प्रश्‍न-1) तरंग की ऊंचाई का आधा हिस्‍सा क्‍या कहलाता है?
(a) तरंग गति
(b) तरंग आवृत्ति
(c) तरंग आयाम
(d) तरंग अवधि

(c) तरंग आयाम

प्रश्‍न-2) विद्युत चालन को मापने इकाई क्‍या है?
(a) ओह्म
(b) टेस्‍ला
(c) सीमेंस
(d) फैरड

(c) सीमेंस

प्रश्‍न-3) छोटी आंत और बड़ी आंत के जक्‍शन से जुड़ी थैली को क्‍या कहा जाता है?
(a) कक्षक
(b) अस्थिकंद
(c) अन्‍धान्‍त्र
(d) अनुत्रिक

(c) अन्‍धान्‍त्र

प्रश्‍न-4) दांत की जड़ किस पदार्थ से आच्‍छादित होती है?
(a) सीमेंटम
(b) डेंटिन
(c) पल्‍प
(d) इनेमल

(a) सीमेंटम

प्रश्‍न-5) किस खनिज को ‘बरीड सनशाइन’ के रूप में जाना जाता है?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) बॉक्‍साइट
(d) अभ्रक

(a) कोयला

प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से किस को एक विलयन के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) लवण को
(b) हीरे को
(c) कोयले को
(d) समुद्री जल को

(d) समुद्री जल को

प्रश्‍न-7) ‘अस्‍कैरियन प्रभाव’ शब्‍द विज्ञान के किस कार्यात्‍मक क्षेत्र से संबंधित है?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) भू गर्भशास्‍त्र
(c) जीव विज्ञान
(d) रसायन विज्ञान

(a) भौतिक विज्ञान

प्रश्‍न-8) कौन सा प्रोटिन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाता है?
(a) एक्टिन
(b) केराटिन
(c) कोलेजन
(d) इलास्टिन

(b) केराटिन

प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से किस बीमारी का नाम ‘तारों का बुरा प्रभाव’ है?
(a) प्‍लेग
(b) इंफ्लुएंजा
(c) हैजा
(d) टाइफाइड

(b) इंफ्लुएंजा

प्रश्‍न-10) पी.एच स्‍केल की सीमा कितनी होती है?
(a) 1 से 14
(b) 1 से 7
(c) 0 से 14
(d) 0 से 7

(c) 0 से 14

प्रश्‍न-11) निम्‍नलिख‍ित में से किसने ‘कालमापी’ या क्रोनोमीटर का आविष्‍कार किया?
(a) जॉन हैरिसन
(b) विलियम हार्वे
(c) फ्राइज ग्रीन
(d) रॉबर्ट कोच

(a) जॉन हैरिसन

प्रश्‍न-12) कैलीडोस्‍कोप में निम्‍नलिखित में से कौन सी घटना अंतर्निहित होती है?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) विवर्तन

(b) परावर्तन

प्रश्‍न-13) निम्‍नलिखित में से किसे ‘औषधि विज्ञान का जनक’ माना जाता है?
(a) डार्विन
(b) हिपोक्रेटस
(c) हेकेल
(d) एडवर्ड जेनर

(b) हिपोक्रेटस

प्रश्‍न-14) लेजर का आविष्‍कार किसने किया था?
(a) ए. एच. टेलर
(b) टी. एच. मैमन
(c) ली दे फारेस्‍ट
(d) थॉमस एडिसन

(b) टी. एच. मैमन

प्रश्‍न-15) …………… बताता है कि गर्म पानी ठंडे पानी की अपेक्षा तेजी से जमता है।
(a) पेम्‍बा प्रभाव
(b) बिग बैंग थ्‍योरी
(c) सूर्य केंद्रीय सिद्धांत
(d) ऑक्‍सीजन सिद्धांत

(a) पेम्‍बा प्रभाव

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top