General Studies Part - 18

प्रश्‍न1) निम्‍नलिखित में से किस शहर में विश्‍व का दूसरा सबसे लम्‍बा समुद्रीय तट स्थित है?
  • (a) मुम्‍बई
  • (b) कोलकाता
  • (c) पुडुचेरी
  • (d) चेन्‍नई
प्रश्‍न2) साफ रातें, बादल वाली रातों से ठंडी क्‍यों होती है?
  • (a) प्रवाहकत्‍व
  • (b) संक्षेपण
  • (c) विकिरण
  • (d) तापरोधन
प्रश्‍न3) पी.एच स्‍केल की सीमा कितनी होती है?
  • (a) 1 से 14
  • (b) 1 से 7
  • (c) 0 से 14
  • (d) 0 से 7
प्रश्‍न4) नितिन थिमैया किस खेल से संबंधित है?
  • (a) टेबल टेनिस
  • (b) मुक्‍केबाजी
  • (c) क्रिकेट
  • (d) हॉकी
प्रश्‍न5) “Exile” नामक पुस्‍तक किसने लिखी है?
  • (a) बरखा दत्‍त
  • (b) वाल्‍मीक थापर
  • (c) तसलीमा नसरीन
  • (d) रणबीर सिंह सिंधु
प्रश्‍न6) चितरंजन रेलइंजन कारखाना की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?
  • (a) दूसरी
  • (b) तीसरी
  • (c) चौथी
  • (d) पहली
प्रश्‍न7) निम्‍नलिखित में से कौन सा न्‍यायिक आदेश उच्‍चतर न्‍यायालय एक निम्‍नतर न्‍यायालय को जारी करता है?
  • (a) बंदी प्रत्‍यक्षीकरण
  • (b) अधिकार पृच्‍छा
  • (c) प्रतिषेध
  • (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्‍न8) “The Loyal Muhammadans of India” इनमें से किसका एक समाचार पत्र था?
  • (a) मोहम्‍मद अली जिन्‍नाह
  • (b) अशफाकुल्‍लाह खां
  • (c) शौकत अली
  • (d) सैयद अहमद खान
प्रश्‍न9) अभिनव भारत नामक संस्‍था की स्‍थापना निम्‍नलिखित में से किसने की थी?
  • (a) लाला लाजपत राय
  • (b) बाल गंगाधर तिलक
  • (c) विनायक दामोदर सावरकर
  • (d) बिपिन चंद्र पाल
प्रश्‍न10) निम्‍नलिखित में से किस ग्रह का घूर्णन अक्ष अत्‍याधिक झुका हुआ है?
  • (a) पृथ्‍वी
  • (b) अरुण
  • (c) वरुण
  • (d) बृहस्‍पति
प्रश्‍न11) ऑपरेशन पवन भारत द्वारा उसके किस पड़ोसी देश में किया गया एक शांति स्‍थापना का ऑपरेशन था?
  • (a) म्‍यांमार
  • (b) बांग्‍लादेश
  • (c) नेपाल
  • (d) श्रीलंका
प्रश्‍न12) भारत में योजनाबद्ध अर्थव्‍यवस्‍था किस पद्धति पर आधारित है?
  • (a) पूंजीवदी व्‍यवस्‍था
  • (b) पारंपरिक व्‍यवस्‍था
  • (c) अधिकार व्‍यवस्‍था
  • (d) समाजवादी व्‍यवस्‍था
प्रश्‍न13) दूसरी श्रेणी में कितनी मिनीरत्‍न कंपनियां है?
  • (a) 17
  • (b) 15
  • (c) 13
  • (d) 16
प्रश्‍न14) भारत में स्‍वतंत्रता के बाद कितनी बार राष्‍ट्रीय आपातकाल लागू हो चुका है?
  • (a) एक बार
  • (b) दो बार
  • (c) तीन बार
  • (d) चार बार
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएं अर्थात भूमध्‍य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती है?
  • (a) उत्‍तरी अमेरिका
  • (b) एशिया
  • (c) दक्षिण अमेरिका
  • (d) अफ्रिका
Answers of the above questions
1
D
6
D
11
D
2
C
7
C
12
D
3
C
8
D
13
A
4
D
9
C
14
C
5
C
10
B
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top