Q.1 निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

(c) उत्तर प्रदेश

Q.2 भारतीय संविधान को कौन सा अनुच्छेद राज्यों में राज्यपालों का प्रावधान करता है?
(a) 153
(b) 136
(c) 124
(d) 148

(a) 153

Q.3 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए राज्य को एक सामाजिक व्यवस्था बनाने का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद 45
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 42
(d) अनुच्छेद 38

(d) अनुच्छेद 38

Q.4 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा?
(a) अनुच्छेद 58
(b) अनुच्छेद 54
(c) अनुच्छेद 55
(d) अनुच्छेद 52

(d) अनुच्छेद 52

Q.5 वर्ष 2009 में, निम्नलिखित में से किसे 15वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था?
(a) अनंत कुमार
(b) सुषमा स्वराज
(c) स्मृति ईरानी
(d) अरुण जेटली

(b) सुषमा स्वराज

Q.6 भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के विचारों को ……………… के संविधान से लिया गया है।
(a) ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) आयरलैंड

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q.7 शिक्षा के अधिकार को भारतीय संविधान में वर्ष …………… में एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया था।
(a) 2004
(b) 1997
(c) 1986
(d) 2002

(d) 2002

Q.8 भारत के संविधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य की प्रत्येक विधानसभा, जब तक कि जल्द ही भंग ना हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियत तिथि से …………….. तक जारी रहेगी।
(a) दो साल
(b) पांच साल
(c) छः साल
(d) तीन साल

(b) पांच साल

Q.9 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतो के तहत निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के संगठन का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 50
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 60
(d) अनुच्छेद 40

(d) अनुच्छेद 40

Q.10 भारतीय संविधान के अनुसार भारत में राज्यधान सभा का कार्यकाल कितना होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष

(a) 5 वर्ष

Q.11 भारतीय संविधान में अनुच्छेद 43 बी को …………….. के रूप में जोड़ा गया था।
(a) मौलिक अधिकारों
(b) मौलिक कर्तव्यों
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों
(d) संवैधानिक निकाय

(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों

Q.12 भारत के संविधान में कहा गया है कि ‘कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए तब तक योग्य नहीं होगा जब तक कि उसने ………….. वर्ष की आयु पूरी न कर ली हो।
(a) 25
(b) 40
(c) 35
(d) 45

(c) 35

Q.13 भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद निदेशक सिद्धांतों के अनुप्रयोग के बारे में बताता है?
(a) 31
(b) 37
(c) 45
(d) 42

(b) 37

Q.14 भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद कुछ मामलों में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का उल्लेख करता है?
(a) अनुच्छेद 75
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 128
(d) अनुच्छेद 110

(b) अनुच्छेद 108

Q.15 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि “किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से ज्यादा सजा नहीं मिलेगी”?
(a) अनुच्छेद 28
(b) अनुच्छेद 21क
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 18

(c) अनुच्छेद 20

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top