Q.1 इंद्रधनुष की एक प्राकृतिक परिघटना है जो प्रकाश के ……… से है।
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विसरिकरण
(d) विक्षेपण
(d) विक्षेपण
Q.2 विद्युत चुंबक के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) वे विद्युत धारा का प्रवाह समाप्त होने पर अपना चुंबकत्व नहीं खोते।
(b) इन्हें अत्यंत भारी बोझ उठाने के लिए अति प्रबल बनाया जा सकता है।
(c) इनका उपयोग कबाड़ से चुंबकीय पदार्थों का पृथक करने के लिए किया जाता है।
(d) वे लोहे के टुकड़ों के आकर्षित करते है।
(a) वे विद्युत धारा का प्रवाह समाप्त होने पर अपना चुंबकत्व नहीं खोते।
Q.3 सर्वप्रथम प्रकाश की गति किसने मापी थी?
(a) विलियम गिलबर्ट
(b) आइजैक न्यूटन
(c) ओलॉस रोमर
(d) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) ओलॉस रोमर
Q.4 समय का मूल मात्रक क्या है?
(a) मिनट
(b) घंटा
(c) सेकंड
(d) दिन
(c) सेकंड
Q.5 बल्ब में पतला तार जिससे विद्युत धारा के प्रवाहित होने पर वह दीप्त होता है उसे क्या कहते है?
(a) फिलामेंट
(b) होल्डर
(c) संयोजी तार
(d) एलीमेंट
(a) फिलामेंट
Q.6 पृथ्वी की भू-वटल में सबसे प्रचुर मात्रा में धातु कौन सी है?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) एल्युमिनियम
(d) तांबा
(c) एल्युमिनियम
Q.7 सीसे की पेंसिल की नोंक …………. की बनी होती है।
(a) कोयला
(b) ग्रेफाइट
(c) जिंक
(d) चारकोल
(b) ग्रेफाइट
Q.8 एक शरीर को संतुलित बल के तहत कहा जाता है जब शरीर पर कार्य करने वाला परिणामी बल ……….. होता है।
(a) सकारात्मक
(b) शून्य
(c) नकारात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) शून्य
Q.9 ध्वनि की गति ………. में न्यूनतम है।
(a) इस्पात
(b) गारा
(c) पारा
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का अक्षय स्रोत है?
(a) लकड़ी
(b) पेट्रोलियम
(c) हवा
(d) एलपीजी
(c) हवा
Q.11 बेंजामिन फ्रैकलिन ……….. की खोज के लिए प्रसिद्ध है।
(a) बिजली के बल्ब
(b) बिजली
(c) रेडियम
(d) रेडियो
(b) बिजली
Q.12 दृश्य का एक अतिव्यापक क्षेत्र किस दर्पण से अवलोकित होता है?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) उत्तल
Q.13 प्रवाहकत्व का इकाई क्या है?
(a) ओम-1
(b) ओम मीटर
(c) रो
(d) एंपियर
(c) रो
Q.14 निम्न में से किसने इलेक्ट्रिक मोटर का आविष्कार किया?
(a) यूक्लिड
(b) सर चंद्रशेखर वेंकटरमन
(c) माइकल फैराडे
(d) जॉन डाल्टन
(c) माइकल फैराडे
Q.15 त्वरण का मात्रक ……….. है|
(a) मी./ सेकंड
(b) सेकंड2/मी.
(c) मी./ सेकंड2
(d) मी.2 / सेकंड2
(c) मी./ सेकंड2