शब्‍द का प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?
(a) गाय
(b) दर्शन
(c) बहन
(d) लता

(b) सुन्‍दरता

प्रश्‍न-14) सोरठा के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13

(b) दर्शन

प्रश्‍न-15) रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार मिला?
(a) कुरूक्षेत्र
(b) उर्वशी
(c) संस्‍कृति के चार अध्‍याय
(d) रश्मिरथी

(c) 12

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top