UPSSSC VDO Re Exam Question Paper 26 June 2023 (First Shift)
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
प्रश्न-1) विद्यालय की शोभा वही बढ़ा सकता है, जो अनुशासन में रहे। यह किस वाक्य का उदाहरण है?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) प्रश्नवाचक वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) मिश्र वाक्य
प्रश्न-2) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘लक्ष्य’ और ‘लक्ष’ का उचित अर्थ है-
(A) उद्देश्य – लाख (गिनती)
(B) देखने योग्य – संपत्ति
(C) तीर – रुपया
(D) लाख – उद्देश्य
प्रश्न-3) किस विकल्प में शब्द युग्म का अर्थ भेद सही नहीं है?
शब्द-युग्म |
अर्थ-भेद |
(A) अभिराम – अविराम |
स्थिर – लगातार |
(B) आदि – आदी |
आरम्भ – अभ्यस्त |
(C) अचल – अंचल |
स्थिर – क्षेत्र |
(D) अयश – अयस |
बदनामी – लोहा |
प्रश्न-4) निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य संयुक्त वाक्य का उदाहरण है?
(A) जो परिश्रम करेगा, उसे सफलता मिलेगी।
(B) यह वही बच्चा है जो कल गिर गया था।
(C) शाम हुई और गाय घर लौट आई।
(D) बगीचे में सुन्दर फूल खिले हैं।
प्रश्न-5) ‘बातजुर्बा’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(A) बात
(B) आ
(C) जुर्बा
(D) बा
प्रश्न-6) निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य मिश्र वाक्य है?
(A) यज्ञदत्त देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।
(B) वह उड़ती हुई चिड़िया पहचानता है।
(C) उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।
(D) मैने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है।
प्रश्न-7) निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) उसे अनुतीर्ण होने का आशा है।
(B) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
प्रश्न-8) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) विकृति
(B) संस्कृति
(C) दंपती
(D) प्रकृति
प्रश्न-9) ‘आडम्बर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) ढोंग
(B) पाखंड
(C) दर्प
(D) ढकोसला
अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए – (प्र.सं. 10-14)
नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है की इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो। बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल-दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणाम स्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा-जल संचयन मुख्यतः भवनों की छत पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए अत्यावश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल का संरक्षण किया जाए।
प्रश्न-10) बड़े बांधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है?
(A) कम जरूरत होने के कारण
(B) जनता के लिए हानिकारक होने के कारण
(C) व्यर्थ के खर्चे और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण
(D) अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होने के कारण
प्रश्न-11) जल की मांग क्यों बढ़ती जा रही है?
(A) औद्योगिकीकरण में वृद्धि, वर्षों से बढ़ती जनसंख्या तथा कृषि में विस्तार होने से
(B) वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, तापमान में वृद्धि तथा वनों में वृद्धि के कारण
(C) कृषि में ह्रास, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा पर्यावरण में बदलाव के कारण
(D) वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से
प्रश्न-12) जल संचयन वह है जिसमें …………….. (सही कथन से वाक्य पूरा करो)
(A) वर्षा-जल मुख्यत: भवनों की छत पर इकट्ठा करके भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लिया जाता है।
(B) जल को पानी की टंकियों एवं बड़े बर्तनों में भरकर भविष्य के लिए रखा जाता है।
(C) वर्षा-जल को आगे काम में लेने की प्रक्रिया होती है।
(D) वर्षा-जल भवनों की छतों पर इकट्ठा किया जाता है।
प्रश्न-13) ‘जल-संरक्षण’ का सही समास-विग्रह और समास का नाम है ………..
(A) जल का संरक्षण – तत्पुरुष समास
(B) संरक्षण का जल – अव्ययीभाव समास
(C) संरक्षण किया जल है जिसका – बहुव्रीहि समास
(D) जल के लिए संरक्षण – कर्मधारय समास
प्रश्न-14) बाँध का निर्माण ……… किया जा सकता है। (वाक्य पूरा कीजिए)
(A) चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही
(B) केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से
(C) कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी
(D) केवल कंक्रीट द्वारा
प्रश्न-15) कंठ से उत्पन्न होने वाले वर्ण हैं-
(A) ड, ढ
(B) ग, घ
(C) ऋ, र
(D) च, छ
प्रश्न-16) निम्नलिखित में से किस कवि की काव्य भाषा ब्रजभाषा नहीं है?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) सूरदास
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) बिहारीलाल
प्रश्न-17) ‘मानसरोवर’ में किस कहानीकार की कहानियां संगृहीत है?
(A) हरिशंकर परसाई
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) कृष्णा सोबती
प्रश्न-18) अध्यक्ष महानगर पालिका को लिखे जाने वाला शिकायती पत्र किस श्रेणी में आएगा?
(A) व्यावसायिक पत्र
(B) कार्यालयी पत्र
(C) संपादकीय पत्र
(D) व्यक्तिगत पत्र
प्रश्न-19) जब प्रथम वर्ण व्यंजन और दूसरा वर्ण स्वर हो तो उनके मध्य की संधि होगी –
(A) व्यंजन संधि
(B) अयादि संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) स्वर संधि
प्रश्न-20) कबीरदास की भाषा कौन सी है?
(A) ब्रज
(B) पंचमेल खिचड़ी
(C) राजस्थानी
(D) अवधी
प्रश्न-21) एक भारतीय आत्मा किनको कहा गया है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) रामधारी सिंह दिनकर
प्रश्न-22) संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है?
(A) अनुच्छेद 346
(B) अनुच्छेद 342
(C) अनुच्छेद 344
(D) अनुच्छेद 343
प्रश्न-23) प्राकृत, संस्कृत, अपभ्रंश, पालि – इन भाषाओं में प्राचीनतम भाषा कौन सी है?
(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) अपभ्रंश
(D) संस्कृत
प्रश्न-24) निम्नलिखित में से कौन सी रचना / रचना संग्रह ब्रजभाषा में है?
(A) रामचरितमानस
(B) कबीर ग्रंथावली
(C) रसखान रचनावली
(D) पद्मावत
प्रश्न-25) ‘हम चूड़ियाँ पहन रहे हैं।’ वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(A) पूर्ण वर्तमान काल
(B) अपूर्ण वर्तमान काल
(C) संदिग्ध वर्तमान काल
(D) सामान्य वर्तमान काल
प्रश्न-26) इनमें से कौन सा संधि विच्छेद सही है?
(A) महर्षि = महा + अर्षि
(B) महाविद्यालय = महा + विद्या + लय
(C) व्याकुल = व्या + कुल
(D) मध्वरि = मधु + अरि
प्रश्न-27) निम्नलिखित में अपादान कारक का प्रयोग किस विकल्प में नहीं हुआ है?
(A) यमुना नदी हिमालय से निकलती है।
(B) बिल्ली छत से कूदी।
(C) पिताजी कार से गए हैं।
(D) वह चूहे से डरता है।
प्रश्न-28) ‘से’ किस कारक का (विभक्ति) चिन्ह होता है?
(A) अधिकरण
(B) संबोधन
(C) अपादान
(D) कर्म
प्रश्न-29) ‘समझौता’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?
(A) औता
(B) झौता
(C) आ
(D) ता
प्रश्न-30) निम्नलिखित में से ‘व्यष्टि’ शब्द का विलोम शब्द क्या होगा?
(A) वृष्टि
(B) समष्टी
(C) अक्षि
(D) दृष्टि
प्रश्न-31) निम्नलिखित में से कौन सा समास का प्रकार सही नहीं है?
(A) पंचवटी – द्विगु समास
(B) विद्याभंडार – तत्पुरुष समास
(C) पर्णकुटी – द्वंद्व समास
(D) यथानियम – अव्ययीभाव समास
प्रश्न-32) ‘कबहुँक हों यहि रहनि रहौंगो
श्री रघुनाथ कृपा ते संत सुभाव गहोंगो।
जथा लाभ संतोष सदा काहूँ सो कछु न चहौंगो।
परहित निरत निरंतर मन-क्रम-वचन नेम निवहोंगो।‘
उपर्युक्त पंक्तियों में निहित रस कौन सा है?
(A) भयानक रस
(B) वीर रस
(C) रौद्र रस
(D) शांत रस
प्रश्न-33) निम्नलिखित उदाहरणों में से श्रृंगार रस का उदाहरण कौन सा है?
(A) गिरता न कभी चेतक-तन पर,
राणा प्रताप का कोड़ा था ।
वह दौड़ रहा अरि-मस्तक पर,
या आसमान पर घोड़ा था ।।
(B) उद्वेलित कर अश्रु-रश्मियाँ
हृदय चिताएँ धधकाकर
महा महामारी प्रचंड हो
फैल रही थी इधर-उधर
(C) पानी केरा बुदबुदा अस मानस की जात ।
देखत ही छिप जाएगा ज्यों तारा परभात ।।
(D) पास ही मिलकर उगी है
बीच में अलसी हठीली
देह की पतली, कमर की है लचीली,
नील फूले फूल को सर पर चढ़कर
कह रीह है जो छुए यह
दूँ हृदय का दान उसको।
प्रश्न-34) निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थालंकार का एक प्रकार है?
(A) यमक अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) वक्रोक्ति अलंकार
(D) श्लेष अलंकार
प्रश्न-35) निम्नलिखित में से ‘मौन और संपन्न’ शब्दों के क्रमशः सही विलोम शब्दों का चयन कीजिए:
(A) भाषण, निष्पन्न
(B) मूक, विपन्न
(C) मुखर, विपन्न
(D) मौखिक, आसन्न
प्रश्न-36) किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक हैं?
(A) व्याकरण जानने वाला – वीरप्रसु
(B) क्षण में नष्ट होने वाला – क्षतिपूर्ति
(C) जिसको सबकी सम्मति है – सर्वज्ञ
(D) जो बिना वेतन काम करता हो – अवैतनिक
प्रश्न-37) ‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द के लिए सही वाक्यांश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो
(B) जिसकी बुद्धि में तुरंत नई सूझ उत्पन्न हो
(C) जो तत्काल शांत हो जाए
(D) उत्तर ना देने की क्षमता वाला
प्रश्न-38) निम्नलिखित में से कौन-सी वर्तनी शुद्ध है?
(A) आशीर्वाद
(B) आशिर्वाद
(C) आर्शीवाद
(D) आर्शीर्वाद
प्रश्न-39) निम्न में से कौन से विकल्प में पर्यायवाची युग्म सही नहीं है?
(A) जलधि – अम्बुद
(B) सरोवर – पुष्कर
(C) पुरन्दर – अमरपति
(D) फणी – उरग
प्रश्न-40) निम्नलिखित में से तत्सम शब्द कौन सा है?
(A) कृपा
(B) झरना
(C) मकड़ी
(D) कटहल
प्रश्न-41) निम्नलिखित में से ‘शलाका’ का तद्भव रूप कौन सा है?
(A) सलाई
(B) सिलाई
(C) सलाका
(D) सलयका
प्रश्न-42) निम्नलिखित में से तत्सम और तद्भव का कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) पौत्र – पुत्तर
(B) वर्तिका – बत्ती
(C) वणिक् – बनिया
(D) वधू – बहू
प्रश्न-43) ‘तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ इस पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) रूपक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) अतिशयोक्ति अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार
प्रश्न-44) ‘तिथि’ शब्द का बहुवचन है-
(A) तिथीयों
(B) तिथियां
(C) तिथियाँ
(D) तिथियों
प्रश्न-45) ‘घर का भेदी लंका ढाए’ – कहावत का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) घर का भेद न बताने से लंका नहीं ढहती।
(B) आपसी फूट से लंका ढह जाती है।
(C) आपसी फूट से सर्वनाश होता है।
(D) घर का भेद बताने से लंका ढह जाती है।
प्रश्न-46) ‘ठठेरा’ शब्द का स्त्रीलिंग निम्न में से क्या होगा?
(A) ठठेरिन
(B) ठठेरी
(C) ठठेरिनी
(D) ठठारी
प्रश्न-47) ‘आंखों का तारा’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) अति आलसी
(B) अति कमजोर
(C) अति दुखी
(D) अति प्रिय
प्रश्न-48) ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’ कहावत का अर्थ बताइए।
(A) जबरदस्ती गले पड़ना
(B) मेहमान नवाजी करना
(C) मेहमान न बनना
(D) मेजबानी करना
प्रश्न-49) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए :
(A) वन में प्रात:काल के समय बहुत ही मनोरम दृश्य होता है।
(B) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
(C) वन में प्रातःकाल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होता है।
(D) वन में प्रातःकाल के समय दृश्य क्या खूबसुरत होता है।
प्रश्न-50) किस विकल्प में सभी शब्द तद्भव हैं?
(A) सुत, झरना, नयन
(B) गात, गणपति, ग्राहक
(C) सहज, संजोग, समंदर
(D) छकड़ा, काजल, खेत
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01