General Studies Part - 41

प्रश्‍न1) दिसंबर 1907 में सूरत में राष्‍ट्रवादी प्रतिनिधियों के सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता किसने की थी?
  • (a) लाला लाजपत राय ने
  • (b) श्री अरबिंदो ने
  • (c) दादाभाई नौरोजी ने
  • (d) फिरोजशाह मेहता ने
प्रश्‍न2) किस स्थिति में, वेतन और मूल्‍य एक दूसरे की ओर तीव्र गति से अनुसरण करते है?
  • (a) अवस्‍फीति
  • (b) प्रत्‍यवस्‍फीति
  • (c) मुद्रास्‍फीतिजनित मंदी
  • (d) अति मुद्रास्‍फीति
प्रश्‍न-3) भगवान जिन्‍होनें हमें जीवन दिया उसी समय पर हमें स्‍वतंत्रता भी दी है’, किसने कहा था?
  • (a) मार्क्‍स
  • (b) प्‍लेटो
  • (c) जेफरसन
  • (d) लॉक
प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित में से राष्‍ट्रपति की कौन सी क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्र‍कृति को बिना बदले उसकी अवधि कम कर दी जाती है?
  • (a) लघुकरण
  • (b) परिहार
  • (c) स्‍थगितकरण
  • (d) प्रविलंबन
प्रश्‍न-5) पॉकेट वीटो में भारत के राष्‍ट्रपति किसी विधेयक को कितने समय के लिये अपने पास रख सकते है?
  • (a) एक माह
  • (b) छह माह
  • (c) बारह माह
  • (d) अनिश्चित काल के लिये
प्रश्‍न-6) किस स्‍थान पर, हड़प्‍पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्‍त हुई थी?
  • (a) लोथल
  • (b) बनावली
  • (c) दैमाबाद
  • (d) कालीबंगा
प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला यूरोप तथा एशिया को अलग करती है?
  • (a) रॉकी पर्वत श्रृंखला
  • (b) हिमालय पर्वत श्रृंखला
  • (c) यूराल पर्वत श्रृंखला
  • (d) एपलेशियन पर्वत श्रृंखला
प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से किस शहर को भारत का शून्‍य मील केन्‍द्र के नाम से भी जाना जाता है?
  • (a) जबलपुर
  • (b) इलाहाबाद
  • (c) नागपुर
  • (d) दिल्‍ली
प्रश्‍न-9) निम्‍नलिख‍ित में से किसने कालमापी या क्रोनोमीटर का आविष्‍कार किया?
  • (a) जॉन हैरिसन
  • (b) विलियम हार्वे
  • (c) फ्राइज ग्रीन
  • (d) रॉबर्ट कोच
प्रश्‍न10) अमरिंदर सिंह की जीवन पर आधारित पुस्‍तक “The Peoples Maharaja” किसने लिखी है?
  • (a) वेंकैया नायडू
  • (b) खुशवंत सिंह
  • (c) राम कमल मुखर्जी
  • (d) श्री विजय कुमार
प्रश्‍न-11) भारतीय नागरिकता कितने तरीकों से प्राप्‍त की जा सकती है?
  • (a) तीन
  • (b) चार
  • (c) पांच
  • (d) छह
प्रश्‍न-12 मातोश्री पुस्‍तक किस लोक सभा अध्‍यक्ष द्वारा लिखी गई है?
  • (a) सुमित्रा महाजन
  • (b) मीरा कुमार
  • (c) सोमनाथ चटर्जी
  • (d) मनोहर जोशी
प्रश्‍न-13) निम्‍नलिखित में से किसने आवर्ती योजना (Rolling Plan)’ का सुझाव दिया था?
  • (a) जॉन डब्‍लू. मिलर
  • (b) डी.टी. लकड़ावाला
  • (c) गुन्‍नार मिर्डल
  • (d) सुखमय चक्रवर्ती
प्रश्‍न-14) प्रजातंत्र लोगों का, लोगों के लिये तथा लोगों के द्वारा बनयी गयी सरकार है’, निम्‍नलिखित में से किसने कहा था?
  • (a) अरस्‍तू
  • (b) प्‍लेटो
  • (c) अब्राहम लिंकन
  • (d) जॉर्ज बुश
प्रश्‍न-15) कैलीडोस्‍कोप में निम्‍नलिखित में से कौन सी घटना अंतर्निहित होती है?
  • (a) अपवर्तन
  • (b) परावर्तन
  • (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • (d) विवर्तन
Answers of the above questions
1
B
6
C
11
C
2
D
7
C
12
A
3
C
8
C
13
C
4
B
9
A
14
C
5
D
10
B
15
B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top