Allahabad High Court (AHC) Stenographer Question Paper 2022

(सामान्य अध्ययन)
Q.1 निम्नलिखित में से 1857 विद्रोह के मुख्य नेताओं की पहचार करें-
  1. ज्योति राव फुले
  2. रानी लक्ष्मी बाई
  3. बिरसा मुंडा
  4. तांत्या टोपे
  5. नाना साहेब
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) केवल 3, 4, 5
(B) केवल 2, 3, 4
(C) केवल 1, 2, 3
(D) केवल 2, 4, 5
Answer : D
Q.2 भारत में पाया गया इनमें से प्राचीनतम मंदिर कौन था?
(A) राजराजेश्वर मंदिर
(B) जगन्नाथ मंदिर
(C) लिंगराज मंदिर
(D) दशावतार मंदिर
Answer : D
Q.3 निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं का सही संयोजन है?
(A) फ्रेंच, अंग्रेजी और जर्मन
(B) अंग्रेजी, स्पैनिश और जर्मन
(C) अंग्रेजी, फ्रेंच और इटैलियन
(D) अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पैनिश
Answer : D
Q.4 मुगल शैली की लघु चित्रकारी स्वदेशी थीमों और शैलियों का …………… थीमों और शैलियों के साथ मिश्रण है।
(A) अरबी और अफ्रीकी
(B) पर्सियन
(C) पर्सियन और उत्तर यूरोपीय
(D) पर्सियन और अफ्रीकी
Answer : C
Q.5 पृथ्वी की सतह पर ठंडी वायु की एक परत के ऊपर उष्ण वायु की एक परत हो सकती है, यह ………………….. कहलाता है।
(A) पूर्णोष्मा
(B) तापीय रूपांतरण
(C) तापीय प्रतिलोमता
(D) उपर्युक्त सभी
Answer : C
Q.6 उनके प्राकृतिक निवास स्थान से बाहर प्रजातियों का परीक्षण ……………….. कहलाता है।
(A) बर्हिस्थानिक संरक्षण
(B) स्थानिक संरक्षण
(C) जटिल संरक्षण
(D) 1 और 2 दोनों
Answer : A
Q.7
A. जल मंडल
1. रेडियो तरंगे और एक्स रे
B. भू पर्पटी मंडल
2. मिट्टी और चट्टान
C. रेडियेंट ऊर्जा
3. भू जल / सतह जल
D. तापीय ऊर्जा
4. उष्मा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) A-2, B-1, C-4, D-3
(B) A-4, B-3, C-2, D-1
(C) A-3, B-2, C-1, D-4
(D) A-1, B-2, C-3, D-4
Answer : C
Q.8 ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ किस वर्ष में शुरू की गई।
(A) 2010
(B) 2006
(C) 2014
(D) 2020
Answer : D
Q.9 उत्तरी भारत में शीतकाल में बरसात होने का मुख्य कारण क्या है?
(A) आगे की ओर बढ़ता मानसून
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) काल बैसाखी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer : B
Q.10 मानसून पूर्व की जिन बौछारों से आम जल्दी पक जाते हैं, उन्हें ‘आम्र बौछार’ कहा जाता है। ये ……………. में होती है।
(A) पश्चिम बंगाल और असम
(B) उत्तर प्रदेश और बिहार
(C) राजस्थान और गुजरात
(D) केरल और कर्नाटक
Answer : D
Q.11 यू एन ओ द्वारा वर्णित एसडीजीज (संधारणीय विकास लक्ष्य) की सही संख्या चुने।
(A) 16
(B) 17
(C) 12
(D) 13
Answer : B
Q.12 निम्नलिखित में से कौन भारतीय उपग्रह है?
  1. इनसैट
  2. कल्पना-1
  3. आईआरएस
  4. स्पूतनिक-1
  5. एडुसैट
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) केवल 1, 2, 3, 5
(B) केवल 2, 1, 5, 3
(C) केवल 1, 2, 4, 5
(D) केवल 2, 3, 4, 5
Answer : A,B
Q.13 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य / संघ क्षेत्र का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़
Answer : C
Q.14 भारतीय राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट, 2011 के अनुसार किस राज्य का मानव विकास सूचकांक (एच डी आई) उच्चतम है?
(A) केरल
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) दिल्ली
Answer : A
Q.15 निम्नलिखित में से कौन से कार्य आपराधिक विधि का उल्लंघन करते हैं?
  1. चोरी
  2. किराया संबंधी मामले
  3. तलाक के मामले
  4. हत्या
  5. उत्पीड़न
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) केवल 1, 4, 5
(B) केवल 1, 2, 3
(C) केवल 2, 3, 5
(D) केवल 4, 5, 2
Answer : A
Q.16 निम्नलिखित अंक श्रृंखला में कितने ऐसे 5 हैं जिनके तुरंत बाद 3 अथवा 4 आता है, किंतु उनके ठीक पीछे 8 अथवा 9 नहीं आता है?
3 5 9 5 4 5 5 3 5 8 4 5 6 7 3 5 7 5 5 4 5 2 3 5 1 0
(A) चार
(B) पाँच
(C) एक
(D) दो
Answer : B,D
Q.17 यदि DICTIONARY को 1234256789 लिखा जाता है तो ORDINARY कैसे लिखा जाएगा?
(A) 58126789
(B) 59126789
(C) 56126789
(D) 57326789
Answer : A
Q.18 225, 196, __?__, 144, 121, 100
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनें जो प्रदत्त श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह को प्रतिस्थापित करें
(A) 176
(B) 179
(C) 186
(D) 169
Answer : D
Q.19 ‘PURA’ से आशय है-
(A) Providing Urban Amenities in Remote Areas
(B) Powering Urban Amenities in Remote Areas
(C) Providing Urban Amenities in Rural Areas
(D) Powering Urban Amenities in Rural Areas
Answer : C
Q.20 ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ ———— में शुरू की गई थी।
(A) 2014
(B) 2012
(C) 2011
(D) 2013
Answer : A
Q.21 सूची 1 के साथ सूची 2 का मिलान कीजिए
सूची-1
सूची-2
संगठन
मुख्यालय
A. नाटो
1. वियेना
B. सार्क
2. लियोन्स
C. इंटरपोल
3. काठमांडू
D. ओपेक
4. ब्रसेल्स
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः
(A) A-4, B-3, C-2, D-1
(B) A-3, B-4, C-1, D-2
(C) A-1, B-2, C-3, D-4
(D) A-1, B-2, C-4, D-3
Answer : A
Q.22 ‘AEPS’ से आशय है:
(A) Arab Environmental Protection Strategy
(B) African Environmental Protection Strategy
(C) Asian Environmental Protection Strategy
(D) Arctic Environmental Protection Strategy
Answer : D
Q.23 नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करें-
(A) 1140
(B) 860
(C) 3240
(D) 2880
Answer : D
Q.24 निम्नलिखित में से प्राथमिक गतिविधियों की पहचान करेः
  1. मत्स्य पालन
  2. बुनाई
  3. कृषि
  4. खनन
  5. बैंकिंग
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 3, 4
(B) केवल 4, 5, 1
(C) केवल 2, 5, 3
(D) केवल 3, 1, 2
Answer : A
Q.25
A. मोमबत्ती
1. विद्युत ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा
B. बल्ब
2. यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा
C. सितार
3. रासायनिक ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा
D. लाउड स्पीकर
4. विद्युत ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) A-3, B-1, C-2, D-4
(B) A-4, B-1, C-2, D-3
(C) A-1, B-3, C-2, D-4
(D) A-3, B-2, C-1, D-4
Answer : A
(सामान्य हिंदी)
Q.26 परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है-
(A) सकल संसार
(B) मन अनाज
(C) रोज-रोज
(D) हम सब
Answer : B
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों (27-32) के उत्तर दीजिए
आदमियों की तिजारत करना मूर्खों का काम है। सोने और लोहे के बदले मनुष्य को बेचना मना है. आजकल भाप की कलों का दाम तो हजारों रुपया है, परंतु मनुष्य कौड़ी के सौ-सौ बिकते हैं। सोने और चांदी की प्राप्ति से जीवन का आनंद नहीं मिल सकता। सच्चा आनंद तो मुझे मेरे काम में मिलता है। मुझे अपना काम मिल जाए, तो स्वर्ग-प्राप्ति की इच्छा नहीं। मनुष्य पूजा ही सच्ची ईश्वर पूजा है। मंदिर और गिरजे में क्या रखा है? ईंट-पत्थर, चूना कुछ भी कहो आज से हम अपने ईश्वर की तलाश मंदिर, मस्जिद, गिरजा और पोथी में न करेंगे। अब तो यही इरादा है कि मनुष्य की अनमोल आत्मा में ईश्वर के दर्शन करेंगे यही आदी है – यही धर्म है। मनुष्य के हाथ ही से तो ईश्वर का दर्शन कराने वाले निकले हैं। मनुष्य की मजदूरी का तिरस्कार करना नास्तिकता है। बिना काम, बिना मजदूरी, बिना हाथ के कला कौशल के विचार और चिंता किस काम के? सभी देशों में इतिहास से सिद्ध है कि निकम्मे पादरियों, मौलवियों, पंडितों और साधुओं का दान के अन्न पर पला हुआ ईश्वर – चिंतन अंत में पाप, आलस्य और भ्रष्टाचार में परिवर्तित हो जाता है। जिन देशों में हाथ और मुंह पर मजदूरी के धूल नहीं पड़ने पाती, वे धर्म और कला कौशल में कभी उन्नति नहीं कर सकते।
Q.27 स्वर्ग प्राप्ति की इच्छा नहीं होगी यदि
(A) अपना काम मिल जाए
(B) सभी सुविधाएं मिल जाएं
(C) बहुत सारा धन मिल जाए
(D) रोज भरपेट खाना मिलता है
Answer : A
Q.28 किनके बिना कला-कौशल के विचार और चिंता व्यर्थ है?
(A) भवन
(B) सोना
(C) मोटर-गाड़ी
(D) मजदूरी
Answer : D
Q.29 निम्नलिखित में से किस की प्राप्ति से जीवन का आनंद नहीं मिलता?
(A) मणि
(B) मोती
(C) सोना-चांदी
(D) हीरा
Answer : C
Q.30 निम्नलिखित में से मूर्खों का काम है:
(A) भ्रष्टाचार
(B) आदमियों की तिजारत
(C) मनुष्यपूजा
(D) कलाकौशल
Answer : B
Q.31 सच्ची ईश्वर पूजा है-
(A) मनुष्यपूजा
(B) रिश्वत
(C) मकान
(D) धनार्जन
Answer : A
Q.32 निम्नलिखित में से ‘कल’ का तात्पर्य है:
(A) अंश
(B) भार
(C) पुर्जा
(D) टुकड़ा
Answer : C
Q.33 ‘बैन सुन्या जबते मधुर तबते सुनत न बैन’ पद में अलंकार है?
(A) उल्लेख
(B) दृष्टांत
(C) विरोधाभास
(D) रूपक
Answer : C
Q.34 शब्द का वर्ग किस आधार पर तय किया जाता है?
(A) स्वरूप के आधार पर
(B) आकार के आधार पर
(C) अर्थव्यवस्था के आधार पर
(D) गुणों के आधार पर
Answer : C
Q.35 निम्न पद बंधों को सुमेलित कीजिए:
a. संज्ञा पदबंध
1. आप वहां जाकर बैठिए
b. सर्वनाम पदबंध
2. बहुत बोलने वाले आज तुम चुप क्यो हो?
c. विशेषण पदबंध
3. मैंने एक नई कार खरीदी
d. क्रिया पदबंध
4. मुझे मुम्बई वाली ट्रेन से जाना है
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-2, b-1, c-3, d-4
(B) a-3, b-4, c-1, d-2
(C) a-4, b-2, c-3, d-1
(D) a-1, b-2, c-4, d-3
Answer : C
Q.36 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
a. रंग जमाना
1. अप्रसन्न होना
b. रूह काँपना
2. धाक जमाना
c. मैदान मारना
3. बहुत डरना
d. मुँह फुलाना
4. विजय प्राप्त करना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-2, b-3, c-4, d-1
(B) a-4, b-3, c-2, d-1
(C) a-2, b-3, c-1, d-4
(D) a-3, b-2, c-1, d-4
Answer : A
Q.37 ‘निराशा’ शब्द में निम्नलिखित में से कौन सी संधि है?
(A) विसर्ग
(B) दीर्घ
(C) यण
(D) व्यंजन
Answer : A
Q.38 ‘निर्वासन’ शब्द में उपसर्ग है:
(A) निर
(B) नि
(C) निः
(D) निर्
Answer : D
Q.39 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
a. दुस्साहस
1. दुर्
b. दुःख
2. दुष्
c. दुर्गुण
3. दुस्
d. दुष्कर्म
4. दुः
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-4, b-2, c-3, d-1
(B) a-1, b-2, c-4, d-3
(C) a-3, b-1, c-4, d-2
(D) a-3, b-4, c-1, d-2
Answer : D
Q.40 निम्नलिखित में से गुणवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है?
(A) प्रशस्त
(B) हजार
(C) उचित
(D) रंगीला
Answer :
Q.41 ‘दुरात्मा’ में निम्नलिखित में से कौन सा समास है?
(A) द्वंद्व
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
Answer : C
Q.42 निम्नलिखित विकल्पों में से ‘आकांक्षा’ किस शब्द का पर्यायवाची है-
(A) मनोरथ
(B) व्यथा
(C) अमिय
(D) विपिन
Answer : A
Q.43 निम्नलिखित में से ऋजु का विलोम शब्द है-
(A) कुटिल
(B) संकीर्ण
(C) विकर्षण
(D) विसर्जन
Answer : A
Q.44 निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) बैठ जाता है मेरा मन कभी-कभी
(B) मन कभी-कभी मेरा बैठ जाता है।
(C) मेरा मन कभी-कभी बैठ जाता है।
(D) कभी-कभी मेरा मन बैठ जाता है।
Answer : C
Q.45 निपात किन्हे कहते हैं-
(A) वाक्य में विराम को
(B) ध्वनि की गतिशीलता को
(C) शब्द में विशेष प्रकार का बल लाने वाले अव्यय
(D) अर्थ को बताने वाले
Answer : C
Q.46 निम्नलिखित में विलोमर्थी की दृष्टि से कौन सा युग्म असंगत है?
(A) धृष्ट – विनीत
(B) देय – प्रदेय
(C) जटिल – सरल
(D) अनुराग – विराग
Answer : B
Q.47 ‘प्राणों का अंत करने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(A) प्राणांत
(B) प्राणांतक
(C) प्राणहीन
(D) मृतक
Answer : B
Q.48 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शुद्ध है?
(A) राष्ट्रिय
(B) राष्टिय
(C) राष्ट्रीय
(D) राष्टीय
Answer : C
Q.49 निम्नलिखित में जातिवाचक संज्ञा का शब्द नहीं है।
(A) गंगा
(B) नदी
(C) मनुष्य
(D) गाय
Answer : A
Q.50 निम्न को सुमेलित कीजिए –
a. आप
1. निश्चय वाचक
b. यह
2. संबंध वाचक
c. कुछ
3. निज वाचक
d. जो
4. अनिश्चय वाचक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) a-3, b-1, c-4, d-2
(B) a-4, b-3, c-1, d-2
(C) a-1, b-2, c-4, d-3
(D) a-3, b-1, c-2, d-4
Answer : A

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top