प्रश्‍न-1) सरोजिनी नायडू किस वर्ष भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की अध्‍यक्ष रही थी?
(a) 1925
(b) 1935
(c) 1945
(d) 1915

(a) 1925

प्रश्‍न-2) गाथागीत की एक शैली दस्‍कठिया किस राज्‍य में प्रचलित है ?
(a) सिक्किम
(b) तेलंगाना
(c) गोवा
(d) ओडि़शा

(d) ओडि़शा

प्रश्‍न-3) महात्‍मा गांधी ने दीन बंधू की उपाधि किसे दी थी ?
(a) अब्‍दूल गफ्फार खान
(b) सी० एफ० एण्‍ड्र्यूज
(c) राजेन्‍द्र प्रसाद
(d) रविन्‍द्र नाथ टैगोर

(b) सी० एफ० एण्‍ड्र्यूज

प्रश्‍न-4) तिब्‍बत में यातायात के लिये किस जानवर का प्रयोग किया जाता है ?
(a) याक
(b) बैल
(c) ऊंट
(d) लामा

(a) याक

प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से कौन हृदय से गुर्दों तक रक्‍त पहुंचाती है ?
(a) कोरोनरी धमनी
(b) वेना कावा
(c) वृक्‍क धमनी
(d) वृक्‍क शिरा

(c) वृक्‍क धमनी

प्रश्‍न-6) भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है ?
(a) नीति आयोग
(b) सांख्यिकि और कार्यक्रम मंत्रालय
(c) भारतीय वित्‍त आयोग
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्‍न-7) टेनिस में एक वर्ष में कितने ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट खेले जाते है ?
(a) 3
(b) 6
(c) 5
(d) 4

(d) 4

प्रश्‍न-8) शुजाउ दौला और शाह आलम ने रॉबर्ट क्‍लाइव के साथ इलाहाबाद की संधि पर कब हस्‍ताक्षर किया था ?
(a) 1767
(b) 1764
(c) 1765
(d) 1766

(c) 1765

प्रश्‍न-9) भारत के प्रथम मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त कौन थे ?
(a) ओम प्रकाश रावत
(b) मिहिर सेन
(c) सुकुमार सेन
(d) कल्‍याण सुंदरम

(c) सुकुमार सेन

प्रश्‍न-10) वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(a) सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा
(b) सैयद अली ईमान
(c) पी० एस० शिवस्‍वामी अयर
(d) तेज बहादूर सप्रू

(a) सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा

प्रश्‍न-11) बाइलाकुप्‍पे मठ भारत के किस राज्‍य में स्थित है ?
(a) हिमांचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) अरूणांचल प्रदेश
(d) महाराष्‍ट्र

(b) कर्नाटक

प्रश्‍न-12) किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने एक महिला द्वारा सर्वाधिक समय तक अंतरिक्ष यान में अकेले रहने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) पैगी व्हिट्सन
(b) क्रि‍स्‍टीना कोच
(c) जेसिका मीर
(d) सुनीता विलियम्‍स

(b) क्रि‍स्‍टीना कोच

प्रश्‍न-13) चन्‍द्रमा की त्रिज्‍या कितनी है ?
(a) 1.74 × 105  मी०
(b) 1.79 × 106  मी०
(c) 1.78 × 106  मी०
(d) 1.74 × 106  मी०

(d) 1.74 × 106 मी०

प्रश्‍न-14) भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है ?
(a) 1951-56
(b) 1961-66
(c) 1956-61
(d) 1969-74

(c) 1956-61

प्रश्‍न-15) बैठने की क्षमता के आधार पर, विश्‍व का सबसे बड़ा हॉकी स्‍टेडियम किस देश में स्थित है ?
(a) ऑस्‍ट्रेलिया
(b) पाकिस्‍तान
(c) भारत
(d) नीदरलैंड

(c) 1956-61

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top