प्रश्‍न-1) ‘आतिश ए चिनार’ निम्‍नलिखित में से किस नेता की आत्‍मकथा है?
(a) ए.जी.जे. अब्‍दुल कलाम
(b) बेनजीर भुट्टो
(c) शेख मुहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला
(d) एम. हिदायतुल्‍लाह

(c) शेख मुहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला

प्रश्‍न-2) निम्‍नलिखित में से किसने, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बॉम्‍बे के गोवालिया टैंक मैदान में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का ध्‍वज फहराया था?
(a) भीकाजी रूस्‍तम कामा
(b) कनकलता बरुआ
(c) अरुणा आसफ अली
(d) लक्ष्‍मी सहगल

(c) अरुणा आसफ अली

प्रश्‍न-3) किस देश के वास्‍तुकार ने दिल्‍ली के लोटस मंदिर को डिजाइन किया था?
(a) जर्मनी
(b) संयुक्‍त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) जापान

(c) ईरान

प्रश्‍न-4) अध्‍यक्ष मोतीलाल नेहरू एवं आठ अन्‍य कांग्रेस नेताओं ने भारत के संविधान का प्रारूप किस वर्ष तैयार किया था?
(a) 1925
(b) 1950
(c) 1928
(d) 1930

(c) 1928

प्रश्‍न-5) महात्‍मा गांधी ने किस वर्ष चंपारण सत्‍याग्रह आरंभ किया था?
(a) 1922
(b) 1917
(c) 1914
(d) 1927

(b) 1917

प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से किस आंदोलन की शुरूआत महात्‍मा गांधी द्वारा 1930 में की गयी थी?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) खिलाफत आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित भारतीय व्‍यक्तियों में से किसे ‘युवा तुर्क’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) भगत सिंह
(d) चंद्र शेखर

(d) चंद्र शेखर

प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन संविधान सभा की व्‍यापार समिति के व्‍यवस्‍थापन के पहले अध्‍यक्ष थे?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सच्चिदानंद सिन्‍हा
(c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) हरेन्‍द्र कुमार मुखर्जी

(c) कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुंशी

प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में से कौन सा युग्‍म सही है?
  1. 1905 – बंगाल का विभाजन
  2. 1908 – कांग्रेस में फूट
III. 1919 – रॉलेट सत्‍याग्रह
(a) I, II तथा III
(b) II तथा III
(c) I तथा III
(d) I तथा II

(c) I तथा III

प्रश्‍न-10) भारत के किस गवर्नर जनरल ने 1772 में, प्रत्‍येक जिले में दो अदालतें निर्मित की जिनमें से एक फौजदारी अदालत और दूसरी दीवानी अदालत थी?
(a) वारेन हेस्टिंग्‍स
(b) रिचर्ड वेलेस्‍ली
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) रॉबर्ट क्‍लाइव

(a) वारेन हेस्टिंग्‍स

प्रश्‍न-11) किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष में भारत का ताज ग्रहण किया था?
(a) 1923
(b) 1906
(c) 1917
(d) 1911

(d) 1911

प्रश्‍न-12) स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र अध्‍यक्ष कौन थे जिन्‍होने निर्वाचित होने के बाद भी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था?
(a) जे.बी. कृपलानी
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) नेली सेनगुप्‍ता
(d) जवाहर लाल नेहरू

(b) सुभाष चंद्र बोस

प्रश्‍न-13) किसने, फांसी पर चढ़ने से पहले, यह इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी कि उनकी राख को भारत के पुन: संगठित होने तक संभाल कर रखा जाए और एकीकरण के बाद उसे सिंधु में विसर्जित कर दिया जाए?
(a) उधम सिंह
(b) भगत सिंह
(c) नाथूराम गोडसे
(d) सूर्य सेन

(c) नाथूराम गोडसे

प्रश्‍न-14) “The Loyal Muhammadans of India” इनमें से किसका एक समाचार पत्र था?
(a) मोहम्‍मद अली जिन्‍नाह
(b) अशफाकुल्‍लाह खां
(c) शौकत अली
(d) सैयद अहमद खान

(d) सैयद अहमद खान

प्रश्‍न-15) ‘अभिनव भारत’ नामक संस्‍था की स्‍थापना निम्‍नलिखित में से किसने की थी?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विनायक दामोदर सावरकर
(d) बिपिन चंद्र पाल

(c) विनायक दामोदर सावरकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top