प्रश्न–1) निम्नलिखित में से कौन हृदय से गुर्दों तक रक्त पहुंचाती है ?
(a) कोरोनरी धमनी
(b) वेना कावा
(c) वृक्क धमनी
(d) वृक्क शिरा
(c) वृक्क धमनी
प्रश्न–2) किस संघ में जीवों के संयुक्त (खंडो में जुड़े) पैर होते है ?
(a) संधिपाद
(b) शूलचर्मी
(c) मोलस्का
(d) सूत्रकृमि
(a) संधिपाद
प्रश्न–3) विल्हेम कॉनरैड रॉटजन ने किस की खोज की थी ?
(a) उष्मागतिकी
(b) एक्स रे
(c) विद्युत आवेश का संरक्षण
(d) विद्युत बल्ब
(b) एक्स रे
प्रश्न–4) निम्नलिखित में से कौन सा एककोशिकीय नहीं है?
(a) स्पाइरोगाइरा
(b) प्लाज्मोडियम
(c) पैरामिशियम
(d) अमीबा
(a) स्पाइरोगाइरा
प्रश्न–5) निम्नलिखित में से कौन सी एक अदिश राशि नहीं है?
(a) तापमान
(b) आयतन
(c) बलाघूर्ण
(d) समय
(c) बलाघूर्ण
प्रश्न–6) निम्नलिखित में से किस विषाणु से इंफ्लुएंजा रोग होता है?
(a) पोलियोवायरस
(b) रूबेला वायरस
(c) वेरिसेला वायरस
(d) मिक्सोवायरस
(d) मिक्सोवायरस
प्रश्न–7) निम्नलिखित में से किस धातु के शुद्धतम रूप का गलंनाक सर्वाधिक है?
(a) सोना
(b) टंगस्टन
(c) तांबा
(d) प्लेटिनम
(b) टंगस्टन
प्रश्न–8) फूल्स गोल्ड या मुर्खों का सोना किसे कहते है?
(a) फ्लोराइट
(b) पायराइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) क्वार्ट्ज
(b) पायराइट
प्रश्न–9) निम्नलिखित में से कौन सा दफन धूप के रूप में जाना जाता है?
(a) पेट्रोलियम
(b) सोना
(c) हीरा
(d) कोयला
(d) कोयला
प्रश्न–10) इनमें से कौन सा टिन (Tin) का प्रतीक है?
(a) Ti
(b) Sn
(c) Si
(d) Ta
(b) Sn
प्रश्न–11) कोरंडम निम्न में से किसका अयस्क है?
(a) एलुमिनियम
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) लोहा
(a) एलुमिनियम
प्रश्न–12) मानव शरीर में थायराइड ग्रंथि के पीछे कितनी पैराथायराइड ग्रंथियां होती है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) तीन
(a) चार
प्रश्न–13) इनमें से मानव शरिर के पाचन तंत्र के कौन से भाग में पाचन क्रिया पूर्ण होती है?
(a) छोटी आंत
(b) बड़ी आंत
(c) मुंह
(d) पेट
(a) छोटी आंत
प्रश्न–14) न्यूट्रॉन की खोज का श्रेय निम्नलिखित में से किसे दिया जाता है?
(a) रदरफोर्ड
(b) जेम्स चैडविक
(c) जेजे थॉमसन
(d) जेम्स जी जूल
(b) जेम्स चैडविक
प्रश्न–15) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सिलिकॉन
(a) हाइड्रोजन