General Studies Part - 16

प्रश्‍न1) दत्‍तू भोकानल किस खेल से संबंधित है?
  • (a) तीरंदाजी
  • (b) कबड्डी
  • (c) नौकायन
  • (d) घुड़सवारी
प्रश्‍न2) लोकसभा में किसी विशेष दिन पर चर्चा के लिए स्‍वीकृत मौखिक उत्‍तरों के लिए तारांकित प्रश्‍नों की अधिकतम संख्‍या कितनी होती है?
  • (a) 12
  • (b) 15
  • (c) 20
  • (d) 10
प्रश्‍न3) अटल पेंशन योजना में सम्मिलित होने के लिये अधिकतम आयु कितनी है?
  • (a) 50 वर्ष
  • (b) 40 वर्ष
  • (c) 45 वर्ष
  • (d) 35 वर्ष
प्रश्‍न4) कपड़ा कला मुद्रण की बाघ शैली किस राज्‍य से संबंधित है?
  • (a) मध्‍य प्रदेश
  • (b) गुजरात
  • (c) राजस्‍थान
  • (d) तेलंगाना
प्रश्‍न5) अस्‍कैरियन प्रभाव शब्‍द विज्ञान के किस कार्यात्‍मक क्षेत्र से संबंधित है?
  • (a) भौतिक विज्ञान
  • (b) भू गर्भशास्‍त्र
  • (c) जीव विज्ञान
  • (d) रसायन विज्ञान
प्रश्‍न6) कौन सा प्रोटिन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाता है?
  • (a) एक्टिन
  • (b) केराटिन
  • (c) कोलेजन
  • (d) इलास्टिन
प्रश्‍न7) मैसूरु पेटा एक पारंपरिक पोशाक है जिसे …………. में/पर पहना जाता है।
  • (a) कलाई
  • (b) कंधे
  • (c) कमर
  • (d) सिर
प्रश्‍न8) किशॉट नामक उपन्‍यास किसके द्वारा लिखा गया है?
  • (a) अमित चौधरी
  • (b) सुकुमार सेन
  • (c) वी.एस. नायपॉल
  • (d) सलमान रुश्‍दी
प्रश्‍न9) निम्‍नलिखित में से कौन सा ग्रह गैसीय (जोवियन) ग्रह नहीं है?
  • (a) शनि
  • (b) मंगल
  • (c) बृहस्‍पति
  • (d) अरुण (यूरेनस)
प्रश्‍न10) तीन विभिन्‍न कालों, अर्थात मौर्य काल, गुप्‍त काल और मुगल काल के शिलालेखों से युक्‍त एक स्‍तंभ कहां स्थित है?
  • (a) रुम्मिनदेई में
  • (b) इलाहाबाद में
  • (c) टोपरा में
  • (d) लौरिया नंदगढ़ में
प्रश्‍न11) भारत के किस राज्‍य को भारत की रोटी की टोकरी का लोकप्रिय नाम दिया गया है?
  • (a) महाराष्‍ट्र को
  • (b) असम को
  • (c) उत्‍तर प्रदेश को
  • (d) पंजाब को
प्रश्‍न12) भारत में बंदरगाह आधारित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से आधारभूत संरचना विकास परियोजना को क्‍या नाम दिया गया है?
  • (a) सागरमाला
  • (b) भारतमाला
  • (c) सागरनमन
  • (d) सागरमाता
प्रश्‍न13) सुरमा नदी, जिसे बराक नदी के भी नाम से जाना जाता है ………….. से निकलती है।
  • (a) मणिपुर की पहाडि़यों
  • (b) पटकाई बूम पहाडि़यों
  • (c) मिजो पहाडि़यों
  • (d) नागा पहाडि़यों
प्रश्‍न14) निम्‍नलिखित में से किसका अक्षांश नई दिल्‍ली के अक्षांश के एक डिग्री के भीतर है?
  • (a) एवेरेस्‍ट पर्वत
  • (b) इस्‍लामाबाद शहर
  • (c) ढ़ाका शहर
  • (d) अमरनाथ गुफा
प्रश्‍न15) स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र अध्‍यक्ष कौन थे जिन्‍होने निर्वाचित होने के बाद भी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था?
  • (a) जे.बी. कृपलानी
  • (b) सुभाष चंद्र बोस
  • (c) नेली सेनगुप्‍ता
  • (d) जवाहर लाल नेहरू
Answers of the above questions
1
C
6
B
11
D
2
C
7
D
12
A
3
B
8
D
13
A
4
A
9
B
14
A
5
A
10
B
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top