प्रश्‍न-1) निम्‍न में से कौन सा बंदरगाह गुजरात में नही स्थित है?
(a) सिक्‍का बंदरगाह
(b) दिघी बंदरगाह
(c) ओखा बंदरगाह
(d) मुंद्रा बंदरगाह

(b) दिघी बंदरगाह

प्रश्‍न-2) निम्‍न में से कौन सा प्रदेश स्‍वतंत्रता के बाद सर्वप्रथम भारत का अंग बना था?
(a) गोवा
(b) पुदुचेरी
(c) दादर व नगर हवेली
(d) सिक्किम

(c) दादर व नगर हवेली

प्रश्‍न-3) भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्‍पादन करने वाला राज्‍य कौन सा है?
(a) मध्‍य प्रदेश
(b) राजस्‍थान
(c) झारखण्‍ड
(d) आंध्र प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न-4) इनमें से कौन सी नदी का उद्गम स्‍थल महाबलेश्‍वर है?
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) ताप्‍ती
(d) कृष्‍णा

(d) कृष्‍णा

प्रश्‍न-5) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(a) जर्गा
(b) धूपगढ़
(c) अमरकंटक
(d) दिलवाड़ा

(b) धूपगढ़

प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से किस हिमालयी क्षेत्र को ‘शिवालिक’ के नाम से जाना जाता है?
(a) आंतरिक हिमालय
(b) बाह्य हिमालय
(c) मध्‍य हिमालय
(d) महान हिमालय

(b) बाह्य हिमालय

प्रश्‍न-7) निम्‍नलिखित में से किस भारतीय राज्‍य की सीमा नेपाल से नहीं लगती है?
(a) सिक्किम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) उत्‍तराखंड

(c) असम

प्रश्‍न-8) निम्‍नलिखित में से कौन सा दर्रा पीर पंजाल श्रृंखला से होकर मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है?
(a) रोहतांग दर्रा
(b) नाथुला दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा
(d) बरलाचला दर्रा

(a) रोहतांग दर्रा

प्रश्‍न-9) निम्‍नलिखित में क्‍या रबी की एक फसल है?
(a) बाजरा
(b) तुअर
(c) गेहूं
(d) ज्‍वार

(c) गेहूं

प्रश्‍न-10) ‘प्रायद्वीप’ का भूमि का वह भाग होता है, जिनके ………. तरफ जल तथा एक ओर स्‍थल होता है।
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन

(d) तीन

प्रश्‍न-11) स्‍थलाकृतिक मानचित्रों में रेलवे लाइनों और टेलिफोन लाइनों को किस रंग में दर्शाया जाता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) काला
(d) नीला

(c) काला

प्रश्‍न-12) इनमें से कौन सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है?
(a) नर्मदा
(b) कृष्‍णा
(c) गोदावरी
(d) लूनी

(c) गोदावरी

प्रश्‍न-13) इनमें से भारत की कौन सी बंदरगाह का नाम बदल कर दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है?
(a) मोरमुगो
(b) तुतिकोरिन
(c) कोचिन
(d) कांडला

(d) कांडला

प्रश्‍न-14) भारत भूमध्‍य रेखा के ………….. में स्थित है।
(a) उत्‍तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण

(a) उत्‍तर

प्रश्‍न-15) चक्रवात का केन्‍द्र एक शांत क्षेत्र होता है। इसे तूफान का ………….. कहा जाता है।
(a) हृदय
(b) सिर
(c) आंख
(d) हाथ

(c) आंख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top