UPSSSC VDO Re Exam Question Paper 27 June 2023 (First Shift)
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
हिन्दी परीक्षण एवं लेखन योग्यता
प्रश्न-1) ‘अभीष्ट’ का सही संधि विग्रह है :
(A) अभि + इष्ट
(B) अभि + ईष्ट
(C) अभी + इष्ट
(D) अभी + ईष्ट
प्रश्न-2) अपादान कारक युक्त वाक्य हैः
(A) माँ ने बच्चों को बुलाया।
(B) वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है।
(C) शिकारी ने खरगोश को मारा।
(D) छत से उतरी हुई लता मुरझा गई है।
प्रश्न-3) निम्नलिखित में नामधातु क्रिया का प्रयोग किस विकल्प में है?
(A) मैं कपड़े धो कर खेलने गया।
(B) माँ नौकरानी से बर्तन धुलवाती है।
(C) मोर नाच रहा है।
(D) उसने मेरी सारी संपत्ति हथिया ली।
प्रश्न-4) निम्न में से ‘अत्याचार’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है?
(A) अत्
(B) अत्य
(C) अति
(D) चार
प्रश्न-5) किस विकल्प मे विलोम युग्म सही नही है?
(A) समास – व्यास
(B) वरदान – अभिशाप
(C) रुक्ष – स्निग्ध
(D) सधवा – निर्धवा
प्रश्न-6) ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा?
(A) यथा जो शक्ति
(B) शक्ति के अनुसार
(C) जैसी शक्ति
(D) जितनी शक्ति
प्रश्न-7) ‘अपूर्ण भूतकाल’ का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(A) ज्ञानू सो गया था।
(B) ज्ञानू रो रहा था।
(C) ज्ञानू सोया
(D) ज्ञानू एक घंटे से सो रहा है।
प्रश्न-8) निम्नलिखित में से किस रस का स्थायी ‘भाव’ रति है?
(A) अद्भुत रस
(B) श्रृंगार रस
(C) भक्ति रस
(D) शान्त रस
प्रश्न-9) ‘मुदित महीपति मंदिर आए। सेवक सचिव सुमंत बुलाए।’ इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) यमक अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) अनुप्रास अलंकार
प्रश्न-10) ‘फूले कास सकल महि छाई। जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई।’ इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) श्लेष अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) रूपक अलंकार
प्रश्न-11) किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(A) जो सब कुछ जानता है – बहुज्ञ
(B) जल में जनमने वाला – जलज
(C) अनुचित बात के लिए आग्रह – दुराग्रह
(D) जहाँ केवल रेत ही रेत हो – मरुस्थल
प्रश्न-12) ‘जहाँ जाया न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) सुगम
(B) अधिगम
(C) निर्गम
(D) अगम्य
प्रश्न-13) ‘उन्मीलन’ शब्द का विलोम निम्न में से क्या है?
(A) निर्मीलन
(B) निमीलन
(C) अनुमीलन
(D) अवमीलन
प्रश्न-14) ‘राम को रूप निहारति जानकी कंकन के नग की परछाई’ पंक्ति में कौन सा रस है?
(A) अद्भुत रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वात्सल्य रस
(D) शान्त रस
प्रश्न-15) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(A) ज्योत्स्ना
(B) अनुग्रहित
(C) उन्नती
(D) कनिष्ट
प्रश्न-16) किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं?
(A) मोती, मुक्ता, मरकट
(B) वृक्ष, द्रुम, विटप
(C) वसंत, रत्नाकर, मधुकर
(D) हंस, मराल, सारंग
प्रश्न-17) निम्न में से कौन सा शब्द ‘सागर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) वारीश
(B) अंबुधि
(C) रत्नाकर
(D) निर्झर
प्रश्न-18) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?
(A) पाषाण
(B) हिरन
(C) भालू
(D) बच्चा
प्रश्न-19) निम्नलिखित में से ‘चिक्कण’ शब्द का तद्भव शब्द कौन सा है?
(A) चतुर्थ
(B) चिकना
(C) चित्रकार
(D) चक्रवाक
प्रश्न-20) ‘परिवा’ शब्द का तत्सम रूप क्या है?
(A) पड़वा
(B) पर्यवाह
(C) प्रतिपदा
(D) परवा
प्रश्न-21) ‘गुप्तचर’ शब्द के लिए कौन सा वाक्यांश सही है?
(A) जो गुप्त स्थान पर रहता हो
(B) छिपकर टोह लेने वाला
(C) छिपाने योग्य
(D) हर बात छुपाने वाला
प्रश्न-22) ‘किए गए उपकार को न मानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
(A) अनुपकारी
(B) कृतघ्न
(C) कृतज्ञ
(D) अपकारी
प्रश्न-23) निम्नलिखित में से ‘समिति’ शब्द का बहुवचन क्या होगा?
(A) समितियों
(B) समितियाँ
(C) समीतियां
(D) समीतीयां
प्रश्न-24) ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) बुद्धिमान मनुष्य के लिए कोई काम कठिन नहीं है।
(B) विद्वान को धन की बहुत आवश्यकता है।
(C) बिलकुल पढ़ा लिखा न होना।
(D) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।
प्रश्न-25) ‘मन-गढ़न्त, शिष्टता और घबराहट’ इन शब्दों के लिंग बताइए?
(A) पुल्लिंग व स्त्रीलिंग दोनों, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग
(D) स्त्रीलिंग, स्त्रीलिंग और पुल्लिंग
प्रश्न-26) ‘एक लाठी से हाँकना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) तानाशाह होना
(B) अच्छे-बुरे का अंतर न करना
(C) मूर्ख बनाना
(D) बात बिगाड़ना
प्रश्न-27) कौन सा शब्द तद्भव है?
(A) पल्लव
(B) खर्पर
(C) रुक्ष
(D) खजूर
प्रश्न-28) इनमें से एकवचन-बहुवचन का कौन सा युग्म सही नही है?
(A) गली-गलियाँ
(B) आँसू-आँसुओं
(C) घोड़ा-घोड़े
(D) चिड़िया-चिड़ियाँ
प्रश्न-29) किस विकल्प में शब्द युग्म का अर्थ भेद सही है?
शब्द युग्म |
अर्थ भेद |
(A) अपरा-अपार |
दूसरी – जिसे पार न किया जा सके |
(B) और – ओर |
दूसरा – तथा |
(C) इतर – इत्र |
भिन्न – इत्यादि |
(D) उर – उरु |
हृदय – नदी |
प्रश्न-30) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘आकार – आगार’ का उचित अर्थ है-
(A) भंडार – शरीर
(B) आकृति – धाम
(C) खजाना – शरीर
(D) प्राप्ति – ज्वाला
प्रश्न-31) निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य का उदाहरण कौन सा है?
(A) आकाश भागता रहता है।
(B) बीमार होने के कारण रमेश आज खेलने नहीं आया है।
(C) महेश खेलता है और रमेश पढ़ता है।
(D) यह वही भारत देश है, जिसे कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था।
प्रश्न-32) निम्नलिखित दोनों वाक्यों की सम्पूर्ण शुद्धता के विषय में कौन सा विकल्प सही है?
-
हमको हमारे पूज्यनीय महानुभावों का सदा सम्मान करना चाहिए।
-
उसे मृत्युदंड की सजा दी जानी चाहिए थी।
(A) दोनों ही वाक्य पूर्णतः शुद्ध हैं।
(B) द्वितीय वाक्य पूर्णतः शुद्ध है और प्रथम वाक्य अशुद्ध है।
(C) प्रथम वाक्य पूर्णतः शुद्ध है और द्वितीय वाक्य अशुद्ध है।
(D) दोनों ही वाक्य अशुद्ध हैं।
प्रश्न-33) ‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) डींग मारना
(B) खुशियाँ मनाना
(C) थप्पड़ मारना
(D) अपमानित करना
प्रश्न-34) ‘नरेश घर गया। उसने माँ को देखा।’ वाक्य संश्लेषण द्वारा निर्मित संयुक्त वाक्य होगा-
(A) नरेश घर गया और (उसने) माँ को देखा।
(B) नरेश ने घर जाकर माँ को देखा।
(C) नरेश घर गया, तब उसने माँ को देखा।
(D) नरेश घर गया जहाँ उसने माँ को देखा।
प्रश्न-35) ‘अनुकरणीय’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?
(A) नीय
(B) गीय
(C) अनु
(D) ईय
निम्नलिखित अनुच्छेद का पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए (प्र. सं. 36-40)
एकता के महत्त्व से संबंधित अनेक लोकोक्तियाँ प्रचलित हैं, यथा – दस की लाठी एक का बोझ, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता इत्यादि। एक तिनके की क्या हस्ती? लेकिन जब वही तिनका संगठित होकर रस्सी बन जाता है, तब इससे बलशाली हाथी भी बँथ जाता है। एक ईंट की क्या बिसात? लेकिन जब यही ईंटें मिलकर दिवार बनाती हैं, तब उसे तोड़ना मुश्किल हो जाता है। एक बूँद जल का क्या अस्तित्व? लेकिन जब इन्ही बूँदों के मेल से सागर का निर्माण होता है, तो उसे लाँघना दुष्कर हो जाता है। एक चींटी की क्या औकात? लेकिन जब ये छोटी सी चीटियाँ एक साथ हो जाती हैं, तब अपने से बड़े आकार के जींवों को चट कर जाती हैं। एकता के महत्त्व से संबंधित एक किसान और उसके बच्चों की और लकड़ी के टुकड़ो की कथा प्रचलित है। लकड़ी के टुकड़े जब अलग-अलग रहते हैं, तब बच्चों द्वारा वे आसानी से तोड़ दिए जाते हैं, परंतु वे ही टुकड़े जब संगठित होकर गट्ठर बन जाते हैं, तब बच्चे तोड़ नहीं पाते हैं। इन दृष्टांतों से स्पष्ट है कि ‘एकता में ही बल है।’
प्रश्न-36) जब चीटियाँ एक साथ हो जाती हैं तो ………….. (वाक्य पूरा कीजिए)
(A) काटना शुरू कर देती हैं।
(B) दूर तक चली चाती हैं।
(C) एक पंक्ति बना लेती हैं।
(D) अपने से बड़े आकार के जीवों को चट कर जाती हैं।
प्रश्न-37) ‘अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता’ लोकोक्ति का अर्थ हैः
(A) अकेला व्यक्ति भाड़ नहीं फोड़ सकता है।
(B) अकेला व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।
(C) अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है।
(D) अकेला चना कुछ नहीं कर सकता।
प्रश्न-38) इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
(A) अनेकता में एकता
(B) बूँद से सागर का बनना
(C) संगठन में शक्ति है
(D) जीवन की सच्चाई
प्रश्न-39) तिनके की क्या विशेषता है?
(A) जब तिनका संगठित होकर रस्सी बन जाता है, तब इससे बलशाली हाथी भी बँध जाता है।
(B) तिनका घास का काम करता है।
(C) तिनका व्यर्थ का कचरा है।
(D) तिनके से चिड़िया घोसला बनाती है।
प्रश्न-40) बूँदों के मेल का क्या महत्त्व है?
(A) बूँदों के मेल से कुछ नहीं होता है।
(B) बूँदों के मेल से सागर का निर्माण होता है।
(C) पानी बन सकती है।
(D) बूँदों के मेल से घड़ा भर जाता है।
प्रश्न-41) ओष्ठ्य वर्ण किस विकल्प में है?
(A) त, थ, द, ध
(B) क, ख, ग, घ
(C) प, फ, ब, भ
(D) अ, इ, ऋ, विसर्ग (:)
प्रश्न-42) निम्नलिखित में से कौन सा स्वर संधि का भेद नहीं है?
(A) गुण
(B) अनादि
(C) दीर्घ
(D) वृद्धि
प्रश्न-43) रसखान कवि किस भाषा के कवि थे?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) उर्दूफारसी
(D) खड़ीबोली
प्रश्न-44) हिंदी की उप-भाषाओं की संख्या हैः
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 7
प्रश्न-45) निम्नलिखित में से कौन सी कहानी प्रेमचंद द्वारा रचित नहीं है?
(A) ताई
(B) ईदगाह
(C) पूस की रात
(D) दो बैलों की कथा
प्रश्न-46) अध्यक्ष महानगर पालिका को लिख गए पत्र को किस प्रकार का पत्र कहेंगे?
(A) औपचारिक पत्र
(B) अनौपचारिक पत्र
(C) व्यक्तिगत पत्र
(D) व्यावसायिक पत्र
प्रश्न-47) निम्नलिखित दोहा किसका है?
माला तो कर में फिरै जीभ फिरै मुख माहि ।
मनुआ तो चहुँ दिसि फिरै यह तो सुमिरन नाहिं ।।
(A) रहीम
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) दादूदयाल
प्रश्न-48) भाषा का कौन सा कौशल सबसे पहले बच्चा सीखता है?
(A) सुनना और समझना
(B) पढ़ना
(C) लिखना
(D) बोलना
प्रश्न-49) निम्नलिखित में से किस विकल्प में अनुनासिक का प्रयोग है?
(A) चाँद, साँस
(B) शंकर, हिंदी
(C) अं, अः
(D) अतः, प्रातः
प्रश्न-50) राहुल सांकृत्यायन ने लेखन के लिए निम्नलिखित में से किस विधा को विशेष रूप से पसंद किया है?
(A) संस्मरण
(B) यात्रावृत्त
(C) कविता
(D) निबंध
More Related Post
- Question Paper of SSC GD
- CGPSC Previous Year Question Paper
- RSMSSB VDO Question Paper 2021
- Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2021
- RSMSSB Computer Question Paper 2021 | Answer Key 2021
- UPPSC Pre Question Paper 2021
- UP Police Jail Warder Question Paper | Cut off Marks | Result
- SBI Clerk Free Mock Test 2021 | [Download] SBI Clerk Previous Year Paper
- UP SI Recruitment | UP SI Syllabus 2021 in Hindi
- UP Police Sub Inspector UPSI Mool Vidhi मूल विधि Part-01