प्रश्न-1) निम्नलिखित में से कौन सा स्थल भारत की विशालतम संरक्षित आर्द्रभूमि है?
(a) गंगा नदी का उर्ध्व भाग
(b) वेम्बानाड-कोल
(c) पुलिकट झील
(d) सुंदरवन
(d) सुंदरवन
प्रश्न-2) निम्नलिखित में से किस हिमालयी पर्वतमाला में बनिहाल दर्रा स्थित है?
(a) जास्कर
(b) लद्दाख
(c) पीर पंजाल
(d) हिमाद्री
(c) पीर पंजाल
प्रश्न-3) कावेरी नदी का उदृगम कहां से होता है?
(a) अमरकंटक के पठार
(b) महाबलेश्वर
(c) ब्रह्मगिरि पहाडि़यों
(d) त्रिंबक पहाडि़यों
(c) ब्रह्मगिरि पहाडि़यों
प्रश्न-4) निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व का दूसरा सबसे लम्बा समुद्रीय तट स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) पुडुचेरी
(d) चेन्नई
(d) चेन्नई
प्रश्न-5) निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का ‘शून्य मील केन्द्र’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) जबलपुर
(b) इलाहाबाद
(c) नागपुर
(d) दिल्ली
(c) नागपुर
प्रश्न-6) ‘चुम्बी घाटी’ किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) हिमांचल प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) कश्मीर
(a) सिक्किम
प्रश्न-7) राष्ट्रीय जलमार्ग – 2 किस जल प्रणाली पर है?
(a) पश्चिमीय तटीय नहर
(b) ब्रह्मपुत्र नदी
(c) गंगा-भागीरथी-हुगली नदी
(d) सुंदरबंस जलमार्ग
(b) ब्रह्मपुत्र नदी
प्रश्न-8) निम्नलिखित में से कौन सा हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में स्थित है?
(a) सापुतारा
(b) गुलमर्ग
(c) युक्सोम
(d) अल्मोड़ा
(d) अल्मोड़ा
प्रश्न-9) निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई से आरंभ होती है?
(a) तापी
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) लूणी
(a) तापी
प्रश्न-10) निम्न में से किस पर्वतीय स्थान की ऊंचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) दार्जिलिंग
(b) ऊटी
(c) शिमला
(d) डलहौजी
(b) ऊटी
प्रश्न-11) उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले में मौदहा बांध परियोजना स्थित है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) हमीरपुर
(d) हमीरपुर
प्रश्न-12) नीलगिरी पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडि़शा
(d) उत्तराखण्ड
(a) तमिलनाडु
प्रश्न-13) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहां पर स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) पौड़ी
(a) उत्तरकाशी
प्रश्न-14) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है?
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(b) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(c) नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क
(d) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
प्रश्न-15) इनामगांव भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(c) महाराष्ट्र