General Studies Part - 15

प्रश्‍न1) ‘लेशलपतु’ किस भारतीय राज्‍य का लोक नृत्‍य है?
  • (a) गोवा
  • (b) नागालैंड
  • (c) केरल
  • (d) कर्नाटक
प्रश्‍न2) वर्ष 2010 में एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रोवर कौन है?
  • (a) सवर्ण सिंह
  • (b) बजरंग लाल ठाकर
  • (c) दत्‍तू बबन भोकानल
  • (d) दुष्‍यंत चौहान
प्रश्‍न3) सामान्‍य वस्‍तुओं के संदर्भ में आय और मांग के बीच किस तरह का संबंध होता है?
  • (a) कभी प्रत्‍यक्ष और कभी व्‍युत्‍क्रम संबंध होता है।
  • (b) प्रत्‍यक्ष संबंध होता है।
  • (c) मांग पर आय का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • (d) व्‍युत्‍क्रम संबंध होता है।
प्रश्‍न4) जब हमें अत्‍यधिक ठंड लगती है तो हम भयभीत होते हैं, तो कौन सी मांसपेशियों के सिकुड़ जाने के कारण रोंगटे खेड़े हो जाते है?
  • (a) इलास्टिन
  • (b) अरेक्‍टर पिली
  • (c) एपिडमिंस
  • (d) कोलेजन
प्रश्‍न5)  ‘हेमिस त्‍सू’ त्‍योहार इनमें से किसकी जयंती के रूप में मनाया जाता है
  • (a) दलाई लामा
  • (b) गौतम बुद्ध
  • (c) गुरु पद्मसंभव
  • (d) आदि शंकराचार्य
प्रश्‍न6) भारत में ‘नेशनल फूड फॉर वर्क प्रोग्राम’ किस वर्ष में शुरू किया गया था?
  • (a) 2002
  • (b) 1991
  • (c) 2000
  • (d) 2004
प्रश्‍न7) संघवाद के संस्‍थागत तंत्र में कितनी राज्‍य व्‍यवस्‍थाएं होती है?
  • (a) दो
  • (b) तीन
  • (c) एक
  • (d) चार
प्रश्‍न8) भारत के किस गवर्नर जनरल ने 1772 में, प्रत्‍येक जिले में दो अदालतें निर्मित की जिनमें से एक फौजदारी अदालत और दूसरी दीवानी अदालत थी?
  • (a) वारेन हेस्टिंग्‍स
  • (b) रिचर्ड वेलेस्‍ली
  • (c) लॉर्ड डलहौजी
  • (d) रॉबर्ट क्‍लाइव
प्रश्‍न9) ईक्राइन ग्रंथियों का प्रमुख कार्य क्‍या है?
  • (a) शरीर के रोम/बाल उत्‍पन्‍न करना
  • (b) वृद्धि संबंधी हार्मोन उत्‍पन्‍न करना
  • (c) त्‍वचा का रंग उत्‍पन्‍न करना
  • (d) पसीना उत्‍पन्‍न करना
प्रश्‍न10) निम्‍नलिखित में से कौन सा भारतीय शहर ‘यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थलों’ की सूची में शामिल है?
  • (a) श्रीनगर
  • (b) मुर्शिदाबाद
  • (c) अहमदाबाद
  • (d) हैदराबाद
प्रश्‍न11) अक्‍टूबर 2019 तक, भारत में कितने नाभिकीय विद्युत संयंत्र मौजूद हैं?
  • (a) 5
  • (b) 7
  • (c) 9
  • (d) 11
प्रश्‍न12) “A Century is Not Enough” किसकी आत्‍मकथा है?
  • (a) सचिन तेंदुलकर
  • (b) अनिल कुंबले
  • (c) राहुल द्रविड़
  • (d) सौरव गांगुली
प्रश्‍न13) 1756 में अलीवर्दी खान की मृत्‍यु के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?
  • (a) मुर्शिद कुली खान
  • (b) सिराज उददौला
  • (c) मीर जाफर
  • (d) सुजान खान
प्रश्‍न14) छोटी आंत और बड़ी आंत के जक्‍शन से जुड़ी थैली को क्‍या कहा जाता है?
  • (a) कक्षक
  • (b) अस्थिकंद
  • (c) अन्‍धान्‍त्र
  • (d) अनुत्रिक
प्रश्‍न15) दांत की जड़ किस पदार्थ से आच्‍छादित होती है?
  • (a) सीमेंटम
  • (b) डेंटिन
  • (c) पल्‍प
  • (d) इनेमल
Answers of the above questions
1
B
6
D
11
B
2
B
7
A
12
D
3
B
8
A
13
B
4
B
9
D
14
C
5
C
10
C
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top