प्रश्‍न-1) पाइरोलुसाइट किसका अयस्क है?
(a) मैगनीज
(b) क्रोमियम
(c) टाइटेनियम
(d) यूरेनियम

(a) मैगनीज

प्रश्‍न-2) सामान्‍य कोशिकाओं में आनुवांशिक जानकारीयों का डीएनए से आरएनए तक प्रवाह क्‍या कहलाता है?
(a) ट्रांशपोर्टेशन
(b) ट्रांशक्रिप्‍शन
(c) ट्रांशलोकेशन
(d) ट्रांशलेशन

(b) ट्रांशक्रिप्‍शन

प्रश्‍न-3) मानव शरीर किस pH स्‍तर के अंतर्गत कार्य करता है?
(a) 9.3 से 9.6
(b) 7.0 से 7.8
(c) 6.0 से 6.2
(d) 8.2 से 8.9

(b) 7.0 से 7.8

प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित में से कौन सा उपकरण किसी सर्किट में करंट की उपस्थिति का पता लगा सकता है?
(a) गैल्‍वेनोमीटर
(b) मैग्‍नेटोमीटर
(c) बैरोमीटर
(d) स्फिग्‍मोमैनोमीटर

(a) गैल्‍वेनोमीटर

प्रश्‍न-5) क्लिनिकल थर्मामीटर केवल मानव शरीर का ताममान को मापने के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिये यह 350 C से ………… तक की सीमा का तापमान प्रदर्शित करता है।
(a) 350C
(b) 440C
(c) 420C
(d) 480C

(c) 420C

प्रश्‍न-6) ऑक्‍सेलिक अम्‍ल निम्‍नलिखित में से किसमें पाया जाता है?
(a) आंवला
(b) इमली
(c) नींबू
(d) पालक

(d) पालक

प्रश्‍न-7) किस तापमान पर लोहा पिघलता है?
(a) 16380 सेल्सियस
(b) 16830 सेल्सियस
(c) 15380 सेल्सियस
(d) 15830 सेल्सियस

(c) 15380 सेल्सियस

प्रश्‍न-8) हल्‍दी एक उपांतरित …………… है।
(a) तना
(b) जड़
(c) पत्तियां
(d) फल

(a) तना

प्रश्‍न-9) पौधे की पत्तियों की व्‍यवस्‍था को क्‍या कहा जाता है?
(a) फाइलोटैक्‍सी
(b) फोटोटैक्‍सी
(c) फाइटोटैक्‍सी
(d) लिआनाटैक्‍सी

(a) फाइलोटैक्‍सी

प्रश्‍न-10) मनुष्‍य के हृदय की अलिंद की दिवार एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण पेप्‍टाइड हार्मोन का स्‍त्राव करती है। वह हार्मोन है?
(a) CCK
(b) ANF
(c) GIP
(d) ADH

(b) ANF

प्रश्‍न-11) निम्‍नलिखित में से पौधे के किस हिस्‍से में विभेदित काय नहीं होता है?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरिडोफाइटा
(c) थैलोफाइटा
(d) अनावृतबीजी

(c) थैलोफाइटा

प्रश्‍न-12) सभी जीवों में पोषण की प्रक्रिया में पहले चरण के दौरान ग्‍लूकोज के छह कार्बन अणुओं में से विखंडित हुए तीन कार्बन अणुओं को क्‍या कहा जाता है?
(a) पाइरूवेट
(b) ईथेन
(c) मीथेन
(d) ब्‍यूटेन

(a) पाइरूवेट

प्रश्‍न-13) धातुओं और उनके अयस्‍को के संदर्भ में, निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही नहीं है?
(a) कोबाल्‍ट – स्‍मेलाइट
(b) सोना – कैलावेराइट
(c) पारा – ग्रीनोकाइट
(d) एलुमिनियम – क्रायोलाइट

(c) पारा – ग्रीनोकाइट

प्रश्‍न-14) सिनबार निम्‍न में से किस धातु का अयस्‍क है?
(a) चांदी
(b) पारा
(c) एल्‍यू‍मीनियम
(d) सोना

(b) पारा

प्रश्‍न-15) विलहम कॉनरैड रॉटजन के संदंर्भ में निम्‍नलिखित कथनों पर विचार करें।
  1. उन्‍हें 1901 में भौतिकी का पहला नोबेल पुरस्‍कार प्रदान किया गया था।
  2. एक्‍स-रे की उनकी खेज जिसने भौतिकी और चिकित्‍सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी।
  3. उन्‍होंने ध्‍वनि तरंगों के विवर्तन की खोज की थी।
उपरोक्‍त कथनों में से कौन सही है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1

(c) केवल 1 और 2

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top