General Studies Part - 19

प्रश्‍न1) किस देश में फासीवाद का राजनीतिक सिद्धांत शुरु हुआ?
  • (a) जापान
  • (b) रूस
  • (c) इटली
  • (d) चीन
प्रश्‍न2) लक्षद्वीप का उच्‍च न्‍यायालय भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) तमिलनाडु
  • (b) केरल
  • (c) आंध्र प्रदेश
  • (d) कर्नाटक
प्रश्‍न3) हिम गोल्‍ड कप किस खेल से संबंधित है?
  • (a) क्रिकेट
  • (b) मुक्‍केबाजी
  • (c) हॉकी
  • (d) वॉलीबॉल
प्रश्‍न4) निम्‍नलिखित में से किसने 1944 में गांधी योजना दी थी?
  • (a) डी.डी. धर
  • (b) एस.एन. अग्रवाल
  • (c) एम.एन. रॉय
  • (d) जे.पी. नारायण
प्रश्‍न5) भारत के किस गवर्नर जनरल ने डाक सेवा की शुरुआत की थी?
  • (a) लार्ड कैनिंग
  • (b) लार्ड कार्नवालिस
  • (c) लॉर्ड डलहौजी
  • (d) लार्ड वारेन हेस्टिंग्‍स
प्रश्‍न6) निम्‍नलिखित में से किस देश में कालाहारी मरूस्‍थल स्थित है?
  • (a) भारत
  • (b) पाकिस्‍तान
  • (c) बोत्‍सवाना
  • (d) केन्‍या
प्रश्‍न7) वर्ष 1821 में बंगाली साप्‍ताहिक समाचार पत्र संवाद कौमुदी निम्‍नलिखित में से किसने शुरू किया था?
  • (a) राजा राम मोहन रॉय
  • (b) अरबिन्‍दो घोष
  • (c) रामकृष्‍ण परमहंस
  • (d) देबेन्‍द्रनाथ टैगोर
प्रश्‍न8) पृथ्‍वी के दोनों ध्रुवों को छुने वाली काल्‍पनिक रेखाएं क्‍या कहलाती है?
  • (a) अक्षांश
  • (b) देशांतर
  • (c) समदाब रेखाएं
  • (d) समताप रेखाएं
प्रश्‍न9) निम्‍नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे पहली विद्युत ट्रेन है?
  • (a) डेक्‍कन क्‍वीन
  • (b) राजधानी एक्‍सप्रेस
  • (c) शताब्‍दी एक्‍सप्रेस
  • (d) कालका मेल
प्रश्‍न10) यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन सी है जो दस अलग अलग राज्‍यों से होकर बहती है और काले वन से काला सागर तक यात्रा करती है?
  • (a) वोल्‍गा
  • (b) एल्‍बे
  • (c) राइन
  • (d) डेन्‍यूब
प्रश्‍न11) आमेर का किला किसने बनवाया था?
  • (a) अकबर
  • (b) राजा मान सिंह
  • (c) उदय सिंह द्वीतीय
  • (d) महाराणा प्रताप
प्रश्‍न12) एकमात्र ग्रह जिसकी घूर्णन की अवधि सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की अवधि से अधिक है?
  • (a) बुद्ध
  • (b) बृहस्‍पति
  • (c) शुक्र
  • (d) वरुण
प्रश्‍न13) निम्‍नलिखित में से किसे औषधि विज्ञान का जनक माना जाता है?
  • (a) डार्विन
  • (b) हिपोक्रेटस
  • (c) हेकेल
  • (d) एडवर्ड जेनर
प्रश्‍न14) निम्‍नलिखित में से कौन गांधी इन चंपारण पुस्‍तक के लेखक है?
  • (a) एम. वीरप्‍पा मोइली
  • (b) दीनानाथ गोपाल तेंदुलकर
  • (c) डॉ. अश्विनी कुमार
  • (d) एम. पी. विरेंद्र कुमार
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के समय “Food For Work Programme” आरंभ की गयी थी?
    • (a) पांचवी
    • (b) दसवां
    • (c) सातवीं
    • (d) नौवीं
Answers of the above questions
1
C
6
C
11
B
2
B
7
A
12
C
3
C
8
B
13
B
4
B
9
A
14
B
5
D
10
D
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top