General Studies Part - 30

प्रश्‍न1) निम्‍नलिखित में से किसने चार अश्‍वमेघ यज्ञ किये थे?
  • (a) पुष्‍यमित्र शुंग
  • (b) प्रवरसेन प्रथम
  • (c) समुद्रगुप्‍त
  • (d) कुमारगुप्‍त प्रथम
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से कौन सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
  • (a) द्रौपदी रथ
  • (b) भीम रथ
  • (c) अर्जुन रथ
  • (d) धर्मराज रथ
प्रश्‍न3) घरी अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्‍ली का प्रथम सुल्‍तान कौन था?
  • (a) बलबन
  • (b) अलाउदीन खिलजी
  • (c) मोहम्‍मद बिन तुगलक
  • (d) फिरोजशाह तुगलक
प्रश्‍न4) निम्‍नलिखित राजाओं में से किसने राम-सीता की आकृतियों और रामसीय देवनागरी लेख से युक्‍त कुछ सिक्‍के चलाए?
  • (a) भोज
  • (b) सिद्धराज जयसिंह
  • (c) जैन उल आबिदीन
  • (d) अकबर
प्रश्‍न5) गैम्बिट शब्‍द का किससे सम्‍बंध है?
  • (a) शतरंज
  • (b) टेनिस
  • (c) बास्‍केटबाल
  • (d) बेसबाल
प्रश्‍न6) तप्‍पातीकली लोकनृत्‍य किस राज्‍य से सम्‍बद्ध है?
  • (a) तमिलनाडु
  • (b) केरल
  • (c) आंध्र प्रदेश
  • (d) गुजरात
प्रश्‍न7) तडि़त चालक किससे बनता है?
  • (a) तांबा
  • (b) कांच
  • (c) एबोनाइट
  • (d) प्‍लास्टिक
प्रश्‍न8) BCG का पूर्ण रूप क्‍या है?
  • (a) बैसिलस कालरा जर्म
  • (b) बैसिलस कैल्‍मेटे गेरैन
  • (c) बैसिलस क्‍यूरेटिव जीन
  • (d) बैसिलस कालरा गेरैन
प्रश्‍न9) बुशमैन का चावल किसे कहा जाता है?
  • (a) कीड़े-मकोड़े
  • (b) दीमक
  • (c) चींटी
  • (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्‍न10) किस नगर को कॉटनोपोलिस कहा जाता है?
  • (a) कर्नाटक
  • (b) तमिलनाडु
  • (c) उत्‍तर प्रदेश
  • (d) महाराष्‍ट्र
प्रश्‍न11) प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्‍थापना की गयी थी-
  • (a) 1975 में
  • (b) 1974 में
  • (c) 1976 में
  • (d) 1977 में
प्रश्‍न12) शून्‍य आधार बजट की अवधारणा के प्रतिपादक थे-
  • (a) आर. टौरेन्‍ज
  • (b) आर. क्राउथर
  • (c) पी. ए. पायर
  • (d) ऐजवर्थ
प्रश्‍न13) यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
  • (a) डच
  • (b) पुर्तगीज
  • (c) जर्मन
  • (d) स्‍पेनिश
प्रश्‍न14) जहां कानून नहीं, वहां स्‍वतंत्रता नहीं यह किसने कहा था?
  • (a) जॉन लॉक
  • (b) कार्ल मार्क्‍स
  • (c) प्‍लेटो
  • (d) रिकेट्स
प्रश्‍न15) उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में किस वर्ष संशोधन किया गया?
  • (a) 1991
  • (b) 1992
  • (c) 1993
  • (d) 1994
Answers of the above questions
1
B
6
B
11
C
2
A
7
A
12
C
3
B
8
B
13
D
4
D
9
C
14
A
5
A
10
D
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top