प्रश्‍न-1) सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्‍तुत की थी?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1988
(d) 1984

(c) 1988

प्रश्‍न-2) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में, राज्‍य विधानसभा के गठन का प्रावधान है?
(a) 165
(b) 168
(c) 163
(d) 167

(b) 168

प्रश्‍न-3) ……………. के वास्‍तुकार ने नई दिल्‍ली के लोटस टेम्‍पल को डिजाइन किया था।
(a) जर्मनी
(b) संयुक्‍त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) जापान

(c) ईरान

प्रश्‍न-4) गुप्‍त काल का प्रसिद्ध दशावतार मंदिर, जिसे उत्‍तर भारत के प्राचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है, ……………… में स्थित है?
(a) नचना कुठारा
(b) भीतरगांव
(c) देवगढ़
(d) तिगवा

(c) देवगढ़

प्रश्‍न-5) इनमें से किस गवर्नर जनरल ने कोड व्‍यवस्‍था प्रारम्‍भ की जिसे राजस्‍व प्रशासन को न्‍यायिक प्रशासन से अलग करने के लिये दिया जाता था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) वॉरेन हेस्टिंग्‍स

(a) लॉर्ड कार्नवालिस

प्रश्‍न-6) इनमें से कौन सा उद्योग भारत के आठ प्रमुख उद्योग में सम्मिलित नहीं है?
(a) कॉटन
(b) उर्वरक
(c) स्‍टील
(d) प्राकृतिक गैस

(a) कॉटन

प्रश्‍न-7) काबिनी नदी जिसे कपिला नदी भी कहा जाता है, निम्‍न में से किसकी सहायक नदी है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) कृष्‍णा
(d) कावेरी

(d) कावेरी

प्रश्‍न-8) यूरोपा निम्‍न में से किसका प्राकृतिक उपग्रह है?
(a) अरूण
(b) मंगल
(c) बृहस्‍पति
(d) शनि

(c) बृहस्‍पति

प्रश्‍न-9) कोरंडम निम्‍न‍ में से किसका अयस्‍क है?
(a) एलु‍मिनियम
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) लोहा

(a) एलु‍मिनियम

प्रश्‍न-10) निम्‍न में से कौन सा बंदरगाह गुजरात में नही स्थित है?
(a) सिक्‍का बंदरगाह
(b) दिघी बंदरगाह
(c) ओखा बंदरगाह
(d) मुंद्रा बंदरगाह

(b) दिघी बंदरगाह

प्रश्‍न-11) विश्‍व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 8 सितंबर
(b) 6 सितंबर
(c) 12 सितंबर
(d) 16 सितंबर

(d) 16 सितंबर

प्रश्‍न-12) निम्‍न में से कौन सा प्रदेश स्‍वतंत्रता के बाद सर्वप्रथम भारत का अंग बना था?
(a) गोवा
(b) पुदुचेरी
(c) दादर व नगर हवेली
(d) सिक्किम

(c) दादर व नगर हवेली

प्रश्‍न-13) किस खिलाड़ी के सम्‍मान में प्रतिवर्ष 29 अगस्‍त को भारत का राष्‍ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?
(a) मिल्‍खा सिंह
(b) बलबीर सिंह सीनियर
(c) लेस्‍ली वॉल्‍टर क्‍लॉडियस
(d) मेजर ध्‍यानचंद सिंह

(d) मेजर ध्‍यानचंद सिंह

प्रश्‍न-14) रंगोली बिहू असम के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है, जिसे …………. के महीने में मनाया जाता है।
(a) मार्च
(b) अप्रैल
(c) अक्‍टूबर
(d) जून

(b) अप्रैल

प्रश्‍न-15) मयूरभंज छऊ भारत के किस राज्‍य का लोक नृत्‍य है?
(a) ओडि़शा
(b) महाराष्‍ट्र
(c) राजस्‍थान
(d) कर्नाटक

(a) ओडि़शा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top