Allahabad High Court Group C Paper 2022

(सामान्य अध्ययन)
प्र.1) भारत सरकार की ‘स्वामित्व’ योजना देश भर में कब शुरु की गई?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2021
Answer : D
प्र.2) जमीन के नीचे की ओर गतिमान भूजल के साथ अधो-मुखी प्रदूषक क्या कहलाते हैं?
(A) अर्थाइट्स
(B) लिचेट्स
(C) पेरिकार्डियल
(D) परकोलेट्स
Answer : B
प्र.3) व्यस्ततम समुद्री मार्ग जो बिग ट्रंक रूट के नाम से भी जाना जाता है, कहां से हो कर गुजरता है?
(A) उत्तरी प्रशांत महासागर
(B) भूमध्य सागर – हिंद महासार
(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
Answer : C
प्र.4) बुद्ध की शिक्षाएं कथाओं से पुवर्रचित की गई है, जो मुख्यतः …………… में पाई जाती हैः
(A) भगवदगीता
(B) कुरान
(C) बोधिसत्व
(D) सुत्तपिटक
Answer : D
प्र.5) निम्नलिखित में से कौन प्रारंभिक भारतीय इतिहास के सर्वाधिक महत्वपूर्ण शासकों में से एक, चंद्रगुप्त II,की पुत्री थी?
(A) सत्यवती गुप्त
(B) प्रभावती गुप्त
(C) अमरावती गुप्त
(D) कुषाण गुप्त
Answer : B
प्र.6) लुप्त संख्या की सहायता से इस पैटर्न को पूरा करेः
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 17
Answer : A,C
प्र.7) जीन किसके विशिष्ट अंग होते हैं?
(A) प्लाज्मा
(B) कोशिकाये
(C) गुणसुत्र
(D) डी एन ए
Answer : D
प्र.8) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. प्राकृतिक चयन
1. नई प्रजातियों का जन्म
b. स्पेशिएशन (प्रज्ञातिकरण)
2. अन्य जीवों के क्रम विकास को प्रभावित करता है।
c. विलोपन
3. अगली पीढ़ी को ‘जीन’ अंतरित करते हैं
d. सह क्रम विकास
4. प्रजातियों का क्षरण
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-3, b-1, c-2, d-4
(B) a-3, b-2, c-1, d-4
(C) a-1, b-3, c-4, d-2
(D) a-3, b-1, c-4, d-2
Answer : D
प्र.9) इकोलॉजी अध्ययन होता हैः
(A) उस विधि का जिसमें जीव अपने परिवेश के साथ अंतःक्रिया करते हैं
(B) पर्यावरणीय विचलन का
(C) उन विधियों का जिसमें जीव एक दूसरे के साथ और अपने निर्जीव परिवेश के साथ अंतःक्रिया
(D) उस विधि का जिसमें जीव एक दूसरे के साथ अंतःक्रिया करते हैं
Answer : C
प्र.10) किसी राष्ट्र की वृत्तिक संरचना का अर्थ वितरण/विभाजन से है जो किस पर आधारित होता है?
(A) भू स्वामित्व
(B) परिवार का आकार
(C) धर्म
(D) व्यवसाय
Answer : D
प्र.11) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. FYP 1951-56
1. त्वरित और समावेशी संवृद्धि
b. FYP 1956-61
2. त्वरित औद्योगिकरण
c. FYP 2007-12
3. शरणार्थियों का पुनर्वास और मुद्रा स्फिति नियंत्रण
d. FYP 2012-17
4. सार्वजनिक निजी भागीदारी पर बल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-1, b-2, c-4, d-3
(B) a-2, b-3, c-1, d-4
(C) a-1, b-2, c-3, d-4
(D) a-3, b-2, c-1, d-4
Answer : D
प्र.12) वर्ग : घन :: वृत्त : ______
(A) गोलार्ध
(B) दीर्घवृत्त
(C) परवलय
(D) शंकु
Answer : A
प्र.13) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. तांबा
1. बॉक्साइट
b. लोहा
2. कैलामाइन
c. अल्युमिनियम
3. क्यूपराइट
d. जस्ता
4. हेमेटाइट
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-3, b-4, c-1, d-2
(B) a-1, b-2, c-4, d-3
(C) a-2, b-3, c-4, d-1
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
Answer : A
प्र.14) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. ट्वीस्टेड पेयर केबल
1. अनगाइडेड मीडिया
b. एच टी टी पी
2. स्विचिंग टेक्नीक
c. सैटेलाइट कम्युनिकेशन
3. गाइडेड मीडिया
d. सर्किट
4. प्रोटोकॉल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-3, b-4, c-2, d-1
(B) a-1, b-2, c-3, d-4
(C) a-1, b-4, c-3, d-2
(D) a-3, b-4, c-1, d-2
Answer : D
प्र.15) सुपरसोनिक हवाई जहाज शॉक वेब्स सृजित करते हैं, ये क्या कहलाते हैं?
(A) सोनिक बूम
(B) ट्रांजिशन वेब्स
(C) अल्ट्रासाउंड
(D) ट्रांसवर्स वेब्स
Answer : A
प्र.16) बाल लिंगानुपात में गिरावट को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया कार्यक्रम है …………
(A) बेटी पढ़ाओं योजना
(B) सफल बेटी योजना
(C) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(D) एवरी गर्ल एजुकेशन प्रोग्राम
Answer : C
प्र.17) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. मार्को पोलो
1. मोरक्को
b. इब्न-बतूता
2. फ्रांस
c. अल-बिरूनी
3. इटली
d. फ्रैकोइस वर्नियर
4. उजबेकिस्तान
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-1, b-3, c-2, d-4
(B) a-3, b-1, c-4, d-2
(C) a-1, b-3, c-4, d-3
(D) a-2, b-4, c-1, d-3
Answer : B
प्र.18) ‘भारतीय पुरातत्व शास्त्र का पिता’ किसे कहा जाता है?
(A) थॉमस मुनरो
(B) विलियम बेंटिक
(C) अलेक्जेंडर कनिंघम
(D) अलेक्जेंडर रीड
Answer : C
प्र.19) निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेः
112.4, 100, 87.6, 75.2, ?
(A) 80.4
(B) 87.4
(C) 62.8
(D) 62.4
Answer : C
प्र.20) लुप्त संख्या ज्ञात करें
2.5, 4.25, 6, ?, 9.5
(A) 7.75
(B) 7.05
(C) 7.15
(D) 7.25
Answer : A
प्र.21) मिलान कीजिए-
भारत के जीव-जंतु
अवस्था
a. हॉर्नबिल
1. लुप्तप्राय
b. गैंजेटिक डॉल्फिन
2. दुर्लभ
c. एशियाटिक चीता
3. संकटापन्न
d. संगाई
4. परिसंकटमय
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-4, b-3, c-2, d-1
(B) a-2, b-4, c-1, d-3
(C) a-1, b-2, c-4, d-3
(D) a-3, b-2, c-1, d-4
Answer : B
प्र.22) निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के 42वें संशोधन (1976) में शामिल नहीं था?
(A) प्रस्तावना के शब्दों में परिवर्तन किया गया।
(B) इसमें 10 मौलिक कर्तव्यों की स्थापना की गई
(C) राष्ट्र की एकता को बदल कर राष्ट्र की एकता और अखंडता किया गया।
(D) मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ण किया गया।
Answer : D
प्र.23) युनाइटेड नेशन्स एनवारमेंट प्रोग्राम (UNEP) का मुख्यालय कहां अवस्थित है?
(A) जेनेवा
(B) नैरोबी
(C) लियोन्स
(D) कैरो
Answer : B
प्र.24) जब हम कहते हैं कि भारत में संघीय शासन प्रणाली है, तो इसका क्या अर्थ होता है?
(A) सभी नागरिकों की समान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकार प्रदान करना
(B) सभी नागरिकों को आस्था और पूजा की स्वतंत्रता प्रदान करना
(C) देश के भिन्न भिन्न राज्यों और प्रांतों के पास अपने कानून बनाने और निर्णय लेने का अधिकार है
(D) 18 वर्ष से उपर की आयु के सभी व्यक्तियों को मताधिकार
Answer : C
प्र.25) पेरिस के ‘ग्रैंड सलोन’ का सबसे युवा और एकमात्र एशियाई सदस्य कौन था?
(A) नंदलाल बोस
(B) वी. एस. गायतोंडे
(C) मनीषी डे
(D) अमृता शेरगिल
(सामान्य हिंदी)
प्र.26) निम्नलिखित में से ‘सेठ’ का स्त्रीलिंग रूप है?
(A) सेठी
(B) सेठानी
(C) सेठनी
(D) सेठाइनी
Answer : B
प्र.27) निम्नलिखित में से ‘ला’ उपसर्ग के बनने वाले शब्द नहीं है-
(A) लाजवाब
(B) लापता
(C) लाइलाज
(D) लाटरी
Answer : D
प्र.28) ‘मोटापा, बुढ़ापा’- इन शब्दों में सही प्रत्यय छांटिए-
(A) त्व
(B) पा
(C) आपा
(D) आ
Answer : B
प्र.29) निम्नलिखित में सही वर्तनी वाला शब्द है-
(A) कार्यकर्म
(B) ग्रहस्थ
(C) नीरसता
(D) प्राप्ती
Answer : C
प्र.30) ‘मेरेको अपने मामा के घर जाना है।’ वाक्य का शुद्ध रूप होगा।
(A) मेरेको अपने मामा के घर जाना है।
(B) मुझे अपने मामा के घर जानी है।
(C) मुझे अपनी मामी के घर जानी है।
(D) मुझे अपने मामा के घर जाना है।
Answer : D
प्र.31) सही मिलान कीजिए-
(a) कवि + ईश्वर
(1) कवींद्र
(b) कवि + इन्द्र
(2) शिवालय
(c) वेद + अंत
(3) कवीश्वर
(d) शिव + आलय
(4) वेदांत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) a-4, b-1, c-3, d-2
(B) a-1, b-4, c-3, d-2
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) a-3, b-1, c-4, d-2
Answer : D
प्र.32) विग्रह का समास के साथ मिलान कीजिए।
(a) ऋण से युक्त
(1) द्वंद्व समास
(b) मुख्य है जो मंत्री
(2) अव्ययी भाव समास
(c) समय के अनुसार
(3) कर्मधारय समास
(d) सीता और राम
(4) तत्पुरुष समास
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-3, b-1, c-2, d-4
(B) a-1, b-2, c-3, d-4
(C) a-4, b-3, c-2, d-1
(D) a-4, b-3, c-1, d-2
Answer : C
प्र.33) ‘मनाली में अनेक स्थान देखने योग्य हैं।‘ रेखांकित वाक्यांश के लिए निम्नलिखित मे से एक शब्द है-
(A) दूरदर्शी
(B) अवर्णनीय
(C) ऐतिहासिक
(D) दर्शनीय
Answer : D
प्र.34) निम्नलिखित अलंकारों में से अर्थालंकार का भेद हैं।
(A) अनुप्रास
(B) उत्प्रेक्षा
(C) यमक
(D) श्लेष
Answer : B
प्र.35) निम्नलिखित युग्मों में से क्रोध को दर्शाने वाले मुहावरों की सही समूह होगा।
  1. लाल पीला होना
  2. पीठ दिखाना
  3. खून खौलना
  4. आग बबूला होना
  5. दाँत पीसना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) केवल 2, 3, 4, 5
(B) केवल 1, 2, 3, 4
(C) केवल 1, 3, 4, 5
(D) केवल 1, 3, 2, 5
Answer : C
प्र.36) ‘होनहार बिरवार के होत चीकने पात’ – लोकोक्ति हेतु उचित अर्थ है –
(A) होनहार के लक्षण प्रारंभ से ही प्रकट होने लगते हैं।
(B) होनी का टाला नहीं जा सकता
(C) वीर ही सफल होते हैं।
(D) होनेवाला काम होकर रहेगा
Answer : A
प्र.37) निम्नलिखित शब्दों के विलोम युग्म शब्द है-
  1. अस्त-उदय
  2. अरुचि-रुचि
  3. अथ-व्यर्थ
  4. आविर्भाव-तिरोभाव
  5. अनुरक्ति-विरक्ति
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) केवल 2, 3, 4, 1
(B) केवल 3, 4, 5, 1
(C) केवल 4, 5, 3, 2
(D) केवल 1, 2, 4, 5
Answer : D
नीचे लिखे गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों (38-42) के सही उत्तर दीजिए।
स्वाधीनता मनुष्य का जन्मसिद्ध अधिकार है। मनुष्य को तो क्या सृष्टि के छोटे-बड़े सभी प्राणियों को यह अधिकार समान रूप से प्राप्त है। किसी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कारण से इसकी अप्राप्ति ही पराधीनता कहलाती है। पराधीनता में प्राणीं की प्रवृत्तियाँ कंठित होकर रह जाती है। कई बार तो पराधीनता का भाव व्यक्ति की सोचने-समझने तक की शक्तियों का अपहरण कर लेता है। इसी कारण सब प्रकार के स्वर्ग-सुख मिलने पर भी कोई प्राणी पराधीन बनकर रहना नहीं चाहता। सोने के पिंजरे में बंद तोता भी कभी सुखी नहीं रहता है। इसी भावना से अनुप्राणित होकर वह अपने पंख और सिर बार-बार पिंजरे की सलाखों से टकराता है, ताकि उन्हें तोड़कर खुले आसमान में उड़ जाए या सघन डालियों पर बैठकर उन्मुक्त मदुर स्वरों में गीत गाए। जब एक अज्ञानी पक्षी में स्वाधीनता की इतनी तड़प दिखाई देती है, तो फिर बुद्धिमान, सजीन और सशक्त मनुष्य का तो कहना ही क्या? पराधीन व्यक्ति का अपना किसी प्रकार का व्यक्तित्व नहीं होता।
प्र.38) निम्नलिखित में से मनुष्य का जन्मसिद्ध अधिकार है-
(A) व्यक्तिहीनता
(B) पराधीनता
(C) गतिहीनता
(D) स्वाधीनता
Answer : D
प्र.39) सोने के पिंजरे की सलाखों से तोता, किस भाव से प्रेरित होकर टकराता है?
(A) स्वतंत्र होकर पिंजरे से बाहर जाने के लिए
(B) सोने के पिंजरे में कैद रहने की खुशी में
(C) अपने दुख को प्रकट करने के लिए
(D) अपने परिवार के पास जाने के लिए
Answer : A
प्र.40) पराधीनता का भाव व्यक्ति की कौन-सी शक्तियों का अपहरण कर लेता है?
(A) उछल-कूट करने की
(B) बोलने की
(C) सोचने-समझने की
(D) गीत गाने की
Answer : C
प्र.41) प्राणी की प्रवृत्तियाँ तब कुंठित हो जाती है? जब वह-
(A) बहुत दुखी होता है
(B) पराधीन होता है
(C) स्वाधीन होता है
(D) बहुत प्रसन्न होता है
Answer : B
प्र.42) पराधीन व्यक्ति की विशेषता है-
(A) वह पराधीनता में खुश रहता है
(B) वह आलसी होता है
(C) उसका अपना किसी प्रकार का व्यक्तित्व नहीं होता
(D) वह स्वावलंबी होता है
Answer : C
प्र.43) निम्नलिखित का उचित मिलान कीजिए।
(a) जिज्ञासु
(1) रात में घूमने वाला
(b) परोक्ष
(2) जिसमें शक्ति न हो
(c) अशक्त
(3) जिसमें जानने की इच्छा हो
(d) निशाचर
(4) जो आँखों के सामने न हो
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) a-3, b-4, c-2, d-1
(B) a-2, b-1, c-3, d-4
(C) a-2, b-3, c-4, d-1
(D) a-4, b-3, c-1, d-2
Answer : A
प्र.44) ‘जिसने लाल कमीज़ पहनी है वह मेरा पड़ोसी है’ वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण होगा:
(A) जब लाल कमीज़ पहनी तब पड़ोसी बना।
(B) जो लाल कमीज़ पहनता है वह मेरा पड़ोसी है।
(C) लाल कमीज़ वाला मेरा पड़ोसी है।
(D) मेरा पड़ोसी लाल कमीज़ पहनता है।
Answer : C
प्र.45) ‘सामने के मकान में रहने वाली सुशीला अत्यंत मेधावी छात्रा है।‘ में रेखांकित पदबंध का सही विकल्प है।
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रिया विशेषण पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
Answer : A
प्र.46) वाक्यों में प्रयुक्त सर्वनाम और उनके भेदों का मिलान कीजिए।
बाहर कौन आया?
निजवाचक सर्वनाम
वह अपने आप चला जाएगा।
निश्चयवाचक सर्वनाम
यह ले जाओ।
पुरुषवाचक सर्वनाम
मैं कल चला जाऊँगा
प्रश्नवाचक सर्वनाम
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) a-4, b-3, c-2, d-1
(B) a-4, b-3, c-1, d-2
(C) a-4, b-2, c-1, d-3
(D) a-4, b-1, c-2, d-3
Answer : D
प्र.47) ‘नाना जी फल खरीदकर घर आए।’ वाक्य में रेखांकित पद रचना के आधार पर क्रिया का कौन सा रूप है?
(A) पूर्वकालिक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) सहायक क्रिया
(D) मुख्य क्रिया
Answer : A
प्र.48) भविष्यतकाल के भेदों का उचित विकल्प है-
(A) आसन्न भविष्यत् काल, असंदिग्ध भविष्यत् काल
(B) सामान्य भविष्यत् काल, संभाव्य भविष्यत् काल
(C) संदिग्ध भविष्यत् काल, अपूर्ण भविष्यत् काल
(D) सामान्य काल, पूर्ण भविष्य काल
Answer : B
प्र.49) निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित विशेषण का भेद हैः
थोड़ा दूध हमारे लिए भी लेते आना।
(A) संख्या वाचक विशेषण
(B) परिमाण वाचक विशेषण
(C) निश्चित परिमाण वाचक विशेषण
(D) अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण
Answer : D
प्र.50) रेखांकित शब्द के कारक भेद के उचित विकल्प को चुनिएः
मैंने राधा को पुस्तक दी।
(A) अधिकरण कारक
(B) कर्म कारण
(C) संप्रदान कारक
(D) संबंध कारक
Answer : C

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top