प्रश्न-1) निम्नलिखित में से बौद्ध धर्म की पवित्र पुस्तक कौन सी हैै?
(a) त्रिपिटक
(b) कल्प सूत्र
(c) तोरा
(d) द अवेस्ता
(a) त्रिपिटक
प्रश्न-2) साल्सेट द्वीप भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
प्रश्न-3) विवेकानंद रॉक मेमारियल भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
(b) तमिलनाडु
प्रश्न-4) शोर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) ओडि़शा
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
प्रश्न-5) जीतू राय किस खेल से संबंधित है?
(a) कुश्ती
(b) भारोत्तोलन
(c) मुक्केबाजी
(d) निशानेबाजी
(d) निशानेबाजी
प्रश्न-6) रोवर्स कप कब आरंभ हुआ था?
(a) 1931
(b) 1891
(c) 1952
(d) 1981
(b) 1891
प्रश्न-7) दूधसागर झरना कहां स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) गोवा
(d) गोवा
प्रश्न-8) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1991
(b) 1975
(c) 1982
(d) 1987
(c) 1982
प्रश्न-9) निम्नलिखित में से किस नृत्य शैलि को ‘लद्दाख के शाही नृत्य’ के रूप में भी जाना जाता है?
(a) जबरो नृत्य
(b) शोंडोल नृत्य
(c) याक नृत्य
(d) कोशन नृत्य
(b) शोंडोल नृत्य
प्रश्न-10) निम्नलिखित में से कौनसा दर्रा उत्तर में नीलगिरी और दक्षिण में अन्नामलाई पहाडि़यों के बीच स्थित है?
(a) अगहिल दर्रा
(b) काराकोरम दर्रा
(c) पालघाट दर्रा
(d) रोहतांग दर्रा
(c) पालघाट दर्रा
प्रश्न-11) निम्नलिखित में से कौन सी नदी, पांचवी सबसे बड़ी नदी होने के साथ पश्चिम में बहने वाली सबसे बड़ी नदी भी है?
(a) अरवरी नदी
(b) सवर्णरेखा नदी
(c) गोदावारी नदी
(d) नर्मदा नदी
(d) नर्मदा नदी
प्रश्न-12) ‘मनी बिल’ की परिभाषा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 93
(d) अनुच्छेद 33
(a) अनुच्छेद 110
प्रश्न-13) इनमें से किस नदी के किनारे, प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल रानी की वाव (रानी का सीढ़ीदार कुवां) स्थित है?
(a) सरस्वती नदी
(b) यमुना नदी
(c) हुगली नदी
(d) महानदी
(a) सरस्वती नदी
प्रश्न-14) निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत भारत में लद्दाख के सियाचीन क्षेत्र के पास स्थित है
(a) कंचनजंघा पर्वत
(b) काब्रु पर्वत
(c) K12 पर्वत
(d) किरात चूली पर्वत
(c) K12 पर्वत
प्रश्न-15) निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापको में से एक था?
(a) एस के पाटिल
(b) अतुल्य घोष
(c) सी नटराजन अन्नादूरै
(d) राम मनोहर लोहिया
(d) राम मनोहर लोहिया
More Related Post
- Modern History MCQ In Hindi – 4
- Modern History MCQ In Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 5
- Physics MCQ in Hindi – 4
- Physics MCQ in Hindi – 3
- Physics MCQ in Hindi – 2
- Physics MCQ in Hindi – 1
- General Science Questions In Hindi – 4
- General Science Questions In Hindi – 3
- General Science Questions In Hindi – 2