नीचे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए विलोम शब्दों का संग्रह चार विकल्प के साथ दिया गया है। यह संग्रह आगामी प्रतियोगी परिक्षाओं की दृष्टि से अवश्य उपयोगी सिद्ध होगा।
प्रश्न–1) ‘मसृण’ का विलोम शब्द है–
(a) कम
(b) रूक्ष
(c) साबुत
(d) गाफिल
(b) रूक्ष
प्रश्न–2) ‘कौटिल्य’ का विलोम शब्द है?
(a) आर्तव
(b) मार्दव
(c) आर्जव
(d) मृदुलता
(c) आर्जव
प्रश्न–3) ‘योग्य’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) अयोग्य
(b) मूर्ख
(c) सौभाग्य
(d) सुयोग्य
(a) अयोग्य
प्रश्न–4) ‘यश’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) नीरस
(b) नीरव
(c) अपयश
(d) सुयश
(c) अपयश
प्रश्न–5) ‘आदि’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) अनादि
(b) आरंभ
(c) आबादी
(d) बर्बादी
(a) अनादि
प्रश्न–6) ‘आदान’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) प्रदान
(b) निदान
(c) ग्रहण
(d) नादान
(a) प्रदान
प्रश्न–7) ‘घृणा’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) प्रेम
(b) द्वेष
(c) निंदा
(d) ईर्ष्या
(a) प्रेम
प्रश्न–8) ‘उर्वर’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) पराया
(b) ऊसर
(c) पतन
(d) घृणा
(b) ऊसर
प्रश्न–9) ‘उत्कृष्ट’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) संकरी
(b) कष्ट
(c) कृष्ण
(d) निकृष्ट
(d) निकृष्ट
प्रश्न–10) ‘स्तुति’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) याद
(b) प्रशंसा
(c) निंदा
(d) अपकार
(c) निंदा
प्रश्न–11) ‘क्रय’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) निर्यात
(b) बंधन
(c) अहित
(d) विक्रय
(d) विक्रय
प्रश्न–12) ‘शुद्ध’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) पवित्र
(b) विरुद्ध
(c) गलत
(d) अशुद्ध
(d) अशुद्ध
प्रश्न–13) ‘कनिष्ठ’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) वरिष्ठ
(b) सहायक
(c) अनुदान
(d) सहकर्मी
(a) वरिष्ठ
प्रश्न–14) ‘विस्तृत’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) अधम
(b) संक्षिप्त
(c) दीर्घ
(d) अवर
(b) संक्षिप्त
प्रश्न–15) ‘अज्ञ’ का विलोम शब्द क्या होगा-
(a) विज्ञ
(b) आस्था
(c) आज्ञा
(d) अनुज
(a) विज्ञ