UP Police Jail Warder Question Paper 20 December 2020 (Evening Shift)

Q.1 इनमें से ‘जिसका जन्‍म अंडे से होता हो’ को व्‍यक्‍त करने वाला कौन सा एक शब्‍द है?
  • A) पक्षी
  • B) अंडाणु
  • C) अंडज
  • D) अंत्‍यज
Q.2 निम्‍नलिखित में ‘अमृत’ का अनेकार्थक शब्‍द नहीं है-
  • A) स्‍वर्ण
  • B) पारा
  • C) दूध
  • D) मोती
Q.3 अमृतलाल नागर के उपन्‍यास ‘मानस का हंस’ की कथावस्‍तु है-
  • A) बुंदेलखंड का सांस्‍कृतिक जीवन
  • B) हासोन्‍मुख बुद्धकालीन भारत
  • C) लोरिक-चंदा की लोककथा
  • D) तुलसीदास का मानसिक विकास
Q.4 ‘गंगा मैया’ उपन्‍यास के लेखक है-
  • A) नागार्जुन
  • B) भैरव प्रसाद गुप्‍त
  • C) राही मासूम रजा
  • D) अब्‍दुल बिस्मिल्‍लाह
Q.5 निम्‍नलिखित वाक्‍य में आए खाली स्‍थान के लिए सही शब्‍द चुनिए-
आजकल के नौजवानों ने बुजुर्गों की …………. खराब कर रखी है।
  • A) मिट्टी
  • B) बालू
  • C) सूरत
  • D) दिमाग
Q.6 ‘चैन की बंसी बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा-
  • A) सुख से रहना
  • B) धीरे-धीरे काम करना
  • C) बात पर अड़े रहना
  • D) प्रतीक्षा करना
Q.7 ‘लोग भूल गए है’ पर साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार पाने वाले कवि है-
  • A) गिरिजाकुमार माथुर
  • B) रघुवीर सहास
  • C) कुंवर नारायण
  • D) त्रिलोचन
Q.8 इनमें से ‘उसी समय का‘ को व्‍यक्‍त करने वाला कौन सा एक शब्‍द है?
  • A) तत्‍सम
  • B) तुरंत
  • C) तत्‍कालीन
  • D) तत्‍काल
Q.9 कृत प्रत्‍ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्‍या कहते है?
  • A) सकर्मक
  • B) पूर्वकालिक
  • C) कृदंत
  • D) नामधातु
Q.10 ‘’श्रीकृष्‍ण के सुन वचन क्रोध से जलने लगे। सब शोक अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे। ‘संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।‘ करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े।‘’ प्रस्‍तुत पंक्तियों में कौन सा रस है?
  • A) रौद्र
  • B) वीर
  • C) भयानक
  • D) वीभत्‍स
Click Here To Download Full Question Paper

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top