UP Police Jail Warder Question Paper 19 December 2020 (Evening Shift)

Q.1 त्रिलोचन शास्‍त्री को हिंदी अकादमी का श्‍लाका सम्‍मान कब प्रदान किया गया?
  • A) 1987-88
  • B) 1989-90
  • C) 1991-92
  • D) 1993-94
Q.2 निम्‍नलिखित में कौन सा स्‍त्रीलिंग शब्‍द है?
  • A) नमक
  • B) लौंग
  • C) भात
  • D) पनीर
Q.3 निम्‍नलिखित में से कौन सा ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्‍द नहीं है?
  • A) मनोज
  • B) अनंग
  • C) मन्‍मथ
  • D) निलय
Q.4 निम्‍नलिखित किस वाक्‍य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?
  • A) मैं सोता हूं।
  • B) मैं पाता हूं।
  • C) उसने पीटा।
  • D) उसने खाई।
Q.5 निम्‍नलिखित में कौन सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?
  • A) सच्‍ची बात
  • B) मनों अनाज
  • C) गोल आंखें
  • D) गुलाबी रंग
Q.6 निम्‍नलिखित में कौन सा पुल्लिंग शब्‍द है-
  • A) गिलहरी
  • B) कोयल
  • C) खटमल
  • D) मक्‍खी
Q.7 ‘रानी केतकी की कहानी’ के लेखक है-
  • A) रामप्रसाद निरंजनी
  • B) सैयद इंशा अल्‍ला खां
  • C) लल्‍लूजी लाल
  • D) सदल मिश्र
Q.8 निम्‍नलिखित में से सही वाक्‍य की पहचान कीजिए।
  • A) दुश्‍मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
  • B) दुश्‍मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
  • C) दुश्‍मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
  • D) दुश्‍मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Q.9 जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्‍या कहते है?
  • A) कर्म
  • B) करण
  • C) संप्रदान
  • D) अपादान
Q.10 ‘मां की बहन’ संबंध को बताने वाला एक सार्थक शब्‍द कौन सा है?
  • A) चाची
  • B) मौसी
  • C) दादी
  • D) नानी
Click Here To Download Full Question Paper

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top