General Studies Part - 46

प्रश्‍न-1) हिमालयी दर्रा बोमडिला किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) सिक्किम
  • (b) हिमांचल प्रदेश
  • (c) अरुणांचल प्रदेश
  • (d) उत्‍तराखंड
प्रश्‍न-2) निम्‍नलिखित में से किसे भारत का सादी कहा गया है?
  • (a) अमीर हसन
  • (b) अमीर खुशरों
  • (c) अबू तालिब कलीम
  • (d) चन्‍द्रभान ब्राह्मण
प्रश्‍न-3) निम्‍नलिखित में से कौन मुगल सम्राट द्वारा नियुक्‍त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
  • (a) सरफराज खान
  • (b) मुर्शीद कुली खान
  • (c) अलीवर्दी खान
  • (d) मुहम्‍मद खान
प्रश्‍न-4) भगत सिंह का स्‍मारक कहां स्थित है?
  • (a) फिरोजपुर
  • (b) अमृतसर
  • (c) लुधियाना
  • (d) गुरुदासपुर
प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से किसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्‍त्रों के जलाये जाने का विरोध किया था?
  • (a) रवीन्‍द्रनाथ टैगोर
  • (b) सुभाषचन्‍द्र बोस
  • (c) शौकत अली
  • (d) सी आर दास
प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से किसने हितोपदेश का फारसी अनुवाद किया था?
  • (a) दाराशिकोह
  • (b) फैजी
  • (c) अब्‍दुल कादिर बदायूनी
  • (d) ताजुल माली
प्रश्‍न-7) स्‍पेल ऑफ द टाइगर नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है?
  • (a) जिम कार्बेट
  • (b) वाल्‍मीक थापर
  • (c) साई मॉन्‍टगोमेरी
  • (d) अतुल सेठी
प्रश्‍न-8) भारतीय खाद्य निगम किस वर्ष स्‍थापित किया गया था?
  • (a) 1965
  • (b) 1966
  • (c) 1967
  • (d) 1955
प्रश्‍न-9) अंग्रेजों ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षण का माध्‍यम कब बनाया?
  • (a) 1813
  • (b) 1833
  • (c) 1835
  • (d) 1844
प्रश्‍न-10) निम्‍नलिखित में से कौन सी झील भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है?
  • (a) अष्‍टमुडी
  • (b) चिल्‍का
  • (c) पूलीकट
  • (d) कोल्‍लेरू
प्रश्‍न-11) उन शक्तियों को क्‍या कहा जाता है जो पृथ्‍वी के भूपटल को रूप देती है और रूप परिवर्तित करती है?
  • (a) डायस्‍ट्रोफिक
  • (b) एक्‍सोजिनेटिक
  • (c) इरोजन
  • (d) टेक्‍टोनिक
प्रश्‍न-12) निम्‍नांकित में से स्‍वतंत्र समाचार पत्रिका के संपादक कौन थे?
  • (a) एनी बेसेंट
  • (b) अरविन्‍द घोष
  • (c) जवाहरलाल नेहरू
  • (d) मोती लाल नेहरू
प्रश्‍न13) दिल्‍ली के पुराने किले का निर्माण किसने कराया?
  • (a) शेरशाह
  • (b) जहांगीर
  • (c) शाहजहां
  • (d) अकबर
प्रश्‍न14) मुगल सम्राट अकबर ने जागीर के रूप में कांगड़ा किसे प्रदान किया था?
  • (a) टोडरमल को
  • (b) बीरबल को
  • (c) भगवानदास को
  • (d) मानसिंह को
प्रश्‍न15) प्‍लान्‍ड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्‍तक किसने लिखी?
  • (a) एम विश्‍वेसरैया
  • (b) महलनवीस
  • (c) सुधीर घोष
  • (d) राजेन्‍द्र प्रसाद
Answers of the above questions
1
C
6
B
11
D
2
A
7
C
12
D
3
B
8
A
13
A
4
A
9
C
14
B
5
A
10
a
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top