General Studies Part - 26

प्रश्‍न1) 18 फरवरी 1911 के दिन भारत में प‍हली वाणिज्यिक नागरिक उड़ान किन स्‍थानों के बीच हुयी थी?
  • (a) इलाहाबाद से नैनी
  • (b) इलाहाबाद से वाराणसी
  • (c) मुम्‍बई से पुणे
  • (d) दिल्‍ली से अमृतसर
प्रश्‍न2) महात्‍मा गांधी की कृति हिंद स्‍वराज की रचना किस लेखन विधि में हुयी है?
  • (a) डायरी लेखन
  • (b) पत्र लेखन
  • (c) संपादक और पाठक के बीच वार्तालाप
  • (d) निबंध
प्रश्‍न3) मस्तिष्‍क का मुख्‍य सोचने वाला भाग कौन सा है?
  • (a) मध्‍यमस्तिक
  • (b) अधश्‍चेतक
  • (c) अग्रमस्तिष्‍क
  • (d) पश्‍चमस्तिष्‍क
प्रश्‍न4) रूद्रमादेवी किस वंश की रानी थी?
  • (a) बादामी के चालुक्‍य
  • (b) मदुरा के पांड्य
  • (c) वारंगल के काकतीय
  • (d) वेंगी के पूर्वी चालुक्‍य
प्रश्‍न5) निम्‍नांकिंत प्राचीन साहित्यिक ग्रंथो में से किसमें चित्रकला सम्‍बन्धित एक स्‍वतंत्र अध्‍याय है?
  • (a) पंचसिद्धांतिका
  • (b) विष्‍णुधर्मोत्‍तर पुराण
  • (c) पंचतंत्र
  • (d) नाट्यशास्‍त्र
प्रश्‍न6) निम्‍नलिखित में से चोल वंश का राजस्‍व अधिकारी कौन था?
  • (a) ऑनायक
  • (b) शेरुन्‍दरम
  • (c) वरित्‍प्‍पोत्‍तगकक
  • (d) पेरुमक्‍कल
प्रश्‍न7) किसके कथनानुसार मुगल हरम सच्‍चरित्रता का मंडप था?
  • (a) निजामुद्दीन अहमद
  • (b) अबुल फजल
  • (c) गुलबदन बेगम
  • (d) अब्‍दुल हमीद लाहौरी
प्रश्‍न8) भारत ने ओलंपिक खेलों में सर्वप्रथम किस वर्ष भाग लिया?
  • (a) 1896
  • (b) 1900
  • (c) 1904
  • (d) 1924  
प्रश्‍न9) निम्‍नलिखित में से किसे स्‍वर्ण द्वार का नगर कहा जाता है?
  • (a) पेरिस
  • (b) एमस्‍टर्डम
  • (c) मुम्‍बई
  • (d) सेनफ्रांसिस्‍को
प्रश्‍न10) किशनगंगा किस की सहायक नदी है-
  • (a) रावी की
  • (b) चेनाब की
  • (c) झेलम की
  • (d) व्‍यास की
प्रश्‍न11) 1903 में भारतवर्ष की प्रथम चीनी मिल कहां स्‍थापित हुयी थी?
  • (a) प्रतापगढ़
  • (b) प्रतापपुर
  • (c) मवाना
  • (d) बलरामपुर
प्रश्‍न12) देश में प्रथम कृषि विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना किस वर्ष हुयी थी?
  • (a) 1950
  • (b) 1960
  • (c) 1970
  • (d) 1980
प्रश्‍न13) ग्रामीण विकास के लिये पाइलट परियोजना किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
  • (a) 1971
  • (b) 1978
  • (c) 1952
  • (d) 1948
प्रश्‍न14) निम्‍नलिखित में से कौन अपने पिता के अभ्यिानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था?
  • (a) अमोघवर्ष राष्‍ट्रकूट
  • (b) भोज परमार
  • (c) धर्मपाल
  • (d) नागभट्ट द्वितीय प्रतिहार
प्रश्‍न15) निम्‍नलिखित चित्रकारों में से किसे जहांगीर ने नादिर उज जमाँ की पदवी दी थी?
  • (a) अबुल हसन
  • (b) फर्रुख बेग
  • (c) बिशनदास
  • (d) आगा रजा
Answers of the above questions
1
A
6
C
11
B
2
C
7
C
12
B
3
C
8
B
13
D
4
C
9
D
14
A
5
C
10
C
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top