Allahabad High Court AHC Driver Question Paper 2022

(सामान्य ज्ञान)
प्र.1) भारतीय संविधान की राज्य सूची में शामिल विषय की पहचान करें-
(A) रक्षा
(B) विवाह
(C) मुद्रा
(D) कृषि
Answer : D
प्र.2) प्रश्नवाचक चिन्ह को प्रतिस्थापित करते हुए त्रिभुज की संख्या पूर्ण करें
(A) 21
(B) 22
(C) 20
(D) 25
Answer : D
प्र.3) अपनी किस प्रसिद्ध पुस्तक में महात्मा गाँधी ने घोषणा की थी कि भारत में ब्रिटिश शासन भारतीयों के सहयोग से स्थापित हुआ?
(A) स्वराज भारत
(B) भारत भूमि
(C) वंदे भारत
(D) हिंद स्वराज
Answer : D
प्र.4) निम्नलिखित जंतुओं का उनके अस्तित्व की श्रेणी से मिलान करेः
a. काला मृग
1. दुर्लभ प्रजाति
b. एशियाई हाथी
2. संकटापन्न प्रजाति
c. हिमालयी भूरा भालू
3. लुप्तप्राय प्रजाति
d. गुलाबी सिरवाली बतख
4. परिसंकटमय प्रजाति
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-2, b-4, c-1, d-3
(B) a-4, b-1, c-3, d-2
(C) a-1, b-2, c-3, d-4
(D) a-2, b-3, c-1, d-4
Answer : A
प्र.5) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. सुनामी
1. एक निश्चित पथ से हो कर गुजरने वाली जल धारा
b. कैस्पियन सागर
2. मजबूत भूकंपीय तरंगे
c. महासागरीय धारा
3. जल का सावधिक रूप से उठना और गिरना
d. ज्वार
4. वृहदतय झील
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-3, b-2, c-4, d-1
(B) a-1, b-2, c-4, d-3
(C) a-2, b-3, c-1, d-4
(D) a-2, b-4, c-1, d-3
Answer : D
प्र.6) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. मेसोस्फेयर
1. (85-105) कि.मी.
b. स्ट्रैटोस्फेयर
2. (10-45) कि.मी.
c. थर्मोस्फेयर
3. 10 कि.मी. तक
d. ट्रोपोस्फेयर
4. (45-85) कि.मी.
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-4, b-2, c-1, d-3
(B) a-1, b-4, c-2, d-3
(C) a-3, b-2, c-1, d-4
(D) a-2, b-1, c-3, d-4
Answer : A
प्र.7) विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 20 मार्च
(B) 13 मार्च
(C) 22 मार्च
(D) 15 मार्च
Answer : C
प्र.8) संघ सूची में शामिल विषय की पहचान करें-
(A) विदेशी मामले
(B) पुलिस
(C) व्यापार
(D) शिक्षा
Answer : A
प्र.9) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए-
सूची-1
सूची-2
a. एम एन सी छोटे उत्पादकों से सस्ती दरों पर खरीदते हैं
1. कॉल सेंटर
b. एम एन सी ज ने कारखानों में निवेश किया है
2. टाटा मोटर्स, रैनबैक्सी
c. भारतीय कंपनियां जिन्होंने विदेशों में निवेश किया है
3. वस्त्र, जूते-चप्पल, खेल के सामान
d. इससे सेवाओं के विस्तार में सहायता हुई है
4. ऑटोमोबाइल्स
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) a-3, b-4, c-2, d-1
(B) a-2, b-3, c-1, d-4
(C) a-1, b-2, c-3, d-4
(D) a-3, b-4, c-1, d-2
Answer : A
प्र.10) निम्नलिखित में से कौन सी मापनी विधि सार्वभौमिक विधि है?
(A) रेखीय मापनी
(B) मापनी कथन
(C) साधारण कथन
(D) प्रतिनिधि भिन्न
Answer : D
प्र.11) मापनी में गणक किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(A) दोनों दूरीयां
(B) प्रतिनिधि भिन्न
(C) भू दूरी
(D) मानचित्र दूरी
Answer : D
प्र.12) निम्नलिखित में से कौन सड़क सुरक्षा संकेत यह दर्शाता है कि आगे रास्ता संकिर्ण हैं?
Answer : D
प्र.13)निम्न में से कौन घर्षण का प्रकार नहीं हैं?
(A) लोटनी घर्षण
(B) केंद्राभिसारी घर्षण
(C) स्थैतिक घर्षण
(D) गतिज घर्षण
Answer : B
प्र.14) बेंकिग सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(A) Na2CO3
(B) NaCl
(C) NH4Cl
(D) NaHCO3
Answer : D
प्र.15) प्रदत्त विकल्पों में से ऑनलाइन भुगतान ऐप्स की पहचान करें
  1. ट्विटर
  2. पेटीएम
  3. भीम
  4. इंस्टाग्राम
  5. व्हाट्सऐप
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) केवल 1, 2, 4
(B) केवल 3, 4, 5
(C) केवल 2, 3
(D) केवल 2, 3, 5
Answer : D
प्र.16) निम्नलिखित में से कौन सा पद अन्य व्यक्तियों के विचारों और रचनात्मक कार्यों की चोरी को परिभाषित करता है?
(A) बौद्धिक संपदा अधिकार
(B) फिशिंग
(C) पाइरेसी
(D) प्लेजियरिज्म
Answer : D
प्र.17)निम्नलिखित सिक्कों को प्रारंभ से लेकर वर्तमान के क्रम में उनके कालानुसार व्यवस्थित करें
  1. गुप्तकाली सिक्के
  2. आधुनिक सिक्के
  3. तुगलक कालीन सिक्के
  4. प्रारंभिक आहत सिक्के
  5. अकबर के काल का स्वर्ण मुहर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) 5, 2, 3, 4, 1
(B) 1, 4, 3, 5, 2
(C) 4, 1, 3, 5, 2
(D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
प्र.18) कौन सा संगठन विश्व भर के शरणार्थियों का संरक्षण करता है और उनकी स्वेदेश वापसी को सुगम बनाता है?
(A) यूनीसेफ
(B) WHO
(C) UNHCR
(D) विश्व बैंक
Answer : C
प्र.19) ‘सरहुल’ किस राज्य का नृत्य है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) झारखंड
Answer : D
प्र.20) निम्नलिखित में से कौन एक साधारण खाद्य श्रृंखला के भाग हैं?
  1. घास
  2. गेहूं
  3. मनुष्य
  4. बकरी
  5. हाथी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1, 2, 5
(B) 5, 4, 2
(C) 1, 3, 5
(D) 1, 4, 3
Answer : D
प्र.21) किसी हिमनद का निक्षेपीय अभिलक्षण है:
(A) हिमोद
(B) खड़ी चट्टान
(C) जलोद मैदान
(D) समुद्र तट
Answer : A
प्र.22) निम्नलिखित में से उन वनों की पहचान करें जिनका स्वामित्व और प्रशासन हमारे देश की सरकार द्वारा किया जाता है:
  1. जैविक वन
  2. आरक्षित वन
  3. संरक्षित वन
  4. अवर्गीकृत वन
  5. वर्गीकृत वन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) केवल 2, 4, 5
(B) केवल 3, 4, 5
(C) केवल 2, 3, 4
(D) केवल 1, 2, 3
Answer : C
प्र.23) ‘रासलीला’ कहां का लोक नृत्य है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) झारखंड
Answer : C
प्र.24) सूची-1 के साथ सूची-2 का मिलान कीजिए
सूची-1
सूची-2
a. स्वच्छ भारत मिशन
1. 1 जुलाई, 2015
b. डिजिटल इंडिया
2. 1 जनवरी, 2015
c. नमामि गंगे
3. 2 अक्टूबर, 2014
d. नीति आयोग
4. 7 जुलाई, 2016
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-3, b-4, c-1, d-2
(B) a-4, b-1, c-2, d-3
(C) a-1, b-2, c-4, d-3
(D) a-3, b-1, c-4, d-2
Answer : D
प्र.25) संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष उपभोक्ता संरक्षण के लिए UN दिशा निर्देशों को अंगीकार किया?
(A) 1992
(B) 2003
(C) 1985
(D) 1958
Answer : C
(हिंदी)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर दिए गए प्रश्नों (26-30) के उत्तर दीजिए :
यह एक सर्वविदित तथ्य है कि मानवीय गुणों का आधिकाधिक विकास विपरीत परिस्थितियों में ही होता है। जीवन में सर्वत्र इस सत्य के उदाहरण भरे हुए हैं। कष्ट और पीड़ा आंतरिक वृत्तियों के परिशोधन के साथ ही एक ऐसी आंतरिक दृढ़ता को जन्म देते हैं, जो मनुष्य को तप्त स्वर्ण की भांति खरा बनाता है। विपत्तियों के पहाड़ से टकराकर उसका बल बढ़ता है। ह्रदय में ऐसी अद्भुत वृत्ति का जन्म होता है कि एक बार कष्टों से जूझकर फिर वह उनको खेल समझने लगता है। उसके हृदय में विपत्तियों को ठोकर मार कर अपना मार्ग बना लेने की वीरता उत्पन्न हो जाती है। मन की भांति ही शरीर की दृढ़ता शारीरिक श्रम के द्वारा आती है। शारीरिक श्रम शरीर को बलिष्ट बनाता है। विपत्तियों तथा परिश्रम की अग्नि में तप कर शरीर का लौह इस्पात बन जाता है। जब एक शायर ने कहा कि ‘मुश्किलें इतनी पड़ीं मुझ पर आसाँ हो गई’, तो वह इस सत्य से परिचित था। चारित्रिक दृढ़ता के लिए जो कार्य कष्टों का आधिक्य करता है, शारीरिक दृढ़ता के लिए वही कार्य श्रम करता है। दोनों ही ऐसे हथौड़े हैं, जो पीट-पीटकर शरीर और मन में इस्पाती दृढ़ता को जन्म देते हैं।
प्र.26) विपरीत परिस्थितियां किसके कारण हैं?
(A) सामाजिक चुनौतियों को स्वीकारने की
(B) मानवीय गुणों के विकास की
(C) अनुकूल परिस्थितियों को रोकने की
(D) समस्या समाधान के प्रयास की
Answer : B
प्र.27) मनुष्य को सोने जैसा शुद्ध बनाने में सहायक हैं-
(A) आंतरिक दृढ़ता
(B) आंतरिक वृत्तियां
(C) शरीर की दृढ़ता
(D) मन की दृढ़ता
Answer : B
प्र.28) विपत्तियों के बीच अपना मार्ग बना लेने की क्षमता कब उत्पन्न होती है?
(A) साधन संपन्न बनकर
(B) कष्टों से जूझकर
(C) बाधाओं से बचकर
(D) कष्टों में खेलकर
Answer : B
प्र.29) ‘लौह इस्पात बन जाता है’ – कथन का आशय है-
(A) अत्यंत कठोर और मजबूत बन जाता है
(B) कठोर मगर लचीला बन जाता है
(C) दुर्बल सबल बन जाता है
(D) बलहीन बलवान बन जाता है
Answer : A
प्र.30) शारीरिक श्रम से शरीर होता है –
  1. बलिष्ठ
  2. दृढ़
  3. लचीला
  4. इस्पाती
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 2, 4
(B) केवल 2, 3, 4
(C) केवल 1, 3, 4
(D) केवल 1, 2, 3
Answer : A
प्र.31) निम्नलिखित रिक्त स्थान की पूर्ति विकल्प में दिए गए उचित पर्यायवाची शब्द से कीजिए:
कल हमारा अपने नए घर में ……………… प्रवेश है।
(A) निकेतन
(B) आलय
(C) भवन
(D) गृह
Answer : D
प्र.32) ‘चुटकला सुनने पर मीना बहुत हंसी’ वाक्य में प्रयुक्त क्रिया विशेषण है।
(A) कालवाचक क्रियाविशेषण
(B) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(C) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(D) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
Answer : B
प्र.33) ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानस चून।‘
पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार है-
(A) उत्प्रेक्षा
(B) मानवीकरण
(C) यमक
(D) श्लेष
Answer : D
प्र.34) सिपाही को देखते ही चोर ………………….. गए।
वाक्य के लिए मुहावरे के सही विकल्पों का समूह होगा।
  1. भीगी-बिल्ली बनना
  2. नौ-दो ग्यारह होना
  3. होश उड़ना
  4. दबे पांव चलना
  5. फूला न समाना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 2, 3, 4, 5
(B) केवल 3, 4, 5, 1
(C) केवल 1, 2, 3, 4
(D) केवल 1, 2, 3, 5
Answer : C
प्र.35) ‘रिश्वतखोर होने के कारण वह पकड़ा गया’ वाक्य का संयुक्त वाक्य में रूपांतरण होगा-
(A) जो रिश्वतखोर होगा वह पकड़ा जाएगा।
(B) जब उसने रिश्वत ली तब वह पकड़ा गया
(C) वह रिश्वतखोर था इसलिए पकड़ा गया
(D) रिश्वतखोर लोग अक्सर पकड़े जाते हैं
Answer : C
प्र.36) निम्नलिखित विकल्पों में से निपात शब्द है
(A) और
(B) क्योंकि
(C) अथवा
(D) ही
Answer : D
प्र.37) किस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं और विग्रह में योजक चिह्नों का प्रयोग किया जाता है?
(A) द्वंद्व समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास
Answer : B
प्र.38) कारक के भेद से रेखांकित प्रयोग को सुमेलित कीजिए
a. करण कारक
1. माँ ने मजदूर को पैसे दिए
b. कर्म कारक
2. लड़के ने हाथ से फल लिया
c. संप्रदान कारक
3. यात्री चलती गाड़ी से कूदा
d. अपादान कारक
4. बच्चा खिलौने को फेंकता है
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-3, b-4, c-1, d-2
(B) a-3, b-1, c-4, d-2
(C) a-2, b-4, c-1, d-3
(D) a-2, b-1, c-4, d-3
Answer : C
प्र.39) नीचे दिए गए विकल्पों में से लोकोक्तियां छांटिएं-
  1. सांप निकल गया लकीर पीटते रहे
  2. पानी-पानी होना
  3. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और
  4. मक्खन लगाना
  5. मान ना मान मैं तेरा मेहमान
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 3, 5
(B) केवल 3, 2, 1
(C) केवल 4, 2, 1
(D) केवल 2, 4, 3
Answer : A
प्र.40) निम्नलिखित शब्दों में से सही वर्तनी वाला विकल्प छांटिएं-
(A) माणिक्य
(B) माणिकाय
(C) मणीक्य
(D) मानिक्य
Answer : A
प्र.41) ‘इंद्र’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या है?
(A) इंद्री
(B) इंद्राणी
(C) इंद्रा
(D) इंद्रानी
Answer : B
प्र.42) ‘शिकारी’ शब्द में उचित प्रत्यय होगा-
(A) री
(B) कारी
(C) आरी
(D) ई
Answer : D
प्र.43) उपसर्ग व शब्द का उचित मिलान करें
a. अन
1. अवगुण
b. अनु
2. अनेक
c. अन्
3. अनजान
d. अव
4. अनुवाद
नीचे दिए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-4, b-1, c-3, d-2
(B) a-3, b-2, c-4, d-1
(C) a-3, b-4, c-2, d-1
(D) a-2, b-3, c-4, d-1
Answer : C
प्र.44) पक्षी का पर्यायवाची नहीं है:
(A) विहग
(B) पखेरु
(C) द्विज
(D) नभकर
Answer : D
प्र.45) निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित संज्ञा शब्द के स्थान पर आने वाले सही सर्वनाम शब्द दिए गए विकल्पों में से छांटिएः
राघव की बहन राघव के लिए किताब लाई।
(A) अपनी
(B) उसके
(C) उनकी
(D) मेरी
Answer : B
प्र.46) निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित विशेषण का भेद बताएं-
मुझे सेर भर दूध चाहिए।
(A) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(B) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(C) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(D) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer : B
प्र.47) वाक्य में प्रयोग किए जाने वाले शब्द ………………. बन जाते हैं।
(A) व्यंजन
(B) स्वर
(C) वाक्य
(D) पद
Answer : D
प्र.48) ‘आयात’ का सही विलोम दिए गए विकल्पों में से चुनिए-
(A) नवजात
(B) निर्यात
(C) पर्याप्त
(D) प्रदान
Answer : B
प्र.49) वर्तमान काल के उदाहरण हैं ………………..
  1. मैं जा रहा हूं।
  2. मैं बस पहुंचने वाला हूं।
  3. वह तुरंत ही तो गया।
  4. शायद वह पहुँच गया है।
  5. रमेश कल आया।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 2, 4
(B) केवल 2, 4, 5
(C) केवल 1, 2, 3
(D) केवल 1, 2, 5
Answer : A
प्र.50) निम्नलिखित में बादल का पर्यायवाची नहीं है:
(A) जलज
(B) वारिद
(C) जलधर
(D) जलद
Answer : A

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top