General Studies Part - 20

प्रश्‍न1) सिराज-उद-दौलाह ने किस शहर का नाम अलिनगर में परिवर्तित किया था?
  • (a) कलकत्‍ता
  • (b) आगरा
  • (c) फिरोजपुर
  • (d) फतेहपुर
प्रश्‍न2) राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 2 किस जल प्रणाली पर है?
  • (a) पश्चिमीय तटीय नहर
  • (b) ब्रह्मपुत्र नदी
  • (c) गंगा-भागीरथी-हुगली नदी
  • (d) सुंदरबंस जलमार्ग
प्रश्‍न3) भारत में हाथी परियोजना कब शुरु हुई थी?
  • (a) 1990
  • (b) 1992
  • (c) 1994
  • (d) 1996
प्रश्‍न4) लेजर का आविष्‍कार किसने किया था?
  • (a) ए. एच. टेलर
  • (b) टी. एच. मैमन
  • (c) ली दे फारेस्‍ट
  • (d) थॉमस एडिसन
प्रश्‍न5) नटाल इंडयन कांग्रेस के संस्‍थापक निम्‍नलिखित में से कौन थे?
  • (a) राजा राम मोहन राय
  • (b) मोतीलाल नेहरू
  • (c) महात्‍मा गांधी
  • (d) बाल गंगाधर तिलक
प्रश्‍न6) …………… बताता है कि गर्म पानी ठंडे पानी की अपेक्षा तेजी से जमता है।
  • (a) पेम्‍बा प्रभाव
  • (b) बिग बैंग थ्‍योरी
  • (c) सूर्य केंद्रीय सिद्धांत
  • (d) ऑक्‍सीजन सिद्धांत
प्रश्‍न7) भारत का पहला वित्‍त आयोग किस वर्ष में स्‍थापित किया गया था?
  • (a) 1951
  • (b) 1965
  • (c) 1948
  • (d) 1956
प्रश्‍न8) एशियाई खेलों में किस वर्ष में पहली बार शुभंकर का इस्‍तेमाल किया गया था?
  • (a) 1966
  • (b) 1958
  • (c) 1982
  • (d) 1998
प्रश्‍न9) जब एक सेब काटा जाता है, तो किस एंजाइम की उपस्थिति के कारण इसका रंग बदल जाता है?
  • (a) पाइरूवेट काइनेज
  • (b) नाइट्रेट रिडक्‍टेज
  • (c) कार्बोनिक एनहाइड्रेज
  • (d) पॉलीफेनोल ऑक्‍सीडेज
प्रश्‍न10) वत्‍स साम्राज्‍य की राजधानी निम्‍नलिखित में से कौन थी?
  • (a) उज्‍जयिनी
  • (b) पाटलिपुत्र
  • (c) कौशाम्‍बी
  • (d) अयोध्‍या
प्रश्‍न11) स्‍वयंभूनाथ स्‍तूप कहां पर स्थित है?
  • (a) कोलंबो
  • (b) काठमांडू
  • (c) लेह
  • (d) गंगटोक
प्रश्‍न12) 1975 के पहले विश्‍व कप में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान कौन थे?
  • (a) मंसूर अली खान पटौदी
  • (b) जी.आर. विश्‍वनाथ
  • (c) बिशन सिंह बेदी
  • (d) एस. वेंकटराघवन
प्रश्‍न13) हड़प्‍पा सभ्‍यता के पुरातात्विक स्‍थलों के संदर्भ में, निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म गलत है?
    • (a) लोथल – गुजरात
    • (b) राखीगढ़ी – पंजाब
    • (c) आलमगीरपुर – उत्‍तर प्रदेश
    • (d) कालीबंगा – राजस्‍थान
प्रश्‍न14) निम्‍नलिखित में से कौन युगांतर पार्टी के संस्‍थापकों में से एक थे?
  • (a) रासबिहारी बोस
  • (b) विपिनचंद्र पाल
  • (c) अरबिन्‍दो घोष
  • (d) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित में से कौन अवंती साम्राज्‍य की राजधानी थी?
  • (a) पाटलिपुत्र
  • (b) कौशांबी
  • (c) अयोध्‍या
  • (d) उज्‍जयिनी
Answers of the above questions
1
A
6
A
11
B
2
B
7
A
12
D
3
B
8
C
13
B
4
B
9
D
14
C
5
C
10
C
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top