General Hindi Part - 07

प्रश्‍न1) ‘आतिश ए चिनार’ निम्‍नलिखित में से किस नेता की आत्‍मकथा है?
  • (a) ए.जी.जे. अब्‍दुल कलाम
  • (b) बेनजीर भुट्टो
  • (c) शेख मुहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला
  • (d) एम. हिदायतुल्‍लाह
प्रश्‍न2) भूकंप को मापने में प्रयुक्‍त तीव्रता के पैमाने सी सीमा क्‍या है?
  • (a) 1 से 15
  • (b) 1 से 5
  • (c) 1 से 7
  • (d) 1 से 12
प्रश्‍न3) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह उल्‍लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्‍यक्ष और एक उपाध्‍यक्ष आवश्‍यक रूप से होना चाहिए?
  • (a) अनुच्‍छेद – 85
  • (b) अनुच्‍छेद – 100
  • (c) अनुच्‍छेद – 97
  • (d) अनुच्‍छेद – 93
प्रश्‍न4) कलकत्‍ता में भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान की स्‍थापना किसने की थी?
  • (a) जे.एम. सेनगुप्‍ता
  • (b) आर.एन. मुकर्जी
  • (c) शुभेंदु शेखर बोस
  • (d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस
प्रश्‍न5) देश के 10% क्षेत्रफल में फैली हुई भारत की सबसे बडी नदीय द्रोणी कौन सी है?
  • (a) गोदावरी
  • (b) महानदी
  • (c) कृष्‍णा
  • (d) नर्मदा
प्रश्‍न6) निम्‍नलिखित में से किस वन को ‘मानसून वन’ के नाम से भी जाना जाता है?
  • (a) मोन्‍टेन वन
  • (b) उष्‍णकटिबंधीय पर्णपाती वन
  • (c) मैंग्रोव वन
  • (d) उष्‍णकंटिबंधीय सदाबहार वन
प्रश्‍न7)  ‘सागा दावा’ प्रसिद्ध बौद्ध त्‍योहारों में से एक है। यह निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में मनाया जाता है?
  • (a) सिक्किम
  • (b) ओडि़शा
  • (c) झारखंड
  • (d) केरल
प्रश्‍न8) निम्‍नलिखित में से किसने, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बॉम्‍बे के गोवालिया टैंक मैदान में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का ध्‍वज फहराया था?
  • (a) भीकाजी रूस्‍तम कामा
  • (b) कनकलता बरुआ
  • (c) अरुणा आसफ अली
  • (d) लक्ष्‍मी सहगल
प्रश्‍न9) मनुष्‍य के हृदय की अलिंद की दिवार एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण पेप्‍टाइड हार्मोन का स्‍त्राव करती है। वह हार्मोन है?
  • (a) CCK
  • (b) ANF
  • (c) GIP
  • (d) ADH
प्रश्‍न10) अपसौरिका (Aphelion) की परिघटना के दौरान, पृथ्‍वी और सूर्य के बीच की अनुमानित दूरी कितनी होती है?
  • (a) 142 मिलियन किमी
  • (b) 152 मिलियन किमी
  • (c) 137 मिलियन किमी
  • (d) 147 मिलियन किमी
प्रश्‍न11) 2 दिसंबर 2019 को, कौन भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं?
  • (a) सरला ठकराल
  • (b) पुनीता अरोड़ा
  • (c) शिवांगी
  • (d) भावना कंठ
प्रश्‍न12) निम्‍नलिखित में से पौधे के किस हिस्‍से में विभेदित काय नहीं होता है?
  • (a) ब्रायोफाइटा
  • (b) टेरिडोफाइटा
  • (c) थैलोफाइटा
  • (d) अनावृतबीजी
प्रश्‍न13) इनमें से कौन सा टिन का प्रतीक है?
  • (a) Ti
  • (b) Sn
  • (c) Si
  • (d) Ta
प्रश्‍न14) वायुमंडलीय ओजोन का अधिकांश भाग वायुमंडल की किस परत में पाया जाता है?
  • (a) तापमंडल
  • (b) क्षोभमंडल
  • (c) समतापमंडल
  • (d) मध्‍यमंडल
प्रश्‍न15) भारत के जी.डी.पी. में अर्थव्‍यवस्‍था के किस क्षेत्र की हिस्‍सेदारी सबसे अधिक है?
  • (a) विनिर्माण
  • (b) औद्योगिक
  • (c) कृषि
  • (d) सेवा
Answers of the above questions
1
C
6
B
11
C
2
D
7
A
12
C
3
D
8
C
13
B
4
D
9
B
14
C
5
A
10
B
15
D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top