General Studies Part - 23

प्रश्‍न1) निम्‍नलिखित में से कौन से देश संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के स्‍थायी सदस्‍य है?
  • (a) भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, अमेरिका, चीन
  • (b) श्रीलंका, बांग्‍लादेश, फ्रांस, चीन, जापान
  • (c) फ्रांस, रूस, जापान, चीन, भारत
  • (d) संयुक्‍त राज्‍य, रूस, यू.के., फ्रांस, चीन
प्रश्‍न2) निम्‍नलिखित में से किस दिन को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है?
  • (a) 21 अक्‍टूबर
  • (b) 15 अक्‍टूबर
  • (c) 31 अक्‍टूबर
  • (d) 21 जून
प्रश्‍न3) निम्‍नलिखित में से किस वर्ष में भारतीय आईटी अधिनियम 2000 में प्रमुख संशोधन किया गया था?
  • (a) 2006
  • (b) 2005
  • (c) 2008
  • (d) 2004
प्रश्‍न4) 1913-14 मे हुए टाना भगत आंदोलन के नेता कौन थे?
  • (a) जयपाल सिंह
  • (b) सुखदेव सिंह
  • (c) जतरा भगत
  • (d) महिपाल जगत राणा
प्रश्‍न5) नोटबंदी से पहले अर्थव्‍यवस्‍था में 500 रूपये के नोटों की संख्‍या कितनी थी?
  • (a) 17,800 मिलियन
  • (b) 17,165 मिलियन
  • (c) 17,196 मिलियन
  • (d) 17,000 मिलियन
प्रश्‍न6) मानवाधिकार संधि निकायों के स्‍वतंत्र विशेषज्ञों का कार्यकाल कितने वर्षो का होता है?
  • (a) 1 वर्ष
  • (b) 2 वर्ष
  • (c) 3 वर्ष
  • (d) 4 वर्ष
प्रश्‍न7) राजस्‍व आयोग या बोर्ड ऑफ रेवेन्‍यू, उत्‍तर प्रदेश में कितने सदस्‍य हैं?
  • (a) 2
  • (b) 3
  • (c) 7
  • (d) 10
प्रश्‍न8) जी एस टी के तहत सामानों को व्‍यवस्थित तरीके से वर्गीकृत करने के लिये निम्‍नलिखित में से किस कोड का उपयोग किया जाता है?
  • (a) HSN कोड
  • (b) SAC कोड
  • (c) GST कोड
  • (d) PAC कोड
प्रश्‍न9) पट्टडाकल स्‍मारक, जो भारत के स्‍थापत्‍य रूपों के लिए प्रसिद्ध है, भारत के निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में स्थित है?
  • (a) केरल
  • (b) तमिलनाडु
  • (c) कर्नाटक
  • (d) तेलंगाना
प्रश्‍न10) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान-पूसा का मुख्‍यालय कहां स्थित है?
  • (a) दिल्‍ली
  • (b) लखनऊ
  • (c) देहरादून
  • (d) करनाल
प्रश्‍न11) निम्‍नलिखित में से किस तारीख को विश्‍व मस्तिष्‍क ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है?
  • (a) 5 जून
  • (b) 8 जून
  • (c) 12 जून
  • (d) 21 जून
प्रश्‍न12) ओडिशा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण करवाने वाला शासक निम्‍नलिखित राजवंशों में से किससे संबंधित है?
  • (a) चोल राजवंश
  • (b) पल्‍लव राजवंश
  • (c) कदंब राजवंश
  • (d) गंग राजवंश
प्रश्‍न13) भारत में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम का लागू हुआ था?
  • (a) 1952
  • (b) 1967
  • (c) 1993
  • (d) 2006
प्रश्‍न14) केन्‍द्रीय गुप्‍तचर प्रशिक्षण स्‍कूल कहां स्थित है?
  • (a) नई दिल्‍ली
  • (b) चेन्‍नई
  • (c) मुंबई
  • (d) कोलकाता
प्रश्‍न15) डॉक्‍टर के पर्चे पर प्रतीक Rx सामान्‍यत: क्‍या दर्शाता है?
  • (a) देना
  • (b) देखना
  • (c) लेना
  • (d) संबोधित करना
Answers of the above questions
1
D
6
D
11
B
2
A
7
D
12
D
3
C
8
A
13
C
4
C
9
C
14
D
5
B
10
A
15
C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top