UP Police Jail Warder Question Paper 20 December 2020 (Morning Shift)

Q.1 किस वर्ष साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार नहीं दिया गया?
  • A) 1955
  • B) 1962
  • C) 1965
  • D) 2000
Q.2 निम्‍लिखित में से कौन सा विकल्‍प शब्‍द और उनके विलोम शब्‍द की सही जोड़ी नहीं है?
  • A) राग – विराग
  • B) व्‍यष्टि – समष्टि
  • C) बच्‍चा – जवान
  • D) उत्‍तम – अधम
Q.3 निम्‍न में से कौन सा कवि भारतेंदु युगीन नहीं है?
  • A) बद्रीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
  • B) ठाकुर जगमोहन सिंह
  • C) पंडित अंबिकादत्‍त व्‍यास
  • D) श्रीधर पाठक
Q.4 पयोधि, सिंधु, वारिश किसके पर्यायवाची शब्‍द है?
  • A) मेघ
  • B) समुद्र
  • C) नदी
  • D) गंगा
Q.5 निम्‍नलिखित वाक्‍य में आए खाली स्‍थान के लिए सही शब्‍द चुनिए-
अभिषेक …………. घर चला गया।
  • A) किसके
  • B) अपने-आप
  • C) इस
  • D) उस
Q.6 सन 2019 में ‘व्‍यास सम्‍मान’ किसे प्रदान किया गया?
  • A) नासिरा शर्मा
  • B) लीलाधर जगूड़ी
  • C) ममता कालिया
  • D) नरेन्‍द्र कोहली
Q.7 निम्‍नलिखित में कौन सा शब्‍द तत्‍सम है?
  • A) उज्‍ज्‍वल
  • B) इकट्ठा
  • C) कँवल
  • D) उपरोक्‍त
Q.8 वाक्‍य में काम करने वाले को क्‍या कहते है?
  • A) कर्ता
  • B) करण
  • C) कर्म
  • D) क्रिया
Q.9 निम्‍नलिखित वाक्‍य में आए खाली स्‍थान के लिए सही शब्‍द चुनिए-
गिलास ………… तोड़ा?
  • A) तुमने
  • B) उसने
  • C) किसने
  • D) इसने
Q.10 पुरुषोत्‍तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिए ‘देवीशंकर अवस्‍थी स्‍कृति सम्‍मान’ प्रदान किया गया?
  • A) विचार का अंत
  • B) तीसरा रूख
  • C) संस्‍कृति : वर्चस्‍व और प्रतिरोध
  • D) अकथ कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका समय
Click Here To Download Full Question Paper

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top