प्रश्‍न1) किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने एक महिला द्वारा सर्वाधिक समय तक अंतरिक्ष यान में अकेले रहने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) पैगी व्हिट्सन
(b) क्रि‍स्‍टीना कोच
(c) जेसिका मीर
(d) सुनीता विलियम्‍स

(b) क्रि‍स्‍टीना कोच

प्रश्‍न2निम्‍नलिखित में से कौन सी श्रेणी हिमालय के अनुदैर्ध्‍य विस्‍तार में इसकी तीन समानांतर श्रेणियों में से एक नहीं है?
(a) हिमांचल
(b) हिमशिखा
(c) हिमाद्री
(d) शिवालिक

(b) हिमशिखा

प्रश्‍न3वायुमंडलीय ओजोन का अधिकांश भाग वायुमंडल की किस परत में पाया जाता है?
(a) तापमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल
(d) मध्‍यमंडल

(c) समतापमंडल

प्रश्‍न4विश्‍व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 8 सितंबर
(b) 6 सितंबर
(c) 12 सितंबर
(d) 16 सितंबर

(d) 16 सितंबर

प्रश्‍न5भारत का वह सबसे ऊंचा जलप्रपात (झरनाकौन सा हैजिसकी ऊंचाई 1493 फीट है?
(a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक
(b) बरकाना जलप्रपात, कर्नाटक
(c) मीनमुट्टी जलप्रपात, केरल
(d) थालैयर जलप्रपात, तमिलनाडु

(a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक

प्रश्‍न6) द्वीप देश फिजी किस महासागर में अवस्थित है?
(a) हिंद महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर

(d) प्रशांत महासागर

प्रश्‍न7) लाखो साल पहलेभारतीय उपमहाद्वीप मुख्‍य भूमि से अलग हो गया था। इसे किस महासागर के नाम से जाना जाता है?
(a) एजीना
(b) प्रोमिथियस
(c) टाइफॉन
(d) टेथिज

(d) टेथिज

प्रश्‍न8भारतीय मूल की सुप्रसिद्ध सुनीता विलियम्‍स ने अंतरिक्ष में रिकार्ड …………. दिन बिताये थे।
(a) 150
(b) 175
(c) 195
(d) 200

(c) 195

प्रश्‍न9) पृथ्‍वी के दोनों ध्रुवों को छुने वाली काल्‍पनिक रेखाएं क्‍या कहलाती है?
(a) अक्षांश
(b) देशांतर
(c) समदाब रेखाएं
(d) समताप रेखाएं

(b) देशांतर

प्रश्‍न10निम्‍नलिखित में से कौन सी हवा बर्फ भक्षक के नाम से भी जानी जाती है?
(a) मिस्‍ट्रल
(b) चिनूक
(c) लू
(d) हरमट्टन

(b) चिनूक

प्रश्‍न11मैत्री एक्‍सप्रेस भारत तथा ………… के बीच चलने वाली एक अंतर्राष्‍ट्रीय रेलगाड़ी है।
(a) पाकिस्‍तान
(b) भूटान
(c) बांग्‍लादेश
(d) नेपाल

(c) बांग्‍लादेश

प्रश्‍न12निम्‍नलिखित में से किस वन को मानसून वन के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मोन्‍टेन वन
(b) उष्‍णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) उष्‍णकंटिबंधीय सदाबहार वन

(b) उष्‍णकटिबंधीय पर्णपाती वन

प्रश्‍न13) गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण कहां आयोजित किया जायेगा
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) रूस

(d) रूस

प्रश्‍न14अपसौरिका (Aphelion) की परिघटना के दौरान, पृथ्‍वी और सूर्य के बीच की अनुमानित दूरी कितनी होती है?
(a) 142 मिलियन किमी
(b) 152 मिलियन किमी
(c) 137 मिलियन किमी
(d) 147 मिलियन किमी

(b) 152 मिलियन किमी

प्रश्‍न15कौन सा ग्रह, सल्‍फ्यूरिक एसिड के घने सफेद और पीले बादलों से बना है?
(a) शुक्र ग्रह
(b) नेप्‍च्‍यून
(c) मंगल ग्रह
(d) अरूण

(a) शुक्र ग्रह

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top