UPSSSC Excise Constable(Abkari Sipahi) Full Solved Question Paper 2016

Q.1 शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
  • a) कवियित्री
  • b) कवित्री
  • c) कवियत्री
  • d) कवयित्री
Q.2 निम्‍नलिखित में विकारी शब्‍द कौन सा है?
  • a) आज
  • b) लड़का
  • c) इधर
  • d) परन्‍तु
Q.3 भारतीय संविधान में हीन्‍दी भाषा को मान्‍यता कब प्रदान की गई थी?
  • a) 14 सितंबर 1949
  • b) 15 सितंबर 1949
  • c) 14 सितंबर 1950
  • d) 15 सितंबर 1950
Q.4 ‘ऋजु’ का विलोम शब्‍द है-
  • a) सीधा
  • b) सरल
  • c) त्रिकोण
  • d) वक्र
Q.5 ‘दीप सा मन जल चुका है।‘ इस पंक्ति में ‘वाचक’ शब्‍द है-
  • a) दीप
  • b) सा
  • c) मन
  • d) जल चुका
Q.6 कबीर की भक्ति का स्‍वरूप क्‍या है?
  • a) सगुण
  • b) सूफीमतवादी
  • c) वैष्‍णवमतवादी
  • d) निर्गुण
Q.7 ‘परा’ उपसर्ग का अर्थ है-
  • a) भीतर
  • b) उल्‍टा
  • c) बाहर
  • d) आस-पास
Q.8 निम्‍नलिखित में तद्भव शब्‍द का चयन कीजिए-
  • a) हस्‍त
  • b) हस्‍ती
  • c) हींग
  • d) हीरक
Q.9 ‘मक्षिका’ किसका तत्‍सम रूप है?
  • a) मछली
  • b) मक्‍खी
  • c) मच्‍छर
  • d) मिट्टी
Q.10 जो भाव मन में केवल अल्‍पकाल तक संचरण करके चले जाते है। उन्‍हें कहा जाता है-
  • a) संचारी भाव
  • b) अनुभाव
  • c) स्‍थायीभाव
  • d) विभाव
Click Here to Download Full Question Paper

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top