Q.1 एक स्वतंत्र रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी निम्नलिखित में से किसके समानुपातिक होती है?
(a) पिंड के द्रव्यमान
(b) गुरुत्व के कारण त्वरण का वर्ग
(c) गिरने के समय का वर्ग
(d) गिरने का समय
(c) गिरने के समय का वर्ग
Q.2 ध्वनि तरंगे …………. होती हैं|
(a) अनुप्रस्थ विद्युत तरंगे
(b) अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगे
(c) भू-पृष्ठ तरंगे
(d) अनुप्रस्थ विद्युत तरंगे तथा अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगें दोनों
(b) अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगे
Q.3 विद्युत वाहक बल ……….. दर्शाता है|
(a) प्रतिरोध को
(b) शक्ति को
(c) प्रति इकाई आवेश ऊर्जा को
(d) धारा को
(d) धारा को
Q.4 एक लंबी कूद में हिस्सा लेने वाला खिलाड़ी कूदने से पहले दौड़ता है क्योंकि …………. |
(a) एक व्यापक दूरी तय करता है
(b) वह वेग खो देता है
(c) वह दौड़कर आत्मविश्वास प्राप्त करता है
(d) वह संवेग प्राप्त करता है
(d) वह संवेग प्राप्त करता है
Q.5 एक व्यक्ति ठहरे हुए जल में एक नाव पर खड़ा है| यदि वह तट की ओर चलता है तो नाव ………..|
(a) तट से दूर होती जाएगी
(b) पलट जाएगी
(c) तट की ओर चलेगी
(d) डूब जाएगी
(a) तट से दूर होती जाएगी
Q.6 निम्नलिखित में से किसने रेडियो का आविष्कार किया था?
(a) जी. मारकोनी
(b) थॉमस एडिसन
(c) सी. वी. रमन
(d) हॉट्स
(a) जी. मारकोनी
Q.7 बर्फ पर चलना कठिन होता है क्योंकि …………..|
(a) घर्षण का अभाव होता है
(b) जड़त्व कम होता है
(c) जड़त्व अधिक होता है
(d) द्रव्यमान अधिक होता है
(a) घर्षण का अभाव होता है
Q.8 एक पिंड पर किया गया कार्य …………. होता है|
(a) केवल एक सदिश राशि
(b) केवल एक मापक राशि
(c) मापक तथा सदिश दोनों
(d) ना तो मापक और ना ही सदिश
(d) ना तो मापक और ना ही सदिश
Q.9 बर्फ पर चलना कठिन होता है क्योंकि …………..|
(a) घर्षण का अभाव होता है
(b) जड़त्व कम होता है
(c) जड़त्व अधिक होता है
(d) द्रव्यमान अधिक होता है
(a) घर्षण का अभाव होता है
Q.10 एक पिंड पर किया गया कार्य …………. होता है|
(a) केवल एक सदिश राशि
(b) केवल एक मापक राशि
(c) मापक तथा सदिश दोनों
(d) ना तो मापक और ना ही सदिश
(d) ना तो मापक और ना ही सदिश
Q.11 सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला तापमापीय पदार्थ ……… है|
(a) खनिज तेल
(b) अल्कोहल
(c) पारा
(d) पेट्रोल
(c) पारा
Q.12 उष्मा का प्रवाह ………. अंतर के परिणाम स्वरूप होता है|
(a) तापमान
(b) घनत्व
(c) द्रव्यमान
(d) आयतन
(a) तापमान
Q.13 यदि दो बल विपरित दिशाओं से किसी पिंड पर कार्य करते हैं, तो उस पर कार्य करने वाले शुद्ध बल का परिमाण दोनों बलों के परिमाण का ………… होता है।
(a) अंतर
(b) योग
(c) अनुपात
(d) गुणनफल
(a) अंतर
Q.14 पदार्थ की निम्नलिखित में से किस अवस्था को बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट के नाम से भी जाना जाता है?
(a) तृतीय
(b) पंचम
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थी
(b) पंचम
Q.15 निम्नलिखित में से कौन सा ग्रेफाइट का एक गुण नहीं है?
(a) हीरे की तुलना में इसका घनत्व कम होता है।
(b) इसका गलनांक निम्न होता है।
(c) यह विद्युत का सुचालक होता है।
(d) यह उष्मा का सुचालक होता है।
(b) इसका गलनांक निम्न होता है।