नीचे कुछ लेखक / कवियों के नाम उनसे संबंधित रचनाओं के साथ बहुविकल्पी रूप में दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन करें-
प्रश्न-1) ‘मलबे का मालिक’ कहानी के कहानीकार कौन है–
(a) राजेंद्र यादव
(b) मोहन राकेश
(c) कमलेश्वर
(d) निर्मल वर्मा
(b) मोहन राकेश
प्रश्न–2) ‘मैं भंगी हूं’ आत्मकथा के लेखक है?
(a) सूरजपाल चौहान
(b) मोहनदास नैमिशराय
(c) भगवान दास
(d) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(c) भगवान दास
प्रश्न–3) पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिये ‘देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया?
(a) विचार का अनंत
(b) तीसरा रूख
(c) संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध
(d) अकथ कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका समय
(b) तीसरा रूख
प्रश्न–4) निम्न उपन्यासों में से कौन सा मृदुला गर्ग द्वारा रचित नहीं है?
(a) उसके हिस्से की धूप
(b) रुकोगी नहीं राधिका
(c) चित्त कोबरा
(d) मैं और मैं
(b) रुकोगी नहीं राधिका
प्रश्न–5) ‘दो चट्टाने’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि है?
(a) मुक्तिबोध
(b) नागार्जुन
(c) हरिवंश राय बच्चन
(d) केदारनाथ अग्रवाल
(c) हरिवंश राय बच्चन
प्रश्न–6) माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना पर ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ मिला है?
(a) वेणु लो गूंजे धरा
(b) हिमकिरीटिनी
(c) हिम तरंगिणी
(d) युग चरण
(c) हिम तरंगिणी
प्रश्न-7) ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ पंक्ति किस कवि की है?
(a) कबीरदास
(b) रैदास
(c) हरिदास निरंजनी
(d) दादूदयाल
(b) रैदास
प्रश्न–8) नंददास इनमें से किस ग्रंथ के लेखक हैं?
(a) भाव विलास
(b) ललित ललाम
(c) रस मंजरी
(d) छत्रसाल शतक
(c) रस मंजरी
प्रश्न–9) निम्नलिखित में से कौन सी रचना नरोत्तमदास की है?
(a) सुदामाचरित
(b) हनुमन्नाटक
(c) रुक्मिणी मंगल
(d) जानकी मंगल
(a) सुदामाचरित
प्रश्न–10) ‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक है–
(a) नागार्जुन
(b) भैरव प्रसाद गुप्त
(c) राही मासूस रजा
(d) अब्दुल बिस्मिल्लाह
(b) भैरव प्रसाद गुप्त
प्रश्न–11) ‘लोग भूल गये हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि है–
(a) गिरिजाकुमार माथुर
(b) रघुवीर सहाय
(c) कुंवर नारायण
(d) त्रिलोचन
(b) रघुवीर सहाय
प्रश्न–12) ‘चाबुक’ निबंध संग्रह के रचनाकार हैं–
(a) प्रेमचंद
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(d) महादेवी वर्मा
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
प्रश्न–13) राजेश जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(a) दो पंक्तियों के बीच
(b) नेपथ्य में हंसी
(c) मिट्टी का चेहरा
(d) एक दिन बोलेंगे पेड़
(a) दो पंक्तियों के बीच
प्रश्न–14) ‘भावविलास’ और ‘रसविलास’ कृति के लेखक कौन है?
(a) भूषण
(b) मतिराम
(c) पद्माकर
(d) देव
(d) देव
प्रश्न-15) सुमित्रानंदन पंत को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(a) स्वर्णधूलि
(b) लोकायतन
(c) युगवाणी
(d) चिदाम्बरा
(d) चिदाम्बरा