प्रश्न-1) देश के 10% क्षेत्रफल में फैली हुई भारत की सबसे बडी नदीय द्रोणी कौन सी है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) नर्मदा
(a) गोदावरी
प्रश्न-2) गुजरात की सीमा किस पड़ोसी देश के साथ लगती है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
(a) पाकिस्तान
प्रश्न-3) भारत का वह सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है, जिसकी चाई 1493 फीट है?
(a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक
(b) बरकाना जलप्रपात, कर्नाटक
(c) मीनमुट्टी जलप्रपात, केरल
(d) थालैयर जलप्रपात, तमिलनाडु
(a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक
प्रश्न-4) पूर्व में भारत देश की सीमा किन देशों से लगती है?
(a) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(b) चीन, नेपाल और भूटान
(c) भूटान और अफगानिस्तान
(d) म्यांमार और बांग्लादेश
(d) म्यांमार और बांग्लादेश
प्रश्न-5) कौन सा भारतीय पर्वत विशालकाय पिरामिड जैसा दिखाई देता है और इसका एक समतल शिखर क्षेत्र तथा दो चोटियां है?
(a) नंदा देवी
(b) साल्तोरो कांगड़ी
(c) कामेट पर्वत
(d) मामोस्तोंग कांगड़ी
(c) कामेट पर्वत
प्रश्न-6) दक्कन का पठार कितने भारतीय राज्यों तक फैला है?
(a) 8
(b) 6
(c) 3
(d) 5
(a) 8
प्रश्न-7) बाराबती किला किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडि़शा
(d) ओडि़शा
प्रश्न-8) एक नदी विशिष्ट क्षेत्र से अपना जल बहा के लाती है, उस क्षेत्र को क्या कहते है?
(a) जलग्रहण क्षेत्र
(b) वृक्षाकार क्षेत्र
(c) जल संभर
(d) अपवाह द्रोणी
(a) जलग्रहण क्षेत्र
प्रश्न-9) फौंगपुई या ब्लू माउंटेन …………… राज्य में सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
(a) मिजोरम
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) सिक्किम
(a) मिजोरम
प्रश्न-10) सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी, चिनाब को ………. के नाम से भी जाना जाता है।
(a) कोसी
(b) गिरि
(c) भागीरथी
(d) चंद्रभागा
(d) चंद्रभागा
प्रश्न-11) भीमा नदी निम्नलिखित में से किस नदी की उपनदी है?
(a) कृष्णा
(b) नर्मदा
(c) दामोदर
(d) चंबल
(a) कृष्णा
प्रश्न-12) भारत में ‘बंदरगाह आधारित विकास’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधारभूत संरचना विकास परियोजना को क्या नाम दिया गया है?
(a) सागरमाला
(b) भारतमाला
(c) सागरनमन
(d) सागरमाता
(a) सागरमाला
प्रश्न-13) सुरमा नदी, जिसे बराक नदी के भी नाम से जाना जाता है ………….. से निकलती है।
(a) मणिपुर की पहाडि़यों
(b) पटकाई बूम पहाडि़यों
(c) मिजो पहाडि़यों
(d) नागा पहाडि़यों
(a) मणिपुर की पहाडि़यों
प्रश्न-14) निम्नलिखित में से किसका अक्षांश नई दिल्ली के अक्षांश के एक डिग्री के भीतर है?
(a) एवेरेस्ट पर्वत
(b) इस्लामाबाद शहर
(c) ढ़ाका शहर
(d) अमरनाथ गुफा
(a) एवेरेस्ट पर्वत
प्रश्न-15) निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है?
(a) शिवमोगा
(b) मंगलुरू
(c) कारवार
(d) बेंगलुरु
(b) मंगलुरू