प्रश्न–1) भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है ?
(a) नीति आयोग
(b) सांख्यिकि और कार्यक्रम मंत्रालय
(c) भारतीय वित्त आयोग
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न–2) भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
(a) 1951-56
(b) 1961-66
(c) 1956-61
(d) 1969-74
(c) 1956-61
प्रश्न–3) जी० एस० टी० किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
(a) 106
(b) 101
(c) 107
(d) 102
(b) 101
प्रश्न–4) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1991
(b) 1975
(c) 1982
(d) 1987
(c) 1982
प्रश्न–5) कलकत्ता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने की थी?
(a) जे० एम० सेनगुप्ता
(b) आर० एन० मुकर्जी
(c) शुभेंदु शेखर बोस
(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस
(d) प्रशांत चंद्र महालनोबिस
प्रश्न–6) इनमें से कौन सा उद्योग भारत के ‘आठ प्रमुख उद्योग’ में सम्मिलित नहीं है?
(a) कॉटन
(b) उर्वरक
(c) स्टील
(d) प्राकृतिक गैस
(a) कॉटन
प्रश्न–7) कौन सी पंचवर्षीय योजना के तहत राउरकेला, भिलाई और दुर्गपुर के स्टील प्लांट स्थापित किये गये थे?
(a) दूसरी
(b) सातवीं
(c) तीसरी
(d) चौथी
(a) दूसरी
प्रश्न–8) गिनी गुणांक का प्रयोग किसके लिये किया जाता है?
(a) आय समानता को मापने के लिये
(b) आय असमानता को मापने के लिये
(c) आय वितरण को मापने के लिये
(d) लाभ हानि को मापने के लिये
(b) आय असमानता को मापने के लिये
प्रश्न–9) हरित क्रांति भारत की किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आरंभ की गई थी?
(a) सातवीं
(b) पांचवी
(c) दूसरी
(d) तीसरी
(c) दूसरी
प्रश्न–10) भारत के जी.डी.पी. में अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक है?
(a) विनिर्माण
(b) औद्योगिक
(c) कृषि
(d) सेवा
(d) सेवा
प्रश्न–11) ……………….. का अर्थ वह धन है जो पहले ही व्यय किया जा चुका है और जिसे पुन: प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
(a) विकल्प लागत
(b) प्रतिस्थापन लागत
(c) अध्यारोपित लागत
(d) निमग्न लागत
(d) निमग्न लागत
प्रश्न–12) सामान्य वस्तुओं के संदर्भ में आय और मांग के बीच किस तरह का संबंध होता है?
(a) कभी प्रत्यक्ष और कभी व्युत्क्रम संबंध होता है।
(b) प्रत्यक्ष संबंध होता है।
(c) मांग पर आय का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(d) व्युत्क्रम संबंध होता है।
(b) प्रत्यक्ष संबंध होता है।
प्रश्न–13) किस अर्थशास्त्री ने 1817 में तुलनात्मक लाभ और विशेषज्ञता के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सिद्धांत विकसित किया?
(a) डेविड रिकार्डो ने
(b) मिल्टन फ्रिडमैन ने
(c) पॉल क्रुगमैन ने
(d) गैरी बेकर ने
(a) डेविड रिकार्डो ने
प्रश्न–14) भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था किस पद्धति पर आधारित है?
(a) पूंजीवदी व्यवस्था
(b) पारंपरिक व्यवस्था
(c) अधिकार व्यवस्था
(d) समाजवादी व्यवस्था
(d) समाजवादी व्यवस्था
प्रश्न–15) दूसरी श्रेणी में कितनी मिनीरत्न कंपनियां है?
(a) 17
(b) 15
(c) 13
(d) 16
(b) 15