प्रश्न–1) टेनिस में एक वर्ष में कितने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेले जाते है ?
(a) 3
(b) 6
(c) 5
(d) 4
(d) 4
प्रश्न–2) रोवर्स कप कब आरंभ हुआ था?
(a) 1931
(b) 1891
(c) 1952
(d) 1981
(b) 1891
प्रश्न–3) भामिदीप्ती साई प्रणीत किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) टेनिस
(d) हॉकी
(b) बैडमिंटन
प्रश्न–4) किस खिलाड़ी के सम्मान में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?
(a) मिल्खा सिंह
(b) बलबीर सिंह सीनियर
(c) लेस्ली वॉल्टर क्लॉडियस
(d) मेजर ध्यानचंद सिंह
(d) मेजर ध्यानचंद सिंह
प्रश्न–5) ‘महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप’ निम्न में से किस खेल से संबंधित है?|
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) पोलो
(d) फुटबॉल
(b) हॉकी
प्रश्न–6) भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन कौन से खेल से संबंधित है?
(a) जुडो
(b) बैडमिंटन
(c) कबड्डी
(d) रेसलिंग
(c) कबड्डी
प्रश्न–7) निम्नलिखित में से किस देश ने सबसे अधिक बार फीफा विश्व कप जीता है?
(a) ब्राजील
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) अर्जेंटिना
(a) ब्राजील
प्रश्न–8) भामिदीप्ती साई प्रणीत का संबंध किस खेल से है?
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) टेनिस
(d) हॉकी
(b) बैडमिंटन
प्रश्न–9) जूनियर विंबलडन के बॉयज सिंगल्स खिताब जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी कौन थे?
(a) रामनाथन कृष्णन
(b) विजय अमृतराज
(c) महेश भूपति
(d) सुमित नागल
(a) रामनाथन कृष्णन
प्रश्न–10) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की गई थी?
(a) 2002-03
(b) 1985-86
(c) 1993-94
(d) 1991-92
(c) 1993-94
प्रश्न–11) राजिंदर गोयल किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) जिमनास्टिक
(c) टेबल टेनिस
(d) तैराकी
(a) क्रिकेट
प्रश्न–12) निम्नलिखित में से किस खेल के साथ निखत जरीन का संबंध है?
(a) बैडमिंटन
(b) कुश्ती
(c) बॉक्सिंग
(d) हॉकी
(b) कुश्ती
प्रश्न–13) प्रथम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का विजेता कौन था?
(a) कोलकाता नाइट राइडर्स
(b) चेन्नई सुपरकिंग्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) राज्स्थान रॉयल्स
(d) राज्स्थान रॉयल्स
प्रश्न–14) वर्ष 2010 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रोवर कौन है?
(a) सवर्ण सिंह
(b) बजरंग लाल ठाकर
(c) दत्तू बबन भोकानल
(d) दुष्यंत चौहान
(b) बजरंग लाल ठाकर
प्रश्न–15) दत्तू भोकानल किस खेल से संबंधित है?
(a) तीरंदाजी
(b) कबड्डी
(c) नौकायन
(d) घुड़सवारी
(c) नौकायन