General Studies Part - 13

प्रश्‍न1) किस वैज्ञानिक ने तत्‍वों की आवर्त सारणी को परमाणु द्रव्‍यमानों के बढ़ते क्रम में व्‍यवस्थित किया था?
  • (a) रॉबर्ट बॉयल
  • (b) विलियम रामसे
  • (c) हेनरी मोसेली
  • (d) मेंडलीव
प्रश्‍न2) देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्‍छा के रचयिता कौन है?
  • (a) मोहम्‍मद इकबाल
  • (b) बंकिम चंद्र चटर्जी
  • (c) रविंद्रनाथ टैगोर
  • (d) बिस्मिल अजीमबादी
प्रश्‍न3) महात्‍मा गांधी ने किस वर्ष चंपारण सत्‍याग्रह आरंभ किया था?
  • (a) 1922
  • (b) 1917
  • (c) 1914
  • (d) 1927
प्रश्‍न4) निम्‍नलिखित में से किस आंदोलन की शुरूआत महात्‍मा गांधी द्वारा 1930 में की गयी थी?
  • (a) असहयोग आंदोलन
  • (b) भारत छोड़ो आंदोलन
  • (c) खिलाफत आंदोलन
  • (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
प्रश्‍न5) राजिंदर गोयल किस खेल से संबंधित है?
  • (a) क्रिकेट
  • (b) जिमनास्टिक
  • (c) टेबल टेनिस
  • (d) तैराकी
प्रश्‍न6) पुस्‍तक “An Extraordinary Life” किसकी जीवनी पर आधारित है?
  • (a) मनोहर पर्रीकर
  • (b) अटल बिहारी बाजपेयी
  • (c) अरूण जेटली
  • (d) सुषमा स्‍वराज
प्रश्‍न7) निम्‍नलिखित भारतीय व्‍यक्तियों में से किसे युवा तुर्क के नाम से भी जाना जाता है?
  • (a) लाला लाजपत राय
  • (b) बाल गंगाधर तिलक
  • (c) भगत सिंह
  • (d) चंद्र शेखर
प्रश्‍न8) दक्‍कन का पठार कितने भारतीय राज्‍यों तक फैला है?
  • (a) 8
  • (b) 6
  • (c) 3
  • (d) 5
प्रश्‍न9) स्‍पाइरोगाइरा निम्‍नलिखित शैवाल में से किसका एक उदाहरण है?
  • (a) भूरा शैवाल
  • (b) लाल शैवाल
  • (c) हरा शैवाल
  • (d) सफेद शैवाल
प्रश्‍न10) स्‍मारक-राज्‍य का निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही है?
  1. शेखचिल्‍ली का मकबरा – हरियाणा
  2. चित्रदुर्ग किला – कर्नाटक्‍
  • (a) I तथा II दोनों
  • (b) केवल I
  • (c) केवल II
  • (d) ना ही I ना ही II
प्रश्‍न11) बाराबती किला किस भारतीय राज्‍य में स्थित है?
  • (a) केरल
  • (b) महाराष्‍ट्र
  • (c) पश्चिम बंगाल
  • (d) ओडि़शा
प्रश्‍न12) एक नदी विशिष्‍ट क्षेत्र से अपना जल बहा के लाती है, उस क्षेत्र को क्‍या कहते है?
  • (a) जलग्रहण क्षेत्र
  • (b) वृक्षाकार क्षेत्र
  • (c) जल संभर
  • (d) अपवाह द्रोणी
प्रश्‍न13) निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य में कांगेर घाटी राष्‍ट्रीय उद्यान स्थित है?
  • (a) अरूणांचल प्रदेश
  • (b) छत्‍तीसगढ़
  • (c) गुजरात
  • (d) असम
प्रश्‍न14) विलहम कॉनरैड रॉटजन के संदंर्भ में निम्‍नलिखित कथनों पर विचार करें।
  1. उन्‍हें 1901 में भौतिकी का पहला नोबेल पुरस्‍कार प्रदान किया गया था।
  2. एक्‍स-रे की उनकी खेज जिसने भौतिकी और चिकित्‍सा के क्षेत्र में क्रांति ला दी।
  3. उन्‍होंने ध्‍वनि तरंगों के विवर्तन की खोज की थी।
उपरोक्‍त कथनों में से कौन सही है?
  • (a) केवल 2
  • (b) केवल 1 और 3
  • (c) केवल 1 और 2
  • (d) केवल 1
प्रश्‍न15) मंगल पर नासा क्‍यूरिऑसिटी रोवर द्वारा बड़ी मात्रा में किस गैस का पता लगाया गया है?
  • (a) मीथेन
  • (b) नाइट्रोजन
  • (c) हाइड्रोजन
  • (d) सल्‍फर
Answers of the above questions
1
D
6
A
11
D
2
A
7
D
12
A
3
B
8
A
13
B
4
D
9
C
14
C
5
A
10
A
15
A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top