प्रश्‍न-1) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केन्‍द्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) लद्दाख
(d) जम्‍मू कश्‍मीर

(b) लक्षद्वीप

प्रश्‍न-2) ‘डंकन दर्रा’ कहां स्थित है?
(a) गोवा
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह

(d) अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह

प्रश्‍न-3) कर्क रेखा आठ भारतीय राज्‍यों से होकर गुजरता है, इनमें से कौन उनमें सम्मिलित नही है?
(a) राजस्‍थान
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छ‍त्‍तीसगढ़

(b) असम

प्रश्‍न-4) वाल्‍मीकि टाइगर रिजर्व कहां स्थित है?
(a) लखीमपुर खीरी, उत्‍तर प्रदेश
(b) रणथंभौर, राजस्‍थान
(c) पश्चिम चंपारण, बिहार
(d) चंद्रपुर, महाराष्‍ट्र

(c) पश्चिम चंपारण, बिहार

प्रश्‍न-5) निम्‍नलिखित में से कौन सा पार्क यूनेस्‍को की विश्‍व विरासत सूची में भारत का पहला ‘मिश्रित विश्‍व विरासत स्‍थल’ है?
(a) कंचनजंगा राष्‍ट्रीय उद्यान
(b) नागरहोल राष्‍ट्रीय उद्यान
(c) गिर राष्‍ट्रीय उद्यान
(d) कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान

(a) कंचनजंगा राष्‍ट्रीय उद्यान

प्रश्‍न-6) भारत में किस नदी को ‘दिहांग’ भी कहा जाता है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) सिंधु
(d) यमुना

(b) ब्रह्मपुत्र

प्रश्‍न-7) पृथ्‍वी के वायुमंडल में दूसरी सबसे अधिक मात्रा किस गैस की है?
(a) कार्बन डाइ आक्‍साईड
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्‍सीजन

(b) नाइट्रोजन

प्रश्‍न-8) सतलुज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है?
(a) लिपुलेख
(b) शिपकी ला
(c) नाथुला
(d) जोजी ला

(b) शिपकी ला

प्रश्‍न-9) लैटेराइट मिट्टी में ……………….. प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) फास्‍फोरस
(b) पोटैशियम
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) आयरन ऑक्‍साइड

(d) आयरन ऑक्‍साइड

प्रश्‍न-10) रावी नदी का वैदिक नाम क्‍या है?
(a) कालिंदी
(b) पारूशिनी
(c) शुतुद्री
(d) अस्किनी

(b) पारूशिनी

प्रश्‍न-11) पेरियार वन्‍यजीव अभयारण्‍य किस राज्‍य में स्थित है?
(a) उत्‍तर प्रदेश
(b) केरल
(c) मध्‍य प्रदेश्‍
(d) महाराष्‍ट्र

(b) केरल

प्रश्‍न-12) छत्‍तीसगढ़ में …………….. वॉटरफॉल को भारत के नियाग्रा फॉल्‍स के रूप में भी जानते है।
(a) हब्‍बे
(b) मागोद
(c) दूधसागर
(d) चित्रकूट

(d) चित्रकूट

प्रश्‍न-13) दाचीगाम अभयारण्‍य कहां स्थित है?
(a) जम्‍मू कश्‍मीर
(b) छत्‍तीसगढ़
(c) असम
(d) कर्नाटक

(a) जम्‍मू कश्‍मीर

प्रश्‍न-14) निम्‍नलिखित में से सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(a) लक्षद्वीप
(b) दादर व नगर हवेली
(c) पुदुचेरी
(d) दमन और दीव

(a) लक्षद्वीप

प्रश्‍न-15) हिमांचल प्रदेश में व्‍यास नदी पर बने महाराणा प्रताप जलाशय को …………… नाम से भी जाना जाता है।
(a) टिहरी बांध
(b) धरोई बांध
(c) उकाई बांध
(d) पौंग बांध

(d) पौंग बांध

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top