General Studies Part - 14

प्रश्‍न1)  निम्‍नलिखित में से कौन सी पुस्‍तक अरूंधति रॉय द्वारा नहीं लिखी गई है?
  • (a) द गॉड ऑफ स्‍माल थिंग्‍स
  • (b) द मिनिस्‍ट्री ऑफ अटमोस्‍ट हैप्‍पीनेस
  • (c) द ऐल्‍जब्र ऑफ इनफिनिट जस्टिस
  • (d) वन्‍स अपॉन ए टाइम
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य गणगौर त्‍योहार मनाता है?
  • (a) राजस्‍थान
  • (b) अरुणांचल प्रदेश
  • (c) गोवा
  • (d) कर्नाटक
प्रश्‍न3) फौंगपुई या ब्‍लू माउंटेन …………… राज्‍य में सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
  • (a) मिजोरम
  • (b) उत्‍तराखंड
  • (c) केरल
  • (d) सिक्किम
प्रश्‍न4) सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी, चिनाब को ………. के नाम से भी जाना जाता है।
  • (a) कोसी
  • (b) गिरि
  • (c) भागीरथी
  • (d) चंद्रभागा
प्रश्‍न5) कैलाशनाथ मंदिर किस वंश ने और किस राज्‍य में बनाया है?
  • (a) चोल, आंध्र प्रदेश
  • (b) चोल, तमिलनाडु
  • (c) पल्‍लव, तमिलनाडु
  • (d) पल्‍लव, आंध्र प्रदेश
प्रश्‍न6) छड़ी या रॉड के आकार के बैक्‍टेरिया को क्‍या कहा जाता है?
  • (a) बैसिलाए
  • (b) स्पिरिलम
  • (c) कॉकस
  • (d) वाइब्रियो
प्रश्‍न7)  ‘खुदेड़’ लोकनृत्‍य भारत के किस राज्‍य से संबंधित है?
  • (a) छत्‍तीसगढ़
  • (b) झारखंड
  • (c) उत्‍तराखंड
  • (d) ओडि़शा
प्रश्‍न8) निम्‍नलिखित में से कौन सा राज्‍य, किसानों द्वारा उगाई जाने वाली फसल को विनियमित करने वाला पहला राज्‍य है?
  • (a) तेलंगाना
  • (b) मध्‍य प्रदेश
  • (c) हरियाणा
  • (d) हिमांचल प्रदेश
प्रश्‍न9) भीमा नदी निम्‍नलिखित में से किस नदी की उपनदी है?
  • (a) कृष्‍णा
  • (b) नर्मदा
  • (c) दामोदर
  • (d) चंबल
प्रश्‍न10) वर्ष ……………. में टीपू सुल्‍तान और ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कंपनी के बीच मैंगलुरु की संधि पर हस्‍ताक्षर किए गये थे।
  • (a) 1782
  • (b) 1792
  • (c) 1779
  • (d) 1784
प्रश्‍न11) गिपमोची पर्वत चीन, भूटान के साथ-साथ किस भारतीय राज्‍य में स्थित है?
  • (a) मणिपुर
  • (b) असम
  • (c) अरुणांचल प्रदेश
  • (d) सिक्किम
प्रश्‍न12) तमिलनाडु के पुलीकट में गेल्ड्रिया किले का निर्माण किसने करवाया था?
  • (a) डच
  • (b) अंग्रेज
  • (c) पुर्तगाली
  • (d) फ्रेंच
प्रश्‍न13) निम्‍नलिखित में से कौन सा मंदिर कांचीपुरम में स्थित है?
  • (a) श्री वेंकेटेश्‍वर स्‍वामी वारी मंदिर
  • (b) श्री पद्मनाभस्‍वामी मंदिर
  • (c) अरुलमिगु रामनाथस्‍वामी मंदिर
  • (d) एकाम्‍बरेश्‍वरार मंदिर
प्रश्‍न14) निम्‍नलिखित में से किस संघ के सदस्‍यों को आमतौर पर समुद्री अखरोट (सी वालनट) के रूप में जाना जाता है?
  • (a) टेनोफोरा
  • (b) प्‍लैटीहेल्मिन्‍थेस
  • (c) मोलस्‍का
  • (d) संधिपाद
प्रश्‍न15) इंटरनेट का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत मौलिक अधिकार है?
  • (a) अनुच्‍छेद 19
  • (b) अनुच्‍छेद 21
  • (c) अनुच्‍छेद 22
  • (d) अनुच्‍छेद 20
Answers of the above questions
1
D
6
A
11
D
2
A
7
C
12
A
3
A
8
A
13
D
4
D
9
A
14
A
5
C
10
D
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top