प्रश्‍न-1) जब एक सेब काटा जाता है, तो किस एंजाइम की उपस्थिति के कारण इसका रंग बदल जाता है?
(a) पाइरूवेट काइनेज
(b) नाइट्रेट रिडक्‍टेज
(c) कार्बोनिक एनहाइड्रेज
(d) पॉलीफेनोल ऑक्‍सीडेज

(d) पॉलीफेनोल ऑक्‍सीडेज

प्रश्‍न-2) कब अग्नि ज्‍वलनशील नहीं हो पाती?
(a) हवा में ऑक्‍सीजन 25 प्रतिशत से कम होने पर
(b) हवा में ऑक्‍सीजन 20 प्रतिशत से कम होने पर
(c) हवा में ऑक्‍सीजन 15 प्रतिशत से कम होने पर
(d) हवा में ऑक्‍सीजन 30 प्रतिशत से कम होने पर

(c) हवा में ऑक्‍सीजन 15 प्रतिशत से कम होने पर

प्रश्‍न-3) निम्‍नलिखित में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) पीला प्रकाश
(d) लाल प्रकाश

(c) पीला प्रकाश

प्रश्‍न-4) निम्‍नलिखित में से कौन मृदा से संबंधित है?
(a) इडेफिक
(b) क्‍लाइमेटिक
(c) बायोटिक
(d) टोपोग्राफी

(a) इडेफिक

प्रश्‍न-5) डॉक्‍टर के पर्चे पर प्रतीक Rx सामान्‍यत: क्‍या दर्शाता है?
(a) देना
(b) देखना
(c) लेना
(d) संबोधित करना

(c) लेना

प्रश्‍न-6) निम्‍नलिखित में से कौन सा विटामिन B6 का दूसरा नाम है?
(a) थायमिन
(b) नियासिन
(c) पायरिडॉक्‍सीन
(d) रिबोफ्लेविन

(c) पायरिडॉक्‍सीन

प्रश्‍न-7) इरीडियम परत की खोज किसने की और नोबेल पुरस्‍कार भी जीता
(a) हेनरी मोसेली
(b) पियरे क्‍यूरी
(c) सैंटियागो रेमोन
(d) लुइस अल्‍वारेज

(d) लुइस अल्‍वारेज

प्रश्‍न-8) रक्‍त का कौन सा आवश्‍यक संघटक थक्‍का बनने में सहायता करता है?
(a) प्‍लेटलेट्स
(b) हीमोग्‍लोबिन
(c) प्‍लाज्‍मा
(d) सीरम

(c) प्‍लाज्‍मा

प्रश्‍न-9) मस्तिष्‍क का मुख्‍य सोचने वाला भाग कौन सा है?
(a) मध्‍यमस्तिक
(b) अधश्‍चेतक
(c) अग्रमस्तिष्‍क
(d) पश्‍चमस्तिष्‍क

(c) अग्रमस्तिष्‍क

प्रश्‍न-10) पीने के पानी में आर्सेनिक विष के कारण क्‍या होता है-
(a) कैराटोसिस
(b) अतिसार
(c) टायफाइड
(d) निमोनिया

(a) कैराटोसिस

प्रश्‍न-11) श्‍वास बाहर निकालते समय ऑक्‍सीजन की मात्रा होती है-
(a) 10 प्रतिशत
(b) 16 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत

(b) 16 प्रतिशत

प्रश्‍न-12) स्लिंग साईक्रोमीटर से क्‍या मापा जाता है?
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) दाब
(d) पवन वेग

(b) आर्द्रता

प्रश्‍न-13) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक निक्षेपण स्‍थलरूप है?
(a) स्‍टैलैग्‍माइट
(b) लैपिस
(c) घोलरंध्र
(d) गुहा

(a) स्‍टैलैग्‍माइट

प्रश्‍न-14) निम्‍नलिखित विटामिनों में से कौनसा किसी स्‍वप्‍न को पर्याप्‍त समय तक याद रखने में मददगार है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन B-6
(d) विटामिन C

(c) विटामिन B-6

प्रश्‍न-15) नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिये घुली हुयी मात्रा मापी जाती है-
(a) क्‍लोरिन की
(b) नाइट्रोजन की
(c) ओजोन की
(d) ऑक्‍सीजन की

(d) ऑक्‍सीजन की

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top