General Studies Part - 12

प्रश्‍न1) कौन सा नियम प्रतिपादित करता है कि नियत दाब पर एक आदर्श गैस का आयतन प्रत्‍यक्ष रूप से निरपेक्ष तापमान का समानुपाती होता है?
  • (a) जूल का नियम
  • (b) चार्ल्‍स का नियम
  • (c) अवोगाद्रो का नियम
  • (d) बॉयल का नियम
प्रश्‍न2) धातुओं और उनके अयस्‍को के संदर्भ में, निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही नहीं है?
  • (a) कोबाल्‍ट – स्‍मेलाइट
  • (b) सोना – कैलावेराइट
  • (c) पारा – ग्रीनोकाइट
  • (d) एलुमिनियम – क्रायोलाइट
प्रश्‍न3) जूनियर विंबलडन के बॉयज सिंगल्‍स खिताब जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी कौन थे?
  • (a) रामनाथन कृष्‍णन
  • (b) विजय अमृतराज
  • (c) महेश भूपति
  • (d) सुमित नागल
प्रश्‍न4) मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्‍त राष्‍ट्र पुरस्‍कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं?
  • (a) वर्गीज कुरियन
  • (b) कांशीराम
  • (c) इला भट्ट
  • (d) बाबा आमटे
प्रश्‍न5) भारत में किसे ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनक’ के रूप में जाना जाता है?
  • (a) अशोक देसाई
  • (b) वी. कृष्‍णमूर्ति
  • (c) शशि शिवरामकृष्‍ण
  • (d) प्रशान्‍त चंद्र महालनोबिस
प्रश्‍न6) 1929 में, सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक के विरोध में भगत सिंह के साथ किसने केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका?
  • (a) राजगुरु
  • (b) चंद्रशेखर आजाद
  • (c) बटुकेश्‍वर दत्‍त
  • (d) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्‍न7) भारत के किस राज्‍य में गारो खासी पर्वत श्रेणी उपस्थित है?
  • (a) ओडि़शा
  • (b) मेघालय
  • (c) मिजोरम
  • (d) सिक्किम
प्रश्‍न8) भारत का वह सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है, जिसकी चाई 1493 फीट है?
  • (a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक
  • (b) बरकाना जलप्रपात, कर्नाटक
  • (c) मीनमुट्टी जलप्रपात, केरल
  • (d) थालैयर जलप्रपात, तमिलनाडु
प्रश्‍न9) किसने भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना को ‘भारतीय संविधान की राजनीतिक कुंडली’ के रूप में वर्णित किया?
  • (a) भीमराव रामजी अंबेडकर
  • (b) एन.ए पालकीवाला
  • (c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी
  • (d) ठाकुरदास भार्गव
प्रश्‍न10) मानव शरीर में थाइराइड ग्रंथि के पीछे कितनी पैराथाइराइड ग्रंथियां होती है?
  • (a) चार
  • (b) पांच
  • (c) छह
  • (d) तीन
प्रश्‍न11) पूर्व में भारत देश की सीमा किन देशों से लगती है?
  • (a) पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान
  • (b) चीन, नेपाल और भूटान
  • (c) भूटान और अफगानिस्‍तान
  • (d) म्‍यांमार और बांग्‍लादेश
प्रश्‍न12) भारत का वह कौन सा प्रसिद्ध जीवाश्‍म स्‍थल है, जहां डायनासोर का एक पूर्ण कंकाल पाया गया था?
  • (a) वडधम, महाराष्‍ट्र
  • (b) जंस्‍कार घाटी, कश्‍मीर
  • (c) मनेन्‍द्रगढ़, छत्‍तीसगढ़
  • (d) हथनोरो, मध्‍य प्रदेश
प्रश्‍न13) भारत में ‘पिछडा़ और अल्‍पसंख्‍यक समुदाय कर्मचारी महासंघ’ की स्‍थापना कब हुई थी?
  • (a) 1979
  • (b) 1980
  • (c) 1978
  • (d) 1982
प्रश्‍न14) सत्रीया भारत के किस राज्‍य का एक पारंपरिक हिंदू शास्‍त्रीय नृत्‍य है?
  • (a) ओडि़शा
  • (b) गोवा
  • (c) मणिपुर
  • (d) असम
प्रश्‍न15) जावा स्क्रिप्‍ट प्रोग्रामिंग भाषा किस वर्ष प्रचलन में आई?
  • (a) 1999
  • (b) 1990
  • (c) 1995
  • (d) 2000
Answers of the above questions
1
B
6
C
11
D
2
C
7
B
12
A
3
A
8
A
13
C
4
D
9
C
14
D
5
B
10
A
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top