प्रश्न-1) निम्नलिखित में से कौन सा दफन धूप के रूप में जाना जाता है?
(a) पेट्रोलियम
(b) सोना
(c) हीरा
(d) कोयला
(d) कोयला
प्रश्न-2) पंचायती राज व्यवस्था के कितने स्तर होते हैं
(a) पांच
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(b) तीन
प्रश्न-3) एडविन लुटियंज और हर्बर्ट बेकर नामक दो वास्तुविदो को निम्न में से किस शहर को डिजाइन करने का श्रेय जाता है?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडि़गढ़
(c) इलाहाबाद
(d) रायपुर
(a) नई दिल्ली
प्रश्न-4) भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ‘ज्ञानपीठ’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1957
(b) 1969
(c) 1961
(d) 1972
(c) 1961
प्रश्न-5) मराठा साम्राज्य और इस्ट इंडिया कम्पनी के बीच ‘सालबाई की संधि’ कब हुयी थी?
(a) 1782
(b) 1769
(c) 1771
(d) 1758
(a) 1782
प्रश्न-6) ‘आतिश ए चिनार’ निम्नलिखित में से किस राजनेता की आत्मकथा है?
(a) ए पी जे अब्दुल कलाम
(b) बेनजीर भुट्टो
(c) शेख मुहम्मद अब्दुल्ला
(d) एम० हिदायतुल्लाह
प्रश्न-7) भूकम्प को मापने में प्रयुक्त तीव्रता के पैमाने की सीमा क्या है?
(a) 1 से 15
(b) 1 से 5
(c) 1 से 7
(d) 1 से 12
(d) 1 से 12
प्रश्न-8) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिये
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 100
(c) अनुच्छेद 97
(d) अनुच्छेद 93
(d) अनुच्छेद 93
प्रश्न-9) कलकत्ता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने की थी?
(a) जे० एम० सेनगुप्ता
(b) आर० एन० मुकर्जी
(c) शुभेंदु शेखर बोस
(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस
(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस
प्रश्न-10) ‘मड़ई’ त्योहार भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) झारखण्ड
(b) जम्मू कश्मीर
(c) ओडि़शा
(d) छत्तीसगढ़
(d) छत्तीसगढ़
प्रश्न-11) भामिदीप्ती साई प्रणीत किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) टेनिस
(d) हॉकी
(b) बैडमिंटन
प्रश्न-12) किस राजा ने ओडि़शा में उदयगिरि पहाडि़यों में हाथीगुंफा शिलालेख का उत्कीर्णन करवाया था?
(a) वादुका ने
(b) शोभनाराजा ने
(c) गालवेय ने
(d) खारवेल ने
(d) खारवेल ने
प्रश्न-13) 19वी शताब्दी में सत्य शोधक समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) बी० आर० अम्बेडकर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) ज्योतिबा फुले
प्रश्न-14) वह भारतीय चित्रकार कौन था जिसे भारत के ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा कैसर ए हिंद स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था?
(a) नंदलाल बोस
(b) जामिनी रॉय
(c) अबनींद्रनाथ टैगोर
(d) राजा रवि वर्मा
(d) राजा रवि वर्मा
प्रश्न-15) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 कौन से शहर में आयोजित किया जायेगा?
(a) बीजिंग
(b) पेरिस
(c) लॉस एंजेलिस
(d) लंदन
(b) पेरिस
More Related Post
- Modern History MCQ In Hindi – 4
- Modern History MCQ In Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 5
- Physics MCQ in Hindi – 4
- Physics MCQ in Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 2
- Physics MCQ in Hindi – 1
- General Science Questions In Hindi – 4
- General Science Questions In Hindi – 3
- General Science Questions In Hindi – 2