प्रश्‍न1) सरोजिनी नायडू किस वर्ष भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की अध्‍यक्ष रही थी?
(a) 1925
(b) 1935
(c) 1945
(d) 1915
(a) 1925
प्रश्‍न2) महात्‍मा गांधी ने ‘दीन बंधू’ की उपाधि किसे दी थी ?
(a) अब्‍दूल गफ्फार खान
(b) सी० एफ० एण्‍ड्र्यूज
(c) राजेन्‍द्र प्रसाद
(d) रविन्‍द्र नाथ टैगोर
(b) सी० एफ० एण्‍ड्र्यूज
प्रश्‍न3) शुजाउ दौला और शाह आलम ने रॉबर्ट क्‍लाइव के साथ इलाहाबाद की संधि पर कब हस्‍ताक्षर किया था ?
(a) 1767
(b) 1764
(c) 1765
(d) 1766
(c) 1765
प्रश्‍न4) वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(a) सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा
(b) सैयद अली ईमान
(c) पी० एस० शिवस्‍वामी अयर
(d) तेज बहादूर सप्रू
(a) सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा
प्रश्‍न5) 1756 में अलीवर्दी खां की मृत्‍यु के बाद बंगाल का नवाब कौन बना था?
(a) सुजान खां
(b) मुर्शीद कुली खां
(c) सिराजुदौला
(d) मिर जाफर
(c) सिराजुदौला
प्रश्‍न6) एडविन लुटियंज और हर्बर्ट बेकर नामक दो वास्‍तुविदो को निम्‍न‍ में से किस शहर को डिजाइन करने का श्रेय जाता है?
(a) नई दिल्‍ली
(b) चंडि़गढ़
(c) इलाहाबाद
(d) रायपुर
(a) नई दिल्‍ली
प्रश्‍न7) मराठा साम्राज्‍य और इस्‍ट इंडिया कम्‍पनी के बीच ‘सालबाई की संधि’ कब हुयी थी?
(a) 1782
(b) 1769
(c) 1771
(d) 1758
(a) 1782
प्रश्‍न8) 19वी शताब्‍दी में सत्‍य शोधक समाज की स्‍थापना किसने की थी?
(a) स्‍वामी विवेकानंद
(b) बी० आर० अम्‍बेडकर
(c) ज्‍योतिबा फुले
(d) ईश्‍वर चन्‍द्र विद्यासागर
(c) ज्‍योतिबा फुले
प्रश्‍न9) वह भारतीय चित्रकार कौन था जिसे भारत के ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा कैसर ए हिंद स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया गया था?
(a) नंदलाल बोस
(b) जामिनी रॉय
(c) अबनींद्रनाथ टैगोर
(d) राजा रवि वर्मा
(d) राजा रवि वर्मा
प्रश्‍न10) ……………. के वास्‍तुकार ने नई दिल्‍ली के लोटस टेम्‍पल को डिजाइन किया था।
(a) जर्मनी
(b) संयुक्‍त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) जापान
(c) ईरान
प्रश्‍न11) इनमें से किस गवर्नर जनरल ने कोड व्‍यवस्‍था प्रारम्‍भ की जिसे राजस्‍व प्रशासन को न्‍यायिक प्रशासन से अलग करने के लिये दिया जाता था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) वॉरेन हेस्टिंग्‍स
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
प्रश्‍न12) सुभाष चन्‍द्र बोस का जन्‍म स्‍थल कहां है?
(a)पटना
(b) कोलकाता
(c) कटक
(d) हजारीबाग
(c) कटक
प्रश्‍न13)  किस गवर्नन जरनल को सर्वोपरिता शुरू की नीति शुरू करने का श्रेय दिया गया?
(a) लार्ड रिचर्डसन
(b) लार्ड हेस्टिंग्‍स
(c) लार्ड क्‍लाइव
(d) लार्ड विलियमसन
(b) लार्ड हेस्टिंग्‍स
प्रश्‍न14) 1829 मेंभारत के किस गवर्नर जनरल ने सती प्रथा को अपराध घोषित करते हुवे इसे समाप्‍त कर दिया?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लार्ड वेलेजली
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
प्रश्‍न15) इनमें से कौन सा ब्रिटिश वायसराय 1884 में लागू किए गये इलबर्ट बिल से जुड़ा था?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(d) लॉर्ड नैपियर
(a) लॉर्ड रिपन

Join SSC CGL Facebook Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free Mock Tests Are Available Here

Scroll to Top
Scroll to Top